*गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के विभिन्न कार्य कर्मों में उपस्थित एवं भागीदारी पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट*
उत्तरकाशी।।
गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आज वरुणाघाटी के साल्ड गांव में क्षेत्र के अराध्य भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रांगण मे आयोजित "श्रीमद भागवत कथा" के पूर्णाहुति दिवस पर सम्मिलित हुए। यहाँ आयोजित भागवत कथा मुख्य रूप से पांच गाँवों साल्ड, गमदिड़गांव/लटुड़गांव, ज्ञाणजा, खरवां (चांदपुर) व बसूंगा के द्वारा आयोजित की जा रही है।
श्रीमद भागवत कथा का वाचन उत्तरकाशी क्षेत्र से ही प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत गोपाल मणी जी महाराज के सुपुत्र सीताशरण जी द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने दिव्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए इन पांचों गांव के जन-प्रतिनिधियों सहित वरुणाघाटी के समस्त क्षेत्रवासियों के अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा व चमत्कार का ही परिणाम है जो देश के प्रसिद्ध चारधाम जगन्नाथ पुरी उड़ीसा के बाद हमारे वरुणाघाटी के मध्य साल्ड मे स्थित भगवान जगन्नाथ की चर्चा देश दुनिया मे हो रही है। आने वाले समय मे इसके सुखद परिणामों से निश्चित तौर पर हमारे इस क्षेत्र मे भी धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा ऐसी भगवान जगन्नाथ से मेरी कामना है।
उन्होंने भगवान जगन्नाथ से विश्व कल्याण तथा सबकी सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की।
जय जगन्नाथ 🙏🙏
जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के नजदीकी मनेरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर मैदान में आज "माँ दुर्गा क्लब" द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग MDC Session-1 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने राष्ट्रगान के साथ रिबन काटकर किया टूर्नामेंट का उद्घाटन । इससे पूर्व स्थानीय युवाओं व आयोजक समिति ने बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व विधायक सजवाण जी ने युवाओं को सम्बोधित कर कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है खासकर युवा अवस्था मे खेल ही वो जरिया है जो हमारी शारीरिक दक्षता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं का आह्वान कर ये अपील भी की कि आज अधिकांश युवा हताशा व निराशा के साये मे आकर नशे की चपेट मे आ रहे है, जो हमारे इन युवाओं को मानसिक रूप से कमजोर कर रहा है, साथ ही आज के डिजिटल दौर मे मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। खेल ही वो जरिया है जो हमे इन सब चीजों से दूर मनोरंजन का एक अलग साधन उपलब्ध कराता है, जो हमारी शारीरिक दक्षता के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों एवं यहां प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों की हौसलाफजाई कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें प्रतिभाग कर रही है, उद्घाटन मैच माँ दुर्गा क्लब मनेरी एवं नाल्ड के बीच खेला गया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्म सिंह नेगी, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, धर्मेंद्र रावत, अनिल राणा, समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सचिव विकास भारती, कमलेश कुमार, अनुज रावत के साथ उद्घाटन मैच खेल रही दोनों टीमों के खिलाड़ी व अन्य दर्शक मौजूद रहे।
इस समय उत्तरकाशी के विभिन्न गाँवों मे भगवान राम की दिव्य लीला का आयोजन किया जा रहा है, पहाड़ी क्षेत्रों मे रामलीला मंचन का अपना अलग ही अंदाज है जिसमे लोग बढ़चढ़ कर भाग लेकर रामकाज मे अपना सहयोग बढ़ाते है।
इसी परिपेक्ष्य मे आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी नाल्डकठूड़ क्षेत्र के सारी गांव में ग्रामीणों एवं श्री रामलीला समिति के स्नेह निमंत्रण पर श्री रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। रामलीला में दीप प्रज्वलित कर उन्होंने आज की लीला का शुभारंभ किया, ग्रामीणों एवं आगंतुक अतिथियों के साथ "भरत मिलाप" दृश्य का अवलोकन कर पूर्व विधायक सजवाण जी ने सारी गांव के ग्रामीणों को रामचरितमानस में दर्शित श्री रामलीला के सुंदर आयोजन की बधाई दी। यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान राम की महिमा का अवलोकन कर लोगों से पुरुषोत्तम भगवान राम की जीवनी से बहुत कुछ सीखने और उसे अपने जीवन मे उतारने की बात कही। रामलीला के उपरांत उन्होंने लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी व ग्रामीणों का हालचाल जानकर सुन्दर रामलीला आयोजन की शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्म सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकेंद्र थनवान, जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह राणा, धर्मेंद्र राणा, जब्बर सिंह सजवाण, सुदेश रावत, मनमोहन राणा, दिनेश रावत, अनिल राणा सहित ग्राम प्रधान रामचंद्र थनवाण, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली , सचिव प्रताप सिंह पंवार, राजन राणा, कुलदीप राणा व ग्रामीण उपस्थित रहे।
धनारी क्षेत्र के ढु्ंगालगांव बगसारी मे दिनांक 17 दिसम्बर 2023 से 25 दिसंबर तक नौ दिवसीय पांडव लीला का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। लीला के सातवें दिन 23 दिसंबर को गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ग्रामवासियों के निमंत्रण पर यहाँ सम्मिलित रहे। इस दौरान उन्होंने यहाँ अपने पुराने साथी व पूर्व विधायक रहे स्व0 गोपाल रावत को उनके पैतृक गांव मे उनकी स्मृति को याद कर उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के स्नेह निमंत्रण पर माँ नागणी देवी के सानिध्य मे अपने पुराने साथी और बाल सखा स्व0 पूर्व विधायक गोपाल रावत जी के पैतृक गांव में आयोजित पांडव लीला मे सम्मिलित होने का परम शोभाग्य प्राप्त हुआ। आज यहाँ की माटी मे पहुंचकर अपने पुराने मित्र की भी भरसक ही याद आ गयी। भगवान उनकी दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे रखें इन्ही कामनाओं के साथ यहाँ ग्रामीणों के द्वारा किये स्वागत सम्मान के लिए हार्दिक आभार व धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि लोक परंपरा और पौराणिक संस्कृति की धरोहर पांडव लीलायें हमारे पहाड़ी क्षेत्रों की पहचान है। कालांतर से हिमालयी क्षेत्रों के अधिष्ठात्री देव पांडव ही हुए है, कहा जाता है कि सृष्टि की रचना से अब तक पांडव ही ऐसे इंसान रहे जो हमारी इसी देवभूमि से जीवित
ही स्वर्ग गये। इस समय पूरे उत्तराखंड सहित उत्तरकाशी के हरेक गांव मे सुख, समृद्धि के लिये पांडव लीलाओं का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ढुंगालगांव धनारी मे पांडव लीला का नौ दिवसीय भव्य आयोजन इनकी अगाध श्रद्धा व समस्त ग्रामवासियों के बेहतर समन्वय का प्रेरणा दायक प्रयास है।
इस दौरान उन्होंने माँ नागणी देवी व पांडव देवताओं से ढुंगालगांव धनारी सहित समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौहान, दशरथ पंवार, पत्रकार मुकेश चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment