*देश के 500 जिलों के बीच उत्तरकाशी को ओडोओपी नेशनल अवार्ड में मिला द्वितीय पुरस्कार** - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 3, 2024

*देश के 500 जिलों के बीच उत्तरकाशी को ओडोओपी नेशनल अवार्ड में मिला द्वितीय पुरस्कार**

देश के 500 जिलों के बीच उत्तरकाशी को ओडोओपी नेशनल अवार्ड में  मिला द्वितीय पुरस्कारदेखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ


*देश के 500 जिलों के बीच उत्तरकाशी को ओडोओपी नेशनल अवार्ड में  मिला द्वितीय पुरस्कार*

*स्लग* - *देश के 500 जिलों के बीच उत्तरकाशी को ओडोओपी नेशनल अवार्ड में  मिला द्वितीय पुरस्कार*
 
स्थान  -उत्तरकाशी
 
रिर्पोटर  -महेश बहुगुणा


 *ANCHOR* - उत्तरकाशी। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) अवार्ड में उत्तरकाशी जिले को दूसरा पुरस्कार मिला है। देशभर के लगभग पांच सौ जिलों के बीच उत्तरकाशी को कृषि की श्रेणी में यह सम्मान मिला है। जबकि राज्य अवार्ड में भी उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हासिल इस उपलब्धि से राज्य एवं जिले में खेती-किसानी को लाभदायक व्यवसाय में बदलने की सरकार की मुहिम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान मिलने से राज्य में आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें आजीविका के नए अवसर प्रदान कराने के सरकार के अभिनव और प्रतिबद्ध प्रयाद फलीभूत हो रहे हैं ।  कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के लाल धान को जीआई टैग और अब राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।

नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आत्म निर्भर भारत उत्सव का आयोजन हुआ। उत्सव का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने किया। इस दौरान देशभर के जिलों के बीच कृषि की श्रेणी में उत्तरकाशी जिले ने लाल धान की खेती को लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने हाथों जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने जिलों की श्रेणी में प्रथम रनर अप का नेशनल ओडीओपी पुरस्कार ग्रहण किया।






खबर उत्तरकाशी से, 3 जनवरी 2024

नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) अवार्ड में देशभर के जिलों के बीच  कृषि की श्रेणी में उत्तरकाशी जिले ने दूसरा स्थान हासिल किया है। ओडीओपी अवार्ड में राज्यों के बीच उत्तराखंड राज्य को भी  दूसरा स्थान मिला है। जिलों की श्रेणी में उत्तरकाशी जिले को नेशनल ओडीओपी अवार्ड प्रदान करते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा जिले में लाल धान की खेती के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को सराहा गया है। प्रगति मैदान नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित आत्म निर्भर भारत उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर के हाथों जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने जिलों की श्रेणी में प्रथम रनर अप का नेशनल ओडीओपी पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर जिले के मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी तिवारी के साथ ही महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र उत्तरकाशी शैली डबराल भी उपस्थित रही।

विशिष्ट गुणों वाले लाल धान के उत्पादन में उत्तरकाशी जिले का महत्वपूर्ण स्थान है। जिले के पुरोला क्षेत्र सहित रवांई घाटी में परंपरागत रूप से बड़े पैमाने पर लाल धान की खेती होती है। जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के द्वारा जिले में लाल धान की पारंपरिक खेती का संरक्षण व संवर्द्धन के लिए बहुआयामी प्रयास करने के साथ ही गंगा घाटी के इलाकों में भी इसकी पैदावार करने के लिए किसानों को  प्रोत्साहित कर पिछले वर्ष से लाल धान की खेती शुरू करवाई गई। इस मुहिम में अधिकारी खुद खेतों में उतरे। किसानों को लाल धान के बीज, खाद व अन्य तकनीकी जानकारी देने के साथ ही कृषि विभाग की टीम निरंतर लाल धान की खेती को बढावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को जमीन पर उतारने  में जुटी रही। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने भी किसानों के साथ खेतों में उतर कर धान की रोपाई की थी। इससे उत्साहित किसानों ने बड़े पैमाने पर लाल धान की खेती को अपनाया। वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत उत्तरकाशी जिले सेे लाल धान को पूर्व नामित किया गया था।  जिला प्रशासन, कृषि विभाग एवं उद्योग विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु के लिए गत अगस्त माह में भारत सरकार से आवेदन किया था। जिसके बाद भारत सरकार के दल ने बीते अक्टूबर व नवंबर माह में जिले का दौरा कर जिले के दावे की पड़ताल की और तय मानकों पर जिले के दावे को उपयुक्त पाया।
नतीजतन नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) अवार्ड में लाल धान और उत्तरकाशी जिला देश भर से दावेदार लगभग  500 जिलों के बीच सराहना और सम्मान का पात्र बना। इस उपलब्धि पर जिले में हर्ष की लहर है।



*उत्तराखंड व उत्तरकाशी ओडोओपी नेशनल अवार्ड  में मिला द्वितीय पुरस्कार*

*देश के 500 जिलों के बीच उत्तरकाशी ने खेती  के लिए बेहतर प्रयासों हेतु जीता ईनाम*


उत्तरकाशी। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) अवार्ड में उत्तरकाशी जिले को दूसरा पुरस्कार मिला है। देशभर के लगभग पांच सौ जिलों के बीच उत्तरकाशी को कृषि की श्रेणी में यह सम्मान मिला है। जबकि राज्य अवार्ड में भी उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हासिल इस उपलब्धि से राज्य एवं जिले में खेती-किसानी को लाभदायक व्यवसाय में बदलने की सरकार की मुहिम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान मिलने से राज्य में आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें आजीविका के नए अवसर प्रदान कराने के सरकार के अभिनव और प्रतिबद्ध प्रयाद फलीभूत हो रहे हैं ।  कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के लाल धान को जीआई टैग और अब राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।

नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आत्म निर्भर भारत उत्सव का आयोजन हुआ। उत्सव का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने किया। इस दौरान देशभर के जिलों के बीच कृषि की श्रेणी में उत्तरकाशी जिले ने लाल धान की खेती को लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने हाथों जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने जिलों की श्रेणी में प्रथम रनर अप का नेशनल ओडीओपी पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर जिले के मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी तिवारी के साथ ही महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र उत्तरकाशी शैली डबराल भी उपस्थित रही।जबकि ओडीओपी अवार्ड में राज्यों के बीच उत्तराखंड राज्य को भी दूसरा स्थान मिला है। जिलों की श्रेणी में उत्तरकाशी जिले को नेशनल ओडीओपी अवार्ड प्रदान करते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य व जिले में कृषि के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को सराहा गया है। इधर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय स्तर पर मिले सम्मान की सराहना की। कहा कि टीम वर्क से आगे भी इस तरह के नए उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं। मुख्यमंत्री ने राज्य और जिले की टीम को बधाई दी।


*मुख्यमंत्री ने पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू की*
*डीएम खुद लाल धान की रोपाई को उतरे*

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में विशिष्ट गुणों वाले लाल धान का उत्पादन होता है। जिले के पुरोला क्षेत्र सहित रवांई घाटी में परंपरागत रूप से बड़े पैमाने पर लाल धान की खेती होती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारम्परिक खेती के क्षेत्र में विद्यमान सम्भावनाओं को देखते हुए लाल धान और अन्य पारम्पारिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को इस दिशा में प्रतिबद्ध प्रयास करने की अपेक्षा की थी। मुख्यमंत्री श्री धामी के विजन और मिशन पर अमल करते हुए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के द्वारा जिले में लाल धान की पारंपरिक खेती का संरक्षण व संवर्द्धन के लिए बहुआयामी प्रयास करने के साथ ही गंगा घाटी के इलाकों में भी इसकी पैदावार करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर पिछले वर्ष से लाल धान की खेती शुरू करवाई गई। इस मुहिम में स्वयं डीएम अभिषेक रुहेला और अन्य अधिकारी खुद खेतों में उतर कर रोपाई की थी।


*किसानों को दी मदद और महत्वपूर्ण जानकारी*

जिला प्रशासन ने किसानों को लाल धान के बीज, खाद व अन्य तकनीकी जानकारी देने के साथ ही कृषि विभाग की टीम निरंतर लाल धान की खेती को बढावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को जमीन पर उतारने में जुटी रही।जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने किसानों को तकनीकी जानकारी और अन्य मदद उपलब्ध कराई। उत्साहित किसानों ने बड़े पैमाने पर लाल धान की खेती को अपनाया।


*ऐसा हुआ ओडोओपी पुरस्कार हेतु चयन*

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत उत्तरकाशी जिले सेे लाल धान को पूर्व नामित किया गया था। जिला प्रशासन, कृषि विभाग एवं उद्योग विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु के लिए गत अगस्त माह में भारत सरकार से आवेदन किया था। जिसके बाद भारत सरकार के दल ने बीते अक्टूबर व नवंबर माह में जिले का दौरा कर जिले के दावे की पड़ताल की और तय मानकों पर जिले के दावे को उपयुक्त पाया।

नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) अवार्ड में लाल धान और उत्तरकाशी जिला देश भर से दावेदार लगभग 500 जिलों के बीच सराहना और सम्मान का पात्र बना। इस उपलब्धि पर जिले में हर्ष की लहर है।

---------------------



*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516**राष्ट्रीय सेवा योजना प्रशिक्षण (N.S.S) कार्यक्रम दिनांक 03.01.2024:--* आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी देवेंद्र सिंह पटवाल के निर्देशन मे तथा प्रधानाचार्य, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के पत्र के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के *50* छात्र-छात्राओ को *राजकीय इण्टर कालेज गंगोरी* मे मस्तान भण्डारी, मास्टर ट्रेनर(DDMA) के नेतृत्व मे एवं क्यू.आर.टी. के सहयोग से *दिनांक 03/01/2024* को एक दिवसीय आपदा सम्बन्धी/ खोज- बचाव उपकरणो की जानकारी /जन जागरूकता तथा मॉक अभ्यास का प्रशिक्षण प्रयोगात्मक रूप से दिया गया। छात्र-छात्राओं को सेटेलाइट फोन संचालन विधि,अग्निशमन उपकरण तथा प्राथमिक उपचार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी अतोल सिह महर एवं सुनील सेमवाल भी उपस्थित रहते हुए अवगत करवाया कि उक्त एन.एस.एस  कैम्प सात दिवसीय दिनांक 29.12.2023 से 04.01.2024 तक संचालित रहेगा । *With Regards sir:- DDMA, UTTARKASHI*








*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

*बड़कोट पुलिस  ने गडोली  में लगाया जनजागरुकता शिविर*
*आमजन को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक*

*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही *मुहिम उदयन* के क्रम में आज दिनांक 02.01.2024 को *प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस द्वारा गडोली बनाल* में जागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को *नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।* शिविर में  पुलिस द्वारा ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने की सलाह दी गयी, युवाओं को  बताया गया कि नशे का जहर वर्तमान परिदृश्य में दिनोंदिन पैर पसार रहा है, आए दिन युवा इस जाल में फंसकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं, हमें ऐसे गलत सामाज से बहुत दूर रहना है, अपने परिवेश को भी इस तरफ जागरुक करना है। *इस दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियम, आपातकालीन नम्बर 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि की जानकारी देते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की अनिवार्यता के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया।*


*
*सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरकाशी यातायात पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान*

*नो पार्किंग ज़ोन में खडे वाहनों को किया सीज*

उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र में *जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था* बनाये रखने को लेकर *श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन एवं *श्री प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात* के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.01.2024 को *निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व में *यातायात पुलिस टीम* द्वारा *उत्तरकाशी बाजार एवं ज्ञानसू क्षेत्र मे नो पार्किंग जोन एवं सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खडे वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया।* इस दौरान पुलिस द्वारा *नो पार्किंग जोन में खडे 27 छोटे–बड़े वाहनों की चालानी कार्रवाई* के साथ टो कर कोतवाली उत्तरकाशी एवं पुलिस लाईन में दाखिल किया गया।चैकिंग अभियान अभी जारी है।
पुलिस टीम द्वारा सभी वाहन चालकों एवं आमजन से अपील कर बताया गया कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, बाजार में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों  को खड़ा कर जाम की स्थिति न बनाएं,सुरक्षित एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।


*बड़कोट पुलिस  ने गडोली  में लगाया जनजागरुकता शिविर*
*आमजन को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक*

*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही *मुहिम उदयन* के क्रम में आज दिनांक 02.01.2024 को *प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस द्वारा गडोली बनाल* में जागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को *नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।* शिविर में  पुलिस द्वारा ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने की सलाह दी गयी, युवाओं को  बताया गया कि नशे का जहर वर्तमान परिदृश्य में दिनोंदिन पैर पसार रहा है, आए दिन युवा इस जाल में फंसकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं, हमें ऐसे गलत सामाज से बहुत दूर रहना है, अपने परिवेश को भी इस तरफ जागरुक करना है। *इस दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियम, आपातकालीन नम्बर 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि की जानकारी देते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की अनिवार्यता के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया।











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here