*उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी सोमवार 8 thजनवरी 2024 को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आयोजित 'दीदी-भुली महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे।* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 7, 2024

*उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी सोमवार 8 thजनवरी 2024 को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आयोजित 'दीदी-भुली महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे।*

उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी सोमवार 8 thजनवरी 2024  को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आयोजित 'दीदी-भुली महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे।*

*प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 8 जनवरी 2024  को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आयोजित 'दीदी-भुली महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे।**

स्लग- *प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 8 जनवरी 2024  को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आयोजित 'दीदी-भुली महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे।*
स्थान -उत्तरकाशी
रिर्पोटर- महेश बहुगुणा

 ANCHOR -प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पूर्वाह्न 11:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड पर उतरने के बाद  सड़क मार्ग से उत्तरकाशी पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री उत्तरकाशी में पूर्वाह्न 11:30  बजे से पेट्रोल पंप  से रामलीला मैदान तक रोड शो के बाद रामलीला मैदान में आयोजित ''दीदी-भुली  महोत्सव' में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित  प्रदर्शनी - विकसित भारत विकसित ग्राम का उद्घाटन  व स्टॉल निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और विभिन्न विकास परक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 2:35 बजे रामलीला मैदान से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।




*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी के दिनांक 08.01.2024 को जनपद उत्तरकाशी प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उत्तरकाशी शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है,VIP भ्रमण के दौरान शहर मे जीरो जोन लागू रहेगा, ट्रैफिक डायवर्जन/यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा।*

📍    गंगोत्री मार्ग भटवाडी की ओर से आने वाले समस्त वाहन तेखला पुल से डायवर्ट होकर तिलोथ पावर हाउस ग्राउण्ड में पार्क होगें।
📍    ऋषिकेश-धरासू-मातली मार्ग से उत्तरकाशी आने वाले समस्त वाहन मनेरा बाईपास से डायवर्ट होकर मनेरा पुल-बैराज होते हुये बडे वाहन ट्रक यूनियन ग्राउण्ड जोशियाडा और छोटे वाहन इंद्रावती पुल पार्किंग में पार्क होंगे ।
📍    धौन्त्री-मानपुर मार्ग से आने वाले समस्त वाहन तिलोथ पावर हाउस ग्राउण्ड में पार्क होंगे
📍    ऋषिकेश, बडकोट से भटवाडी हर्षिल-गंगोत्री जाने वाले वाहन मनेरा बाईपास से डायवर्ट होकर जोशियाडा की ओर से तेखला पुल होते हुये जायेंगे।
📍    गंगोत्री से ऋषिकेश, बडकोट की  तरफ जाने वाले वाहन तेखला पुल से डायवर्ट होकर जोशियाडा-मनेरा होते हुये जायेंगे।
📍    वीआईपी प्रोग्राम के दिन भारी वाहन प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बन्दरकोट में पार्क रहेंगे।
📍    खरीददारी या अन्य कार्य के लिये बाजार आने वाले वाहनों पर भी ये प्लान लागू होगा।

*नोट-*  उक्त रुट प्लान मेडिकल इमरजेंसी के वाहनों को छोडकर सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा।

कृपया सभी लोग उक्त ट्रैफिक प्लान का पालन करें, यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

*उत्तरकाशी पुलिस*


*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता*
*ड्यूटी नियुक्त फोर्स को डी0एम0-एस0पी0 द्वारा किया गया ब्रीफ*

*8 जनवरी 2024 को श्री पुष्कर सिंह धामी, मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड* का जनपद उत्तरकाशी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, कार्यक्रम को लेकर उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये, VVIP ड्यूटी में नियुक्त पुलिस फोर्स को आज दिनांक 7.1.2024 पुलिस लाईन ज्ञानसू में *जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा ब्रीफ किया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को वीवीआईपी सुरक्षा के मानकों का अक्षरशः पालन करते हुये सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।
*जिलाधिकारी उत्तरकाशी* द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त फोर्स को ब्रीफ करते हुये बताया गया कि वीवीआईपी ड्यूटी बहुत महत्वपूर्ण ड्यूटी है,सभी लोग विनम्रता, शालीनता व जरुरत पडने  पर सख्ती के साथ ड्यटी पर मुस्तैद रहें, पूरे मनोयोग व उर्जा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुये सतर्कता और सजगता के साथ ड्यूटी करते हुये निम्न निर्देश दिये गये-
1.    वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुये पुलिस बल को संवेदनशीलता बरतते हुये सुरक्षा मापदंण्डों व वीवीआईपी प्रोटोकॉल का शत्-प्रतिशत् अनुपाल करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिये गये।
2. निर्धारित समय से पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं को भलि-भांति चैक करने के निर्देश दिये गये।
3.    सभी ड्यूटी प्रभारियों को अधिनस्थ कर्मियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में भलि-भाँति ब्रीफ कर जरुरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये।
4.    ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रुप से मोबाइल फोन का प्रयोग करने व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग के दौरान *मा0 मुख्यमंत्री जी के जनसम्पर्क अधिकारी श्री किशोर भट्ट, एसडीएम भटवाडी श्री चत्तर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री आशीष भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।









*अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*मोरी में 3 किलो 4 ग्राम चरस के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार*

*SP उत्तरकाशी ने टीम को दिया 5000 रू0 का पुरस्कार*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान, *श्री अर्पण यदुवंशी* लगातार सक्रिय हैं, उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/ थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम को सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये हुये हैं। उत्तरकाशी में नशे के विरुद्ध पुलिस की जंग *मुहिम “उदयन”* के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धर-पकड कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण मे मोरी में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। *प्रभारी SOG श्री प्रकाश राणा एवं थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस व एस0ओ0जी0* की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये गत 06.01.2024 को *मोरी, जे0पी0 पुल के पास से जयवीर सिंह राणा* नामक व्यक्ति को अवैध चसर के साथ गिरफ्तार किया गया है, *उक्त तस्कर के कब्जे से 3 किलो 4 ग्राम चरस बरामद हुयी है।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध *थाना मोरी पर NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*पुलिस अधीक्षक श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी के सदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध नशे,अफीम, चरस आदि की लगातार तस्करी की जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिस पर हमने ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों मे पुलिस को एक्टिव किया हुआ है। इसी क्रम में हमारी मोरी पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा विगत रात्रि में जाल बुनते हुये इस तस्कर को चरस की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से *करीब 6 लाख रु0 की चरस बरामद* की गयी है। इसके द्वारा यह चरस स्वयं तैयार की गयी है जिसको यह अच्छे मुनाफे में बेचने के लिए तराई क्षेत्र में ले जा रहा था। *चरस की रिकवरी करने वाली टीम की सरहाना करते हुये उनके द्वारा टीम को 5000 रु0 के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।*

*गिरफ्तार अभियुक्त:-* जयवीर सिंह राणा पुत्र सैदर सिंह राणा निवासी ग्राम सिरगा थाना मोरी उत्तरकाशी, उम्र 52 वर्ष।

*बरामद माल-* 3 किलो 4 ग्राम चरस (कीमत करीब 6 लाख रु0/)।

*पुलिस टीम–*
1.    श्री मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी
2.    हे0का0 श्याम बाबू
3.    का0 अनिल तोमर
4. का0 गणेश राणा
5. का0 संजय सिंह
6.    एस0ओ0जी0 टीम



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here