लोन दिलाने के नाम पर फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 5, 2024

लोन दिलाने के नाम पर फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार*

उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया फर्जी एजेंट बनकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ-8126216516


लोन दिलाने के नाम पर फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार*

*लोन दिलाने के नाम पर फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार*


वर्ष 2022 में डामटा पुरोला निवासी व्यक्ति *दिनेश प्रसाद डोभाल द्वारा प्रेम झा सहित 03 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध ऑल इण्डिया पेट्रोलियम बजाज फाईनेंस कम्पनी एवं मुद्रा लोन कम्पनी के ऐजेन्ट बनकर लोन देने के नाम भिन्न-भिन्न तिथियों में अलग-अलग खातों  पर 14 लाख 44 रु0 की धोखाधडी करने के सम्बन्ध में थाना पुरोला पर लिखित तहरीर दी गयी,* तहरीर के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा 420/406 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया, मामले की जानकारी *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा *क्षेत्राधिकारी बडकोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला* को घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये।
*क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष पुरोला* की देख-रेख में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *उ0नि0 श्री वृजपाल सिंह चौकी प्रभारी डामटा* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम* घटित की गयी। पुलिस टीम द्वारा एसओजी से टैक्नीकल सहयोग लेते हुये सुरागरसी-पतारसी कर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण बार-बार गिरफ्तारी से बचने हेतु स्थान बदलते रहे।
*एस0पी0 उत्तरकाशी सर् द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान लम्बित प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही एवं वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  पुनः टीम गठित कर ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सम्भावित क्षेत्रों में दबिश देने के निर्देश दिये गये।*
पुलिस टीम द्वारा पुनः अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश देते हुये प्रकरण से सम्बन्धित एक *अभियुक्त रविकुमार पुत्र राम मिस्त्री निवासी मीरविगह थाना बारिसलीगंज जनपद नवादा, बिहार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से बारिसलीगंज,नवादा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को आज 05.01.2024 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*
पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अपने ही गांव के गोपाल के साथ मिलकर लोगों से पैसो की ठगी करता है, हम दोनों के द्वारा दिनेश कुमार के साथ भी प्रेम झा व अन्य काल्पनिक नाम का  ऐजेन्ट बनकर ठगी की गयी थी।
*ये लोगो बजाज फाईनेंस कम्पनी के फर्जी ऐजेन्ट बनकर कॉल कर लोगों को लोन देने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते थे, उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुम्बई, पश्चिम बंगाल,उत्तरकाशी सहित अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत हैं।* अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 467/468/471/120 (बी) भादवि के बढोतरी की गयी है,व अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
 
*गिरफ्तार अभियुक्त-* रविकुमार पुत्र राम मिस्त्री निवासी मीरविगह थाना बारिसलीगंज जनपद नवादा, बिहार।

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 वृजपाल सिंह-चौकी प्रभारी डामटा
2- कानि0 पूरन तोमर
3- एसओजी टीम


*लोन दिलाने के नाम पर फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार**

*स्लग* - *लोन दिलाने के नाम पर फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार*

 *स्थान* -उत्तरकाशी

 *रिर्पोटर* - महेश बहुगुणा

 *एंकर* - वर्ष 2022 में डामटा पुरोला निवासी व्यक्ति दिनेश प्रसाद डोभाल द्वारा प्रेम झा सहित 03 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध ऑल इण्डिया पेट्रोलियम बजाज फाईनेंस कम्पनी एवं मुद्रा लोन कम्पनी के ऐजेन्ट बनकर लोन देने के नाम भिन्न-भिन्न तिथियों में अलग-अलग खातों  पर 14 लाख 44 रु0 की धोखाधडी करने के सम्बन्ध में थाना पुरोला पर लिखित तहरीर दी गयी,तहरीर के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा 420/406 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया, मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी बडकोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला* को घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश देते हुये प्रकरण से सम्बन्धित एक अभियुक्त रविकुमार पुत्र राम मिस्त्री निवासी मीरविगह थाना बारिसलीगंज जनपद नवादा, बिहार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से बारिसलीगंज,नवादा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को आज 05.01.2024 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*

पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अपने ही गांव के गोपाल के साथ मिलकर लोगों से पैसो की ठगी करता है, हम दोनों के द्वारा दिनेश कुमार के साथ भी प्रेम झा व अन्य काल्पनिक नाम का  ऐजेन्ट बनकर ठगी की गयी थी।
ये लोगो बजाज फाईनेंस कम्पनी के फर्जी ऐजेन्ट बनकर कॉल कर लोगों को लोन देने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते थे, उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुम्बई, पश्चिम बंगाल,उत्तरकाशी सहित अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी के अभियोग पंजीकृत हैं।* अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 467/468/471/120 (बी) भादवि के बढोतरी की गयी है,व अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।



*AHTU की टीम ने डांग गांव में लगायी जनजागरुकता चौपाल*

*ग्रामीणों को मानव तस्करी, साइबर, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक*


आमजन में सामाजिक कुरीतियों एवं अपराधों के प्रति जागरुकता बढाये जाने हेतु *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में लगातार गांव-गांव जाकर जनजागरुकता चौपाल लगायी जा रही हैं, ताकि हर एक नागरिक को नशा, साइबर, महिला सम्बन्धी अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया जा सके। इसी क्रम में आज दिनांक 05.01.2024 को *श्री प्रशांत कुमार सी0ओ0 ऑपरेशन/नोडल अधिकारी AHTU* के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की *एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट की टीम द्वारा ग्राम सभा डांग में जनजागरुकता चौपाल लगायी गयी।* टीम द्वारा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को *मानव तस्करी, महिला सम्बन्धी अपराध, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रचलन आदि* के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि गांव में निवासरत् *बाहरी व्यक्तियों एवं फड़-फेरी करने वालों के अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करवाया जाना अति आवश्यक है,* यदि कोई भी आपके गांव में फड़-फेरी करता है तो उसका पुलिस सत्यापन और उसका आईडी कार्ड की सत्यता को जरुर चैक करें। इसके साथ ही सभी को *यातायात नियम, आपातकालीन नम्बर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर व अन्य फीचरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।*




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here