*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
स्लग - *विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची रवाई कृषि एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव विकास मेला में*
*स्थान* -उत्तरकाशी
*रिपोर्टर* -महेश बहुगुणा
*ANCHOR* - रवाईं कृषि एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव विकास मेला में पहुँची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने द्वितीय दिवस सांस्कृतिक समारोह का रिबन काट कर विधिवत उद्धघाटन किया। महोत्सव में अध्यक्ष विधानसभा ऋतु खंडूरी ने अपने संबोधन में कहा कि यमुनाघाटी की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध है, जिसको हमें संजोये रखना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मातृशक्ति सशक्त हो रही है। सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए अने योजनाएं चलाई जा रही हैं । हर जगह महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। बदलाव की इस अनुकूल बयार को हमें कायम रखना होगा और समाज मे फैली कुरीतियों खत्म करने के लिए भी अपनी भूमिका निभानी होगी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड बागवानी परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि यमुना घाटी के कृषक बेहद मेहनती और प्रगतिशील हैं। यही पर खेती बागवानी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं मौजूद है जिसे देखते हुए इन क्षेत्रों में किसानों को प्रोत्साहन देकर नई तकनीको का समावेशन कर युवाओं व महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रभावी तरीक़े से कार्य किया जायेगा।
मेले में उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन, समाज कल्याण, कीर्ति रवांई स्वायत्त समूह, हिमालय आर्गेनिक का लाल चावल के साथ चिकित्सा आदि विभागों ने अपने स्टाल लगाकर आम जनमानस जानकारी दी।
बाइट - ऋतु खंडूड़ी विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार
स्लग - *उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र*
*स्थान* - उत्तरकाशी
*रिपोर्टर* -महेश बहुगुणा
*ANCHOR* - प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, संस्कृत शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जिले में नवनियुक्त 93 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग, वार्ड ब्वाय, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर 11 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी।
विकास खंड सभागार चिन्यालीसौड़ में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के नर्सिंग अधिकारियों के पदों सहित प्रदेश में रिक्त 3 हजार नर्सिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। नर्सिंग अधिकारियों के पद पर शत-प्रतिशत उत्तराखंड के मूल-निवासियों को नियुक्ति दी गयी है। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वों का तत्परता और ईमानदारी से निर्वहन करने की अपेक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले एवं राज्य को वर्ष 2024 तक टीबी रोग से मुक्त करने के साथ ही वर्ष 2025 तक सम्पूर्ण साक्षर व नशामुक्त बंनाने का आव्हान करते हुए कहा कि नर्सिंग अधिकारियों सहित तमाम स्वाथ्यकर्मियों और आम लोगों को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार के प्रयासों में प्रतिबद्धता से जुटना होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर गंगोत्री हाइवे पर चारधाम यात्रा के लिए उपजिला अस्पताल स्थापित करने सहित भटवाड़ी तथा चिन्यालीसौड़ में उप जिला अस्पताल खोलने के लिए सीएमओ को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
चिन्यालीसौड़ आगमन पर जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, नियुक्ति पाने वाले युवाओं तथा आम लोगों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
---
*खबर उत्तरकाशी से 12 जनवरी 2024
**जिलाधिकारी ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के चतुर्थ त्रैमास के लिए जिले की क्षेत्र पंचायतों की बैठकों* काम का रोस्टर जारी करते हुए अधिकारियों को क्षेत्र पंचायतों की बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए हैं।
*क्षेत्र पंचायत के चतुर्थ बैठक के लिये जारी रोस्टर के अनुसार विकासखंड भटवाड़ी में आगामी 16 जनवरी* , डुंडा में 19 जनवरी, चिन्यालीसौड़ में 24 जनवरी, मोरी में 21 फरवरी, पुरोला में 22 फरवरी एवं नौगांव ब्लॉक में 23 फरवरी 2024 को बैठक की तिथियां निर्धारित की गई है।
*
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों व जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त रोस्टर के अनुसार क्षेत्र पंचायत बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के साथ ही क्षेत्र पंचायतों द्वारा पारित प्रस्ताव पर नियमानुसार त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
--------------
कृते-जिला सूचना अधिकारी,
उत्तरकाशी। हुए अधिकारियों को क्षेत्र पंचायतों की बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र पंचायत के चतुर्थ बैठक के लिये जारी रोस्टर के अनुसार विकासखंड भटवाड़ी में आगामी 16 जनवरी, डुंडा में 19 जनवरी, चिन्यालीसौड़ में 24 जनवरी, मोरी में 21 फरवरी, पुरोला में 22 फरवरी एवं नौगांव ब्लॉक में 23 फरवरी 2024 को बैठक की तिथियां निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों व जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त रोस्टर के अनुसार क्षेत्र पंचायत बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के साथ ही क्षेत्र पंचायतों द्वारा पारित प्रस्ताव पर नियमानुसार त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
*खबर उत्त्तरकाशी से, 12 जनवरी 2024*
जिले में 14 जनवरी उत्तरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा। शासन के निर्देश पर सांस्कृतिक उत्सव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठक लेकर अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के मंदिरों, घाटों, नगर की सफाई करने तथा सरकारी कार्यालय भवन स्कूल भवनो एवं सार्वजनिक स्थानों पर लाईटटिंग करने व स्वच्छता बनाए रखने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने विभागों द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी लेते हुए कहा कि इस उत्सव के आयोजन हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर समितियों का गठन कर धार्मिक स्थलों पर आम लोगों की सहभागिता से कलश यात्रा एवं झाकियों का आयोजन जैसे कार्यक्रम किये जांय। इन आयोजनों में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूह की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद के सभी जनमानस को इस उत्सव को मनाने की अपील करते हुए कहा कि उत्सव के दौरान पूरे जनपद में प्रमुख मंदिरों में आरती भजन कीर्तन, देवालयों, घाटों पर दीप उत्सव एवं रामचरितमानस पाठ अयोजित किए जाएंगे । उक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री जयकिशन ने अधिकारियों को उत्सव के आयोजन के लिए समय से सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम से संबन्धित विवरण फोटो व वीडियो सहित संबंधित नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराए जांय।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आगामी 22 जनवरी को जिले में मदिरा एवं मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*अवैध कच्ची शराब के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस व राजस्व पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*कच्ची शराब की कसीदगी करते 2 गिरफ्तार, 50 लीटर शराब बरामद।*
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये कच्ची शराब बनाते हुये 2 व्यक्तियों को पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन एवं *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में *SHO कोतवाली, श्री दिनेश कुमार की देखरेख में उत्तरकाशी पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा कल 10.01.2024 की रात्रि में सटीक जानकारी पर धनारी क्षेत्र के खौलिया गांव के जंगलो में छापेमारी की गयी, छापेमारी के दौरान खौलिया, मौर्या पानी तोक में प्राथमिक विद्यालय के ऊपर जंगल में गदेरे से रमेश सिंह व बलबहादुर नाम के 2 व्यक्तियों को कच्ची शराब कसीदगी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब की कसीदगी में प्रयुक्त भट्टी व उपकरण बरामद किये गये।* मौके पर पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा *करीब 250 लीटर लाहन नष्ट* किया गया है।
शराब की कसीदगी करने वाले आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जीवन यापन व परिवार के पालन पोषण हेतु कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम करते हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्व चौकी हिटाणु/ढुंगी में *आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- रमेश सिंह पुत्र स्व0 श्री लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम खोलिया धनारी डुण्डा, उत्तरकाशी उम्र- 58 वर्ष।
2- बल बहादुर पुत्र स्व0 जनक बहादुर निवासी ग्राम महेन्द्र नगर काठमाण्डू नेपाल उम्र 59 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 श्री तस्लीम आरिफ- चौकी प्रभारी डुण्डा
2- उ0नि0 सुश्री दीप शिखा
3- रा0उ0नि0 श्री प्रेम सिंह नाथ- राजस्व चौकी हिटाणू डुण्डा
4- अ0उ0नि0 श्री मनीष कवि
5- अ0उ0नि0 श्री सुनील राज
6- कानि0 श्री संजय कुमार
7- कानि0 श्री दीपक चौहान
8- कानि0 श्री अनिल कुमार
9- कानि0 श्री प्रेम लाल
10- कानि0 श्री अनिल कुमार
*कोतवाली पुलिस ने 1 वारण्टी को किया गिरफ्तार*
वांछित अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज 9.1.2024 को 185 एम0वी0 एक्ट के मामले में वांछित चल रहे वांरटी असलम को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारण्टी-*
असलम पुत्र पप्पू निवासी इंदिरा कॉलोनी, उत्तरकाशी।
*लाखों की ठगी करने वाला नाइजीरियन जालसाज दिल्ली से गिरफ्तार*
*पुरोला पुलिस व एसओजी को मिली सफलता*
*अभियुक्त के खिलाफ थाना पुरोला में 7 लाख 45 हजार 4 सौ रु0 की धोखाधड़ी का मामला है पंजीकृत*
माह नवम्बर 2023 को थाना पुरोला पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि मो0 नं०- 8794123680, 8130928058 (नाम पता अज्ञात) द्वारा *वादी को झांसे में लेकर विदेशी करेन्सी का लालच देकर रु0 7,45,400/- की धोखाधड़ी की गयी।* वादी की तहरीर के आधार पर थाना पुरोला पर धारा-420 भादवि में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा उक्त मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं धनराशि बरामदगी के सम्बन्ध में सी0ओ0 बडकोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। विवेचना के दौरान उक्त मामले में छत्रपुर मेहरौली नई दिल्ली निवासी अमेची नामक व्यक्ति का संलिप्त होना प्रकाश में आया, *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार* के नेतृत्व में गठित *एसओजी एवं थाना पुरोला पुलिस टीम* द्वारा सुरागरसी-पतारसी व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये अभियुक्त अमेची की जानकारी व लोकेशन खंगालकर अभियुक्त को *राम कॉलोनी छतरपुर मेहरौली नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया* अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी मे प्रयुक्त किये जा रहे लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की गयी है, अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*जालसाज अमेची द्वारा पूछताछ में बताया गया कि* वह विभिन्न फोनों को wi-fi व ब्राडबैण्ड से कनेक्ट कर फेसबुक, व्हाटस्एप्प के माध्यम से लोगों को कॉल अथवा मैसेज के जरिए झांसे में लेकर ठगी करता है। अगस्त 2021 में वह बिजनेस वीजा पर नाईजिरिया से नई दिल्ली आया व छतरपुर में किराये के फ्लैट में रह रहा था। उसके द्वारा फेसबुक पर एक विदेशी महिला की फोटो लगाकर फेक फेसबुक प्रोफाइल बनायी गयी थी जिससे वह कई लोगों से चैटिंग अथवा फोन नम्बर लेकर बात कर झांसे मे फंसाकर एम्बैसी में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* AMECHI S/O CHIBUKO R/O AGUBU UMUMBA (NIGERIA) हॉल पता- फर्स्ट फ्लोर F-152 राम कॉलोनी (नियर कुन्दन पब्लिक स्कूल) छतरपुर मेहरौली नई दिल्ली उम्र- 36 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- श्री अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला
2- हे0कानि0 श्री अब्बल सिंह
3- हे0कानि0 श्री ओसाफ खान- एसओजी
4- हे0कानि0 श्री बबलू खान- एसओजी
5- म0कानि0 श्रीमती वन्दना
No comments:
Post a Comment