*आमिर मलिक ने मिसाइल इलेक्ट्रा बाईक की तैयार,पाँच रूपये में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 23, 2024

*आमिर मलिक ने मिसाइल इलेक्ट्रा बाईक की तैयार,पाँच रूपये में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी*

आमिर मलिक ने मिसाइल इलेक्ट्रा बाईक की तैयार,पाँच रूपये में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी देखिए GANGA 24 EXPRESS पर



*आमिर मलिक ने मिसाइल इलेक्ट्रा बाईक की तैयार,पाँच रूपये में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी*

खबर उत्तराखण्ड रूड़की से
23rd फरवरी 2024

 *युवा ने मिसाइल इलेक्ट्रा बाईक की तैयार,पाँच रूपये में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी*

एंकर- पेट्रोल के दाम आज के दौर में चरम पर पहुंच गए हैं। ऐसे में रुड़की के एक युवक ने पेट्रोल से मुक्ति पाने के लिए एक मिसाइल नाम से इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है। वही युवक ने पाँच रूपये की बिजली में 60 किलोमीटर तक चलने वाली इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है। रुड़की के इस्लामनगर के रहने वाले आमिर मलिक ने बताया कि उसने अपने जीजा की मदद से बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल को बनाया है जो 5 रूपये में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ेगी। उन्होंने बताया कि आज के समय में पेट्रोल की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बाईक का आविष्कार किया है। वही इस इलेक्ट्रा बाईक को बनाने में उन्हें 2 महीने का समय लगा हैं और अब बाइक सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है। वही बाजारों में बिक रही इलेक्ट्रा बाइको की कीमत से बहुत कम कीमत पर यह बाइक तैयार की गई है। वही बाइक से जहा पेट्रोल की बचत हो रही है और प्रदूषण फैलने का भी कोई खतरा नहीं है। वही आमिर मलिक के द्वारा तैयार की गई बाइक को देखने नगर के लोग पहुंच रहे हैं।

*बाईट-  आमिर मलिक (बाइक बनाने वाला युवा)*



*कॉलेज के वार्षिकोत्सव में लक्सर  पहुंचे उत्तराखंड अपर सचिव*


कॉलेज के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए अपर सचिव विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड

- खबर लक्सर से है लक्सर के आईपी इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद  प्रसाद बटर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर प्रसाद में कहा की शिक्षा रूपी हथियार से हर जंग जीती जा सकती है उन्होंने कहा की लक्सर जैसे देहात क्षेत्र में आईपी इंटर कॉलेज का एक दशक से अधिक समय से प्रदेश मैं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहना न सिर्फ लक्सर क्षेत्र के पूरे हरिद्वार जनपद के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा की दूसरे विद्यालयों व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को भी आईपी इंटर कॉलेज से प्रेरणा लेनी चाहिए इस मौके पर आईपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सचिन मित्तल ने कहा की उनका लक्ष्य केवल और केवल क्षेत्र के बच्चों में किताबिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक संस्कारों को भरकर उन्हें सच्चा राष्ट्र और समाज भक्त बनना है इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Byet--- विनोद प्रसाद अपर सचिव  विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड

Byet--- सचिन मित्तल स्कूल प्रबंधक



*खबर उत्तराखण्ड लक्सर हरिद्वार से*

 *पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से स्थित है की मांग राज्यसभा सांसद नरेश बंसल।*

खबर लक्सर से लक्सर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला के साथ स्वागत किया पश्चिम बंगाल में मौजूदा हालात को लेकर आरोप लगाया कहा की पश्चिम बंगाल में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है संदेश खली में हुई शर्मनाक घटना ने दुनिया भर में पश्चिम बंगाल का सिर्फ निशा किया है उन्होंने कहा की यदि मुख्य आरोपीय के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होती तो फिर पश्चिम बंगाल में मौजूदा सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए और वह राष्ट्रपति  शासन की जरूरत भी लग रही है
वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर भी सांसद नरेश बंसल ने किसानों वह किस संगठन के नेताओं से अपील की है की सरकार दो कदम बढ़ाकर किसानों से बातचीत करने को तैयार है कहीं दूर की वार्ता सकारात्मक रही है खास तौर पर जहां चुनाव सर पर हो वहां नई सरकार का इंतजार करना चाहिए

 byet--- नरेश बंसल सांसद राज्यसभा





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here