स्लग - *उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं की अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन*
स्थान -उत्तरकाशी
रिपोर्टर -महेश बहुगुणा
*ANCHOR* - जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होने के उपरांत जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 241201 हो गई है। जिनमें 123554 पुरूष, 117645 महिला व 02 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर यह जानकारी दी । बैठक में जिलाधिकारी ने राजनैतिक
बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद गत दिवस अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। पुनरीक्षण की प्रक्रिया में प्राप्त दावों और आपत्तियों को निस्तारण करने के बाद मतदाता सूचियों में जिले में 7090 मतदाताओं को जोड़ा गया है और 6078 मतदाताओं को सूचियों से हटाया गया है। इस दौरान जिले में 18 से 19 आयुवर्ग के 2669 युवा मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में पुरोला विधान सभा क्षेत्र में 74904 मतदाता (38521 पुरूष व 36383 महिला), यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र में 78255 मतदाता (40019 पुरूष, 38235 महिला व 01 थर्ड जेंडर) और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 88042 मतदाता ( 45014 पुरूष, 43027 महिला व 01 थर्ड जेंडर) शामिल हैं। अन्तिम प्रकाशित सूचियों में जिले में कुल 3385 सर्विस मतदाता हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, इस दिन समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर निर्वाचक नामावली के साथ उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि यदि किन्हीं गणमान्य व्यक्तियों व विशिष्ट नागरिकों के नाम नामावली में दर्ज होने से रह गये हों तो ऐसे नागरिको के नाम प्ररूप-6 के माध्यम से अनिवार्यत: दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं व विशेष रूप से युवा मतदाताओं तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रतिभाग करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत उत्तरकाशी जिले को हरिद्वार से 500 कन्ट्रोल यूनिट प्राप्त हुई हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन सभी कन्ट्रोल यूनिटों की प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) का कार्य आज सम्पन्न कर लिया गया है, सभी यूनिट सही पायी गयी है। इन यूनिट पर 24 जनवरी, 2024 को मॉक पोल किया जायेगा, जिसमें मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त प्राधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं।
*बाइट*- अभिषेक रुहेला जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
🛑
*अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तरकाशी में भजन-कीर्तन और गंगा आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित*
उत्त्तरकाशी, 21 जनवरी 2024
अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आम लोगों ने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही मिष्ठान वितरित कर इस अवसर पर भगवान राम के प्रति अपनी अटूट आस्था और हर्ष को अभिव्यक्त किया। प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में गंगा घाट पर भजन-कीर्तन और गंगा आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पंजाब सिंध क्षेत्र के निकट गंगा घाट पर गंगा आरती स्थल में जिला प्रशासन, जिला गंगा समिति गंगा आरती समिति और गंगा विचार मंच के द्वारा आयोजित भजन संध्या व गंगा आरती के मौके पर आचार्य आलोक शास्त्री के भजनो की प्रस्तुति और सुप्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीवर्णा रावत के कथक नृत्य से गंगा तट पर राममय वातावरण के बीच भक्तिभावना व श्रद्धा की लहरें हिलोरें लेती नजर आयी।
इस कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष रमेश चौहान, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जयवीर सिंह चौहान, नगर मंडल अध्यक्ष राजीव बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, भूपेंद्र चौहान, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारिका प्रसाद नौटियाल, प्रबंधक राधेश्याम खण्डूरी, विद्यालय के ऋषि कुमार , गंगा आरती समिति के उमेश बहुगुणा व अन्य पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक तथा बिभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संस्कृत महाविद्यालय में अखण्ड रामायण पाठ एवं दीप दान कार्यक्रम का आयोजन*
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्री विश्वनाथ संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में अखण्ड रामायण का पाठ एवं दीप दान का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ द्वारिका प्रसाद नौटियाल ने कहा कि यह कार्यक्रम दो दिन तक चलता रहेगा। इस आयोजन में विद्यालय के अध्यापको व समस्त छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
*सांस्कृतिक उत्सव के तहत जिले में मन्दिरों व घाटों की बिशेष सफाई और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*
अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 14 जनवरी से आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक उत्सव के दौरान जिले में नदी घाटों मंदिर परिसरों की सफाई का विशेष अभियान संचालित करने के साथ ही विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर कलश यात्रा आयोजित की गई। विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित किये गए और पशु चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया।
–----
अयोध्यापुरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी के अथक प्रयासों स्थापित राम वाटिका का आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश चैहान, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, जिलाधिारी अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने विधिवत उद्घाटन किया। इसके पश्चात राम वाटिका में तुलसी एवं रूद्राक्ष के पौध का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विधायक सुरेश चैहान ने कहा कि वर्षों की मेहनत एवं लाखों की शहादत के बाद आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सानिध्य में किया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि विकास भवन मंे मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर राम वाटिका का निर्माण किया गया, जिसका आज उद्घाटन किया गया। राम वाटिका में पौध रोपण भी किया गया जो हमें पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि राम वाटिका उद्घाटन में मुख्य विकास अधिकारी जी के पिता श्री जयमंगल सिंह जी एवं माता श्रीमती सरोज कुमारी जी भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उनके द्वारा भी रूद्राक्ष के पौध का रोपण किया, जो हमारे लिए गौरव का क्षण है।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी ने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद राम लला आज अयोध्या में विराजमान हो रहे। उन्होंने कहा कि सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि इसी परिणाम है कि आज विकास भवन परिसर में राम वाटिका का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा कि बहुत कम समय में राम वाटिका को भव्य बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास भवन परिधि के आस-पास स्थान को चिन्ह्त कर भागीरथी वाटिका का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वाटिका निर्माण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए वाटिका में तुलसी एवं रूद्राक्ष के पौध का रोपण किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आने समय में वाटिका में और भी पौध रोपण किये जायेंगे। उन्होने वाटिका निर्माण में अपना योगदान देने वाली अधिकारियों एवं कर्मचारियों खासकर पीआरडी टीम का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसी प्रकार सभी टीम भावना कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिशेक रूहेला, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलोनी,पूर्व विधायक केदार ंिसंह रावत, युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र राणा, उपाध्यक्ष भाजपा जिला किसान मोर्चा किशोर जोशी, नवीन पैन्यूली, देशराज बिष्ट, विनोद चैहान, विजय बहादूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उत्त्तरकाशी, 22 जनवरी 2024
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर जिलेभर के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही अनेक स्थानों पर रामायण का पाठ किया गया। इस अवसर पर लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के लाईव प्रसारण के जरिये वर्चुअल दर्शन कर प्रभु श्रीराम से सुख, शांति, प्रगति और जन कल्याण की कामना की।
अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर में महंत अजय पूरी की अगुवाई में विशेष पूजा अर्चना कर दर्शनार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का विशेष आयोजन किया गया। संस्कृत महाविद्यालय उजेली में आज दूसरे दिन भी अखंड रामायण का पाठ हुआ। नगर के अन्य मंदिरों व आश्रमों के साथ ही अनेक स्थानों पर सुबह से ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उल्लास में श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया।
विश्वनाथ मंदिर सहित जिले में प्रमुख मंदिरो के परिसरों व अनेक सामुदायिक स्थलों में एलईडी व टीवी स्क्रीन के माध्यम से लोगों ने अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधे प्रसारण को देखा। विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वर्चुअल दर्शन कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रामलला के दर्शनों से अभिभूत श्रद्धालुओं के 'जय श्री राम' के उद्घोष से परिसर गूँजता रहा।
------------
कृते-जिला सूचना अधिकारी,
उत्त्तरकाशी।उत्तरकाशी 23 जनवरी 2024
क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक विकासखंड चिन्यालीसौड़ के सभागार में कल 24 जनवरी 2024 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से ब्लॉक प्रमुख वंदना सोनी की अध्यक्षता में आहूत की गई है।
खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ ने यह सूचना देते हुए बताया है कि क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की 24 जनवरी को आहूत बैठक में बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि और विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करने के साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी जिलास्तरीय अधिरियों से उक्त बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।
--------------
कृते-जिला सूचना अधिकारी,
उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी, 23 जनवरी 2024
माघ मेले के उपलक्ष्य में जिला पंचायत की ओर से पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में माघ मेले के पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप को बरकरार रखने पर जोर देते हुए मेले के विभिन्न आयामों विस्तार से विचार विमर्श हुआ।
मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और डीएम अभिषेक रूहेला ने पत्रकारों की ओर से माघ मेले को लेकर आए सुझावों पर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी और तिब्बत व्यापार का साक्षी रहा है। मौजूदा बाजारीकरण के दौर में इसके पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलजुल कार्य करना है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पत्रकारों की ओर से आए सुझावों पर अमल कर भविष्य में माघ मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की कोशिश रहेगी।
पत्रकार गोष्ठी में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने माघ मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने विशिष्ट अवसरों व आयोजनों पर अतिथियों को स्थानीय मोटा अनाज के गिफ़्ट पैक भेंट करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादों के विक्रय को प्राथिमकता देने से मेले को स्थानीय लोगों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। श्री रूहेला ने मकह कि पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
गोष्ठी में अपर मुख्याधिकारी तथा उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, सचिव दिगबीर बिष्ट सहित जिलेभर से आये अनेक पत्रकार उपस्थित रहे और माघ मेले को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*बडकोट में नवनिर्मित महिला हेल्पलाइन कार्यालय का सी0ओ0 बडकोट ने रिबन काटकर किया शुभारम्भ*
*श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में *महिला संबंधी शिकायत, समस्या एवं सुझाव* के लिए *थाना बडकोट पर अलग से महिला हेल्पलाइन कार्यालय निर्मित कराया गया है,* नवनिर्मित महिला हेल्पलाइन कार्यालय का आज दिनांक 23.01.2024 को *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया,* कार्यलय के उद्घाटन करते हुये *सी0ओ0 बडकोट* द्वारा बताया गया कि *महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान* के लिए पुलिस प्रशासन गम्भीर है, मिशन गौरा शक्ति के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस महिलाओं को महिला अपराधों व अधिकारों के प्रति लगातार जागरुक कर रही है, महिला सुरक्षा एवं सुविधा की कड़ी में थाने पर अलग से महिला हेल्पडेस्क तैयार किया गया है जहां पीडित महिलाएं निसंकोच अपनी बात रख सकती हैं, शिकायतों को सुनने के लिए कार्यलय में *महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त रहेंगी,* महिला सम्बन्धी अपराधों एवं शिकायतों का निराकरण प्रमुखता के साथ किया जायेगा।
इस अवसर पर *प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर, म0उ0नि0 मेघा आलकोटी* सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
गत 20.01.2024 को सब्जी मंडी उत्तरकाशी के पास *यातायात ड्यूटी में नियुक्त कानि0 दीपक पंवार* को एक *छोटी बच्ची अकेले घबराई हुई अवस्था में दिखी,* कानि0 द्वारा बच्ची के पास जाकर उसका नाम/पता तथा उसके अकेले खड़े होने का कारण पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम *आराध्य पुत्री श्री धनवीर सिंह राणा निवासी ग्राम कवाटा उम्र 10 वर्ष* बताकर कहा गया कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ मेले में आई थी, किंतु वह उनसे बिछुड़ गई है। कानि0 द्वारा उक्त बालिका को अपने साथ ले जाकर मालूमात कर खोया–पाया केंद्र में जाकर अनाउंसमेंट किया गया, कुछ देर बाद उनकी बहन वहां पर पहुंच गई। *पुलिस द्वारा बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।*
उनके द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।
*माघ मेले में खोया बालिका का बैग,पुलिस ने तलाश कर किया वापस*
*धनपुर उत्तरकाशी निवासी निकिता चौहान पुत्री सरदार सिंह* का दिनांक 18.01.2024 को माघ मेला उत्तरकाशी में एक बैग गुम हो गया था, जिसमे उनके स्कूल/कॉलेज के प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात थे,जिसकी सूचना उनके द्वारा मेला कोतवाली पर दी गई, *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री दिनेश कुमार* द्वारा बालिका को सांत्वना देते हुए बैग को तलाश करने हेतु *कानि0 नितिन शर्मा, कानि0 प्रमोद चौहान व कानि0 सुनील मैठाणी* को नियुक्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए मेला क्षेत्र में तलाश कर *बैग को कागजात सहित बरामद* किया गया। पुलिस द्वारा उन्हें कल 20.01.2024 को मेला कोतवाली बुलाकर सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ बैग को उनके सुपुर्द किया गया। *अपना खोये दस्तावेज वापस मिलने पर बालिका व उनके परिजनों के द्वारा अपनी प्रशंसा जाहिर करते हुए पुलिस टीम का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*SHO बड़कोट ने ली सी0एल0जी0 /संभ्रांत नागरिकों की गोष्टी*
*श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को शांति पूर्वक व प्रेम से मनाने की अपील की गई*
दिनांक 22.01.2024 को *आयोध्य उत्तर–प्रदेश में होने वाले प्रभु श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा* के दृष्टिगत *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली/थाना प्रभारियों को उचित दिशा–निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री संतोष सिंह कुंवर* द्वारा दिनांक 20.01.2024 को थाना बड़कोट पर *सी0एल0जी0 सदस्य एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया।* उनके द्वारा सभी को *श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर थाना क्षेत्र आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को शांति एवं सौहार्दपूर्वक तरीके से मानने तथा कोई भी ऐसा अप्रिय कृत्य न करने जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित हो को न करने की अपील की गई* साथ ही उनके द्वारा सभी को सोशल मीडिया पर भी भ्रामकता न फैलाने की हिदायत दी गई।
No comments:
Post a Comment