*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 6, 2024

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*🛑

खबर उत्तरकाशी से 05 जनवरी 2024

 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 7 जनवरी 2024 रविवार को निर्धारित (कृषि/पशुपालन/उद्यान)सेवा-1/ 2022-23 पदों की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित किये गए है।  परीक्षा केंद्रों में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत अवधि के लिए दं०प्र०सं०- की धारा-144 के अधीन निषेधाज्ञा 200 मीटर तक लागू रहेगी।

कृषि/पशुपालन/उद्यान विभागों समेत(समूह-ग)मुख्य/लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार)के पदों पर चयन हेतु जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आ.उ.रा.बा.इ.कालेज उत्तरकाशी,राजकीय आदर्श कीर्ति इन्टर कालेज उत्तरकाशी एवं रा०में०गुसाईं रा०ई०का जोशियाड़ा में परीक्षा केन्द्र बनाये गए है।

परीक्षा केंद्र पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी, भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान के द्वारा धारा 144 के तहत  निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश निर्गत किये गए हैं।

जिसके अनुसार परीक्षा की अवधि में स्थानीय परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में  कोई भी व्यक्ति लाठी डण्डा, चाकू,भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेय शस्त्र लेकर परीक्षा केंद्रों के सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा। निर्धारित क्षेत्रों में 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा तथा जनसभा,जुलुस, रैली एवं सार्वजनिक बैठक, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यन्त्रों आदि के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी। निर्धारित सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा ऐसी कोई सामग्री का परिवहन करने व रखने पर प्रतिबन्ध होगा। जिससे मानव जीवन अथवा सार्वजनिक सम्पत्तियों को क्षति पहुँचायी जाती है, कोई भी व्यक्ति उक्त वर्णित सीमान्तर्गत ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा अथवा ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा, जिससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो। आदेशानुसार निषेधाज्ञा का उल्लंघन धारा-188 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
🛑🛑🛑
शासन के द्वारा जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत मौजा मुंगरा, नगर पंचायत नौगांव में मल्टी स्टोरी पार्किंग हेतु कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग, उत्तरकाशी द्वारा गठित आगणन पर नियोजन विभाग की टी०ए०सी० एवं ई०एफ०सी० के परीक्षणोपरांत औचित्यपूर्ण पायी गयी धनराशि रू0 983.50 लाख (रूपये नौ करोड़ तिरासी ललाख पचास हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किश्त के रूप में कुल लागत का 40 प्रतिशत धनराशि रू0के 393.40 लाख (रूपए तीन करोड़ तिरानब्बे लाख चालीस हजार मात्र) की स्वीकृति प्रदान की गई है।

*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी।*

जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों/स्वयंसेवकों एवं अन्य संस्थानों आदि, के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक *05.01.2024* को विकास खंड डुण्डा के *जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम मनेरा उत्तरकाशी के आवासीय फुटबॉल बालिका क्रीडा छात्रावास*  की बालिकाओं को एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, मस्तान भण्डारी, मास्टर ट्रेनर खोज एवं बचाव DDMA के नेतृत्व मे तथा एस.डी.आर.एफ. उजेली, अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. आपदा, के सहयोग से प्रशिक्षण प्रयोगात्मक रूप से संपन्न किया गया। इस अवसर बालिकाओं एवं खेल कार्यालय उत्तरकाशी के कार्मिकों सहित *31* व्यक्ति प्रशिक्षण मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि, सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।                                       
प्रशिक्षण के दौरान *जिला क्रीडाधिकारी बबीता बिष्ट* एवं अन्य कर्मी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। *With regards sir:-Master trainer, DDMA, Uttarkashi.*

;











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here