पतंजलि योगपीठ के नए गुरुकुल परिसर के शिलान्यास में अनेक गणमान्यों एवं अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की देखिए GANGA 24 EXPRESS पर
पतंजलि योगपीठ के नए गुरुकुल परिसर के शिलान्यास में अनेक गणमान्यों ने शिरकत की, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रमेश पोखरियाल सांसद एवं पूर्व मंत्री, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी समेत अन्य कई नेता व साधु संत रहे मौजूद
हरिद्वार।
हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम मोहन यादव भी पहुंचे हरिद्वार।
पतंजलि योगपीठ के नए गुरुकुलम परिसर के शिलान्यास में कर रहे शिरकत।
ज्वालापुर स्थित स्वामी दर्शनानंद महाविद्यालय परिसर में चल रहा कार्यक्रम।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी समेत अन्य कई नेता और साधु संत मोजूद।
*लोकेशन- रूड़की*
*संवाद्दाता- प्रिंस शर्मा (7017830903)*
*स्लग- ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,जीजा ने ही की थी साले की हत्या*
एंकर- बीते शनिवार को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचायतनामा व पहचान करने के लिए 72 घण्टे रुड़की की मोर्चरी में रख बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये जिसके परिणामस्वरूप बीती मंगलवार को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया। मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ जिला सहारनपुर से हत्या के तीन अभियुक्तों को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। प्रॉपर्टी बचाने के लिए मृतक के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*बाईट- प्रमेन्द्र सिंह डोभाल (एसएसपी हरिद्वार)*
स्लग— पांच किलों अवैध चरस के साथ लालकुआं के एक व्यक्ति को पकड़ा
लोकेशन : जनपद बागेश्वर
फॉर्मेट : AV
एंकर - बागेश्वर बैजनाथ व STF कुमाऊं रेंज पुलिस टीम ने पांच किलो चरस के साथ एक युवक को बागेश्वर देहरादून NH पर ग्वालदम चमोली से पहले बागेश्वर के कंधार बैंड से मय माल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।एसपी अक्षय कोंडे ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूरा ऑपरेशन एसटीफ और बागेश्वर पुलिस ने अंजाम दिया।युवक चमोली और बागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र से चरस इकट्ठा करके ला रहा था।युवक लालकुआं नैनीताल का रहने वाला है और खुद को फार्मासिस्ट बता रहा है।फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई है। इस दौरान एसपी ने पांच किलो चरस पकड़ने वाली टीम को दस हजार इनाम की घोषणा की है। पकड़ी गई चरस की क़ीमत 5 से 6 लाख अनुमानित है।
Byte 01- अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Saturday, January 6, 2024
Home
Unlabelled
पतंजलि योगपीठ के नए गुरुकुल परिसर के शिलान्यास में अनेक गणमान्यों एवं अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की
पतंजलि योगपीठ के नए गुरुकुल परिसर के शिलान्यास में अनेक गणमान्यों एवं अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment