*"खबरदार"* खबरदार के इस एपिसोड में अपराध और जुर्म की हैरतगेंज खबर, देखिए *रोजाना 1 एपिसोड, महेश बहुगुणा & टीम के साथ* * - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 3, 2024

*"खबरदार"* खबरदार के इस एपिसोड में अपराध और जुर्म की हैरतगेंज खबर, देखिए *रोजाना 1 एपिसोड, महेश बहुगुणा & टीम के साथ* *

"खबरदार"* खबरदार के इस एपिसोड में  अपराध और जुर्म की हैरतगेंज खबर, देखिए *रोजाना 1 एपिसोड, महेश बहुगुणा & टीम के साथ*



*खबर लक्सर हरिद्वार से है खबरदार एपिसोड के 03rd Feb,2024
VIGILANCE ACTION
*
 *SELF* लक्सर में विजिलेंस ने छापेमारी कर घूसखोर अमीन और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस को क्षेत्र के एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि परिवहन विभाग की वसूली छोड़ने और जेल भेजे जाने से बचाने के एवज में आरोपी अमीन रवि पाल उससे 10 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और बाला वाली चौक पर स्थित एक जूस की दुकान पर छापेमारी करते हुए अमीन रवि पाल और उसके साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदम प्रकाश को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी लक्सर तहसील में ही तैनात हैं। विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील के कर्मचारियों अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबर रुड़की से खबरदार के लिए 3rd फरवरी 2024

 *पैसों के लेनदेन को लेकर चाकू मारकर कबाड़ी की हत्या**

SELF  रुड़की के इब्राहिमपुर गांव के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक कबाड़ी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई।  मृतक जाकिर हुसैन आसाम का निवासी था जो अपने पूरे परिवार के साथ रुड़की में रह रहा था। हत्या का कारण पैसे का  लेनदेन होना बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं परिजनों के मुताबिक मृतक जाकिर हुसैन कबाड़ी का कार्य करता था जिसके दो छोटे बच्चे भी हैं पुलिस फिलहाल मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

*बाईट- छोटा (मृतक का भाई)*

 

*खबर उत्तराखण्ड रुड़की  की है

*खबरदार खबरदार के इस एपिसोड में सीआईडी देखकर पति ने पत्नी की हत्या को दिया था अंजाम,44 लाख के लोन से छुटकारा और प्रेमिका के चलते शौहर ने रची थी बड़ी साजिश*

SELF रूड़की की कोतवाली मंगलौर पुलिस को बीती 7 फरवरी को 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि नहर पटरी नसीरपुर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान महिला नहर में डूब गई है और एक व्यक्ति डूबने से बच गया जिसके बाद मौके पर पहुँचकर पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली। वही नहर में बही महिला के पिता ने घटना को संदिग्ध बताते हुए अपने दामाद पर साजिश कर गंगनहर में धक्का देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आज रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि इस पेचीदा घटनाक्रम के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया तो जाँच के दौरान पता चला कि मृतका के नाम पर 44 लाख रुपये का लोन था साथ ही मृतका के पति का एक अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। पति को पता चला कि पत्नी के मरने के बाद लोन माफ ही जायेगा जिसके चलते शातिर पति ने सीआईडी सीरियल से प्रेरणा लेकर एक तीर से दो निशाने लगाते हुए अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। शातिर पति ने धोखे से अपनी पत्नी को शराब पिलाकर अपने एक अन्य साथी को पांच लाख रुपये देने का वादा करते हुए नशे की हालत ने नहर पटरी नसीरपुर के पास गंगनहर में धक्का दे दिया। साथ ही पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए यह पूरा घटनाक्रम रच डाला। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल में लिए गए दोनो वाहनों को भी बरामद कर लिया है।

*बाईट- प्रमेन्द्र सिंह डोभाल (एसएसपी हरिद्वार)*



*खबरदार के इस एपिसोड में देखिए उत्तराखंड लक्सर में-कलंकित हुए रिश्ते ,रिश्ते के मामा ने साथियों संग किशोरी से किया दुष्कर्म मुँहबोले चाचा ने भी फायदे के लिये रची साजिश*

ANCHOR  -लक्सर में रिश्तों को कलंकित करते हुए एक नाबालिग़ के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर किशोरी जब अपने दूसरे रिश्तेदार के पास पहुंची तो उसने उसे न्याय दिलाने के बजाय उसके जरिए आरोपितों से रकम ऐंठने का प्रयास किया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपितों सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है।
           आपको बता दे मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला  हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय एक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी नाबालिग़ बेटी को जैनपुर निवासी उसके एक रिश्ते का मामा अपने साथ ले गया। आरोप है कि आरोपित रिश्ते के मामा नसीम ने अपने साथी अब्दुल रहमान और मुनीश आदि के साथ किशोरी का सामूहिक दुष्कर्म किया और आरोपित उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। इस बीच किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर अपनी मां के पास चली गई। किशोरी ने सारी आपबीती सुनाई।
        लेकिन मां की आर्थिक और मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह आरोपितों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर सकी। इस बीच किशोरी के एक रिश्ते के चाचा फारूख को मामले की जानकारी मिली। आरोपित नसीम आदि के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। फारूख ने किशोरी को न्याय दिलाने के बजाय उसका फायदा उठाने की योजना बनाई। इसके बाद फारूख ने अपने साथियों गुलशाद, अहसान, नफ़ीस के साथ मिलकर योजना बनाकर किशोरी को बहलाकर दुष्कर्म के आरोपित नसीम उर्फ कल्लू, अब्दुल रहमान, मुनीश, फरमान, अरशद, इस्लाम, साजिद व अहसान आठ लोगों के ख़िलाफ़ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
        नाबालिग़ के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ निहारिका सेमवाल के निर्देशन में पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया कि नसीम आदि ने जहां किशोरी के साथ दुष्कर्म किया वहीं फारुख आदि ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने और आरोपितों से समझौते के नाम पर रकम की मांग की गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित नसीम उर्फ कल्लू, अब्दुल रहमान व मुनीश निवासीगण ग्राम जैनपुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दुष्कर्म पीड़िता की मदद से रंजिश निकालने और रकम ऐंठने का प्रयास करने के आरोपित उसके मुंहबोले चाचा फारूख, गुलशाद और अहसान को भी गिरफ्तार कर लिया।

Byet---परमेंद्र डोभाल एसएसपी हरिद्वार

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here