भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*कोतवाली पुलिस ने 1 वारण्टी को किया गिरफ्तार*
वांछित अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज 9.1.2024 को 185 एम0वी0 एक्ट के मामले में वांछित चल रहे वांरटी असलम को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारण्टी-*
असलम पुत्र पप्पू निवासी इंदिरा कॉलोनी, उत्तरकाशी।
*लाखों की ठगी करने वाला नाइजीरियन जालसाज दिल्ली से गिरफ्तार*
*पुरोला पुलिस व एसओजी को मिली सफलता*
*अभियुक्त के खिलाफ थाना पुरोला में 7 लाख 45 हजार 4 सौ रु0 की धोखाधड़ी का मामला है पंजीकृत*
माह नवम्बर 2023 को थाना पुरोला पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि मो0 नं०- 8794123680, 8130928058 (नाम पता अज्ञात) द्वारा *वादी को झांसे में लेकर विदेशी करेन्सी का लालच देकर रु0 7,45,400/- की धोखाधड़ी की गयी।* वादी की तहरीर के आधार पर थाना पुरोला पर धारा-420 भादवि में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा उक्त मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं धनराशि बरामदगी के सम्बन्ध में सी0ओ0 बडकोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। विवेचना के दौरान उक्त मामले में छत्रपुर मेहरौली नई दिल्ली निवासी अमेची नामक व्यक्ति का संलिप्त होना प्रकाश में आया, *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार* के नेतृत्व में गठित *एसओजी एवं थाना पुरोला पुलिस टीम* द्वारा सुरागरसी-पतारसी व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये अभियुक्त अमेची की जानकारी व लोकेशन खंगालकर अभियुक्त को *राम कॉलोनी छतरपुर मेहरौली नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया* अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी मे प्रयुक्त किये जा रहे लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की गयी है, अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*जालसाज अमेची द्वारा पूछताछ में बताया गया कि* वह विभिन्न फोनों को wi-fi व ब्राडबैण्ड से कनेक्ट कर फेसबुक, व्हाटस्एप्प के माध्यम से लोगों को कॉल अथवा मैसेज के जरिए झांसे में लेकर ठगी करता है। अगस्त 2021 में वह बिजनेस वीजा पर नाईजिरिया से नई दिल्ली आया व छतरपुर में किराये के फ्लैट में रह रहा था। उसके द्वारा फेसबुक पर एक विदेशी महिला की फोटो लगाकर फेक फेसबुक प्रोफाइल बनायी गयी थी जिससे वह कई लोगों से चैटिंग अथवा फोन नम्बर लेकर बात कर झांसे मे फंसाकर एम्बैसी में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* AMECHI S/O CHIBUKO R/O AGUBU UMUMBA (NIGERIA) हॉल पता- फर्स्ट फ्लोर F-152 राम कॉलोनी (नियर कुन्दन पब्लिक स्कूल) छतरपुर मेहरौली नई दिल्ली उम्र- 36 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- श्री अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला
2- हे0कानि0 श्री अब्बल सिंह
3- हे0कानि0 श्री ओसाफ खान- एसओजी
4- हे0कानि0 श्री बबलू खान- एसओजी
5- म0कानि0 श्रीमती वन्दना
*मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया “मिशन सिलक्यारा " कॉफी टेबल बुक” का लोकार्पण*
*सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू पर आधारित यादगार संस्मरण है “कॉफी टेबल बुक”*
सिलक्यारा टनल के सफल ऐतिहासिक रेस्क्यू प्रयासों के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* के मार्गदर्शन में *उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा एक पुस्तक *“कॉफी टेबल बुक”* प्रकाशित की गयी है, जिसका आज दिनांक 08.01.2024 को जनपद उत्तरकाशी में *मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा लोकार्पण किया गया है।*
बुक के *मुख्य सम्पादक पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार* द्वारा बुक की कंसेप्ट डिजाइन तैयार की गयी है। *Col. सुदीप बॉस व डॉ0 चेतना पोखरियाल* द्वारा बुक के सम्पादन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया तथा *कानि0 सुरेश कोहली एवं विरेन्द्र नेगी* द्वारा फोटोग्राफ्स/ तकनीकी सहायता प्रदान की गयी है।
*कॉफ़ी टेबल बुक माह नवम्बर 2023 में यमुना घाटी एवं गंगा घाटी को जोडने वाली सिलक्यारा-पॉलगांव टनल आपदा में फंसे विभिन्न प्रान्तों के 41 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने एवं अनुभवों से सम्बन्धित है।*
धातव्य है कि *12 नवम्बर 2023* को जनपद उत्तरकाशी के यमुना एवं गंगा घाटी को जोडने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टलन में प्रातः सिफ्ट चैंजिंग के दौरान अचानक टनल का एक भाग टूटने से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंस गये थे, मजदूरों को NHIDCL की मशीनरी, उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, मेडिकल, जिला प्रशासन एवं बाहर से आये विशेषज्ञों व अन्य संस्थाओं द्वारा कड़ी मशक्कत व दिन-रात मेहनत करते हुये *17 दिन के उपरांत 28 नवम्बर 2023 को टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था।*
*उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे मां गंगा यमुना उद्गम जिला उत्तरकाशी "दीदी-भुली महोत्सव" आयोजित कार्यक्रम में देखिए विस्तृत कवरेज*
*26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की युद्ध स्तर पर चल रही ऐतिहासिक इंडिया गेट व कर्तव्यपथ पर तैयारी की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट*
*देश विदेश खबरों के लिए देखिए TOP 10 NEWS अपडेट महेश बहुगुणा= 8126216516*
*TV एंकरिंग की नई भूमिका पर देखिए फिल्म सिटी एवं स्टूडियो से सीधी कवरेज महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*देखिए क्राइम खबरों के लिए "खबरदार" एपिसोड सहयोगी क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ महेश बहुगुणा की विस्तृत रिपोर्ट =8126216516 # रोजाना 1 एपिसोड*
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Tuesday, January 9, 2024
Home
Unlabelled
*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment