*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, February 11, 2024

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS और भारत 24 पर= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

*BREAKING NEWS ALERT:-*
महानगर मुंबई से BENU VARGEDH KI REPORT



बार

*कासारवढवली पोलीस स्टेशन*
( *ठाणे शहर*)

 ➡️ *वेलनेस थाई स्पा सेंटर में मसाज के नाम पे चल रहे सेक्स रेकेट पर पोलीस  का छापा*

⏩ *पोलीस ने वेलेनेस  थाई स्पा सेंटर की एक मालकीन और एक मैनेजर टोटल 2 लोगो को गिरफ्तार करके सात पीडीत लडकीयो को मसाज के नाम पे चल रहे सेक्स रैकेट के दलदल से रेस्क्यू किया*

*और पोलीस ने वेलनेस थाई स्पा सेंटर के प्रोपटी मालीक को वांटेड बताया है*↕️

 *ठाणे शहर के जोन 5 DCP सर को ठाणे शहर के समाजसेवक ड्रा. बीनू वर्गिस"" ने सूचना दी की , ठाणे शहर के कासारवढवली पोलीस स्टेशन की हद में घोडबंदर रोड,आनंद नगर एम के प्लाजा बिल्डिंग शॉप नंबर 103, वेलनेस थाई स्पा में मसाज के नाम  पर देहव्यापार का गोरख कारोबार चल रहा हे!*
 *फिर  ठाणे शहर के चितलसर ( ठाणे,मानपाडा) और कासारवढली पोलीस स्टेशन की पोलीस टीम ने एम.के .प्लाजा बिल्डिंग, शॉप नंबर 103, वेलनेस थाई स्पा सेंटर मे बोगस ग्राहक और पंच को भेजकर  ट्रैप लगाकर छापा मारा पोलीस ने छापे में वेलनेस थाई स्पा सेंटर की मालकीन और मेनेजर को हिरासत में लेकर 7 पीडित लडकीयो को मसाज के नाम चल रहे जिस्मफरोशी के दलदल से रेस्क्यू किया* !

*वेलनेस थाई स्पा सेंटर में   मसाज के नाम पर देहव्यापार का घिनौना कारोबार विगत 2 साल से चल रहा  था !*
 *पोलिस ने वेलनेस थाई स्पा सेंटर के मालीक को  वांटेड बताया हे*
*अब पोलीस की टीम वेलनेस थाई स्पा सेंटर के चालक, मालिक और मैनेजर (एक चालक ,एक मेनेजर अरेस्ट और प्रोपटी मालिक वांटेड ) के उपर IPC- 370 (2),34 पीटा एक्ट*
*3,4,5,7 के तहत कानूनी कारवाई कर रही है,ओर 7 पीडीत लडकीयो को महिला सुधार गृह में भेजने की कानूनी प्रक्रिया पोलीस  की टीम कर रही है* !

*इस तरह वेलनेस थाई स्पा सेंटर मे कानूनी कारवाई ठाणे ADDL.CP डॉ. महेश पाटिल, जोन-5 DCP अमर जाधव, कासारवढवली पोलीस स्टेशन के सिनियर PI सुनिल पाटील, चितलसर पोलीस स्टेशन के API RG Vengurlekar, चितलसर और कासावढवली पोलीस स्टेशन की टीम ने संयुक्त रूप से की*!



'  
*पुलिस की त्वरित कार्यवाही,*
 *बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस ने 05 उपद्रवी किये गिरफ्तार*


         बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में *01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत* किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है।
*CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी* की गई है।
     *वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है।*
        अति आवश्यक सामग्री की *आपूर्ति* सामान्य चल रही है।
    थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, *थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।*
 *अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित* की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।

*हल्द्वानी की बनभूलपुरा में शांति व्यवस्था कायम*

*जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी*


*रविवार को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी*

*कल सुबह तक कर्फ्यू प्रभावित स्थल छोड़कर इंटरनेट सेवा होगी बहाल*


*हल्द्वानी - 10 फरवरी सूचना 2024*- कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होने पर मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा मिल सके।इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सीएमओ डा श्वेता भंडारी को मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है जिनका नाम और फोन नंबर डा एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डा अजय,  डिस्ट्रिक्ट  इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है।


कल सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ते हुए इंटरनेट सेवा को बहाली हो जाएगी। रोडवेज की बसे पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही है। कल 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी। साथ ही सब्जी मंडी भी सुचारू है जिससे लोगों को सब्जी की समस्या न हो। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को राशन, दूध , सब्जी आदि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए है।

हल्द्वानी के दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में प्रदेश सरकार द्वारा मांगी गई पैरामिलिट्री फोर्स (SSB) हल्द्वानी पहुंच गई है। एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स शहर में पहुंच चुकी है। बाकी अन्य चार पैरामिलिट्री फोर्स कुछ देर में हल्द्वानी पहुंच जाएगी। इसके बाद उन सभी को दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा की तरफ भेजा जाएगा। जिसके बाद उनकी तैनाती की जाएगी। कल शाम को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र सरकार से पांच कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की डिमांड की थी। जिसके बाद आज पैरामिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पुलिस को मिल गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here