स्लग -- *जिला स्वास्थ्य विभाग का "राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम" संपन्न*
*स्थान* - उत्तरकाशी
*रिपोर्टर--* महेश बहुगुणा
*एंकर* जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में ‘‘राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम ‘‘सुन्न चक्ता का है ज्ञान, कुष्ठ रोग की यही पहचान’’ पर आधारित वृह्द जागरूकता अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।
उक्त पखवाड़े के तह्त आज अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, उत्तरकाशी की छात्राओं द्वारा जनपद मुख्यालय के विभिन्न चौराहों पर रैली निकाली गयी एवं आम जनमानस को कुष्ठ उन्मूलन हेतु जागरूक किया गया। रैली को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0एच0एम0 डॉ0 बीरेन्द्र पांगती एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ0 कुलबीर राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डॉ0 पांगती द्वारा जानकारी दी गई कि 30 जनवरी को कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया एवं जनपद के सभी चिकित्सा इकाईयों में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव की भावना समाप्त करने एवं कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में लाने हेतु शपथ के माध्यम से संकल्प लिया गया। उक्त पखवाड़े के दौरान छात्र-छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किये जाने एवं घर-घर तक कुष्ठ रोग के संबंध में संदेश पहुंचाने के लिए विभिन्न विद्यालयों में स्कूल क्विज का आयोजन किया गया एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये।
*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
खबर उत्तरकाशी से, 03 फरवरी 2024
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिले में नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को आज जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए जिले में 14 जोनल एवं 121 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 03 जोनल एवं 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गये हैं।
कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास ने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर चरणबद्ध व समयबद्ध ढंग से सभी व्यवस्थाएं एवं आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर जांय। निर्वाचन व्यवस्था में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भूमिका को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्री-पोल तैयारियों को लेकर बीएलओ के साथ अविलंब मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कर लिया जाय। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं व संचार व्यवस्था की सूचना संकलित करने और रूटमैप तैयार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वलनरेबल मैपिंग एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उसका ब्यौरा एक एप्ताह में सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करा दें। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े मैनुअल्स एवं चैक लिस्ट एवं सूचनाओं का भली-भांति अध्ययन-मनन कर चुनाव से संबधित कार्यों को ईमानदारी, निष्पक्षता और समयबद्धता के साथ संपादित करें।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारियों, चुनाव से जुडे़ इंतजामों एवं निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा जोन एवं सेक्टर्स में तैनात अधिकारियों ने भी भाग लिया।
आगामी लोक सभा निर्वाचन को लेकर जिले में पुरोला विधान सभा क्षेत्र में 5 जोनल एवं 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और 1 जोनल एवं 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट को आरक्षित रखा गया है। यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र के लिए 5 जोनल एवं 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और 1 जोनल एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट को आरक्षित रखा गया है। जबकि गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र के लिए 4 जोनल एवं 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और 1 जोनल एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट को आरक्षित रखा गया है। उत्तरकाशी ।वर्तमान समय में जनपद की तहसील मोरी, पुरोला,भटवाड़ी, डुण्डा,बड़कोट मे हल्की बूंदाबांदी वर्षा हो रही है तथा गंगोत्रीधाम तथा यमुनोत्रीधाम, हर्षिल हनुमानचट्टी, में बादल लगे हैं।
1.गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सुक्कीटॉप से आगे बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध हुआ है। 2.यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हनुमानचट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुआ है।। 3.धरासू,बड़कोट मोटर मार्ग स्थान राडीटॉप के पास बर्फबारी होने के कारण मार्ग जोखिम भरा है। 4.लम्बगांव मोटर मार्ग स्थान चौरंगी खाल के पास बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध है। बर्फबारी से अवरुद्ध/प्रभावित हुए स्थानो पर संबंधित
खण्डों की मशीनरी तैनात है। कल प्रातः सभी खण्डों द्वारा पुनः मार्ग सुचारू हेतु कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जनपद में तहसील मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र एवं तहसील भटवाड़ी के गंगोत्रीधाम में बर्फबारी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुयी है विद्युत विभाग के कार्मिको द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने हेतु प्रयासरत है 02 फरवरी, 2024 सायं 6:00 बजे तक विद्युत व्यवस्था सुचारु होने की संभावना बतायी गयी है। जनपद में पेयजल व्यवस्था सुचारू है जनपद मे कुशलता है।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सुक्की टाप से आगे मार्ग बर्फवारी होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है बी0आर0ओ0 द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान राडीटॉप एवं हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है एन0एच0बड़कोट/एन0एचआई0डी0सी0एल0 द्वारा मार्ग सुचारू हेतु कार्य गतिमान है इसके अतिरिक्त मसूरी सुवा खोली मोटर मार्ग सुवाखोली के पास बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध हुआ है लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है तथा लम्बगांव मोटर मार्ग स्थान चोरंगीखाल के पास बर्फ वारी होने से मार्ग अवरूद्ध हुआ है लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है।उत्तराखंड चारधाम यात्रा- 2024
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर राजमहल में तय होगी।
• श्री केदारनाथ धाम शिवरात्रि को तय होगी तिथि। अक्षय तृतीया को खुलते हैं परंपरागत रूप से श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट।
विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी बुधवार 14 फरवरी को नरेंद्रनगर (टिहरी) में विधि- विधान पंचांग गणना पश्चात तय होगी।
महाराजा मनुजयेंद्र शाह सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह एवं बदरीनाथ धाम रावल की उपस्थिति में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल श्री बदरीथ धाम के कपाट खुलने तिथि का विनिश्चय करेंगे और महाराजा कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करेंगे।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरागत रूप से राजमहल नरेंद्र नगर में तय होने के लिए 14 फरवरी को प्रात: दस बजे से धार्मिक समारोह शुरू हो जायेगा पूजा- अर्चना, पंचाग गणना पश्चात दोपहर तक कपाट खुलने की घोषित हो जायेगी इसी दिन तेलकलश यात्रा की भी तिथि तय हो जायेगी।
श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु प्रयुक्त होनेवाले तेलकलश को श्री योग बदरी पांडुकेश्वर एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा के पश्चात 14 फरवरी को राजमहल के सुपुर्द करेंगे।
कपाट खुलने की तिथि तय होने के कार्यक्रम में बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी मंदिर समिति पदाधिकारी, डिमरी केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शुक्रवार 8 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर पंच केदार गद्दस्थल श्री ओकारेश्वर मंदिर उखीमठ( रूद्रप्रयाग) में विधि-विधान पंचांग गणना पश्चात तय होगी इसी दिन श्री केदारनाथ भगवान के पंचमुखी भोगमूर्ति के केदारनाथ धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हो जायेगा।
इस वर्ष अक्षय तृतीया शुक्रवार 10 मई को है परंपरागत रूप से श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते है। अप्रैल माह में श्री गंगोत्री मंदिर समिति एवं श्री यमुनोत्री मंदिर समिति श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विधिवत कपाट खुलने की तिथि एवं समय का ऐलान करेंगे।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516**उत्तरकाशी-टिहरी के बॉर्डर थाना धरासू पर आगामी चुनाव को सुरक्षित, शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर बॉर्डर मीटिंग आयोजित*
*थाना धरासू पर एसएचओ ने ली ग्राम प्रहरियों की मीटिंग*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, सुरक्षित व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारियों में जुटी है। आज 03.02.2024 को पुलिस द्वारा *थाना धरासू पर चुनाव के परिपेक्ष्य में बॉर्डर मीटिंग आयोजित* की गयी, जिसमें *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार व टिहरी से थानाध्यक्ष छाम श्री सुखपाल सिंह मान* द्वारा प्रतिभाग किया गया, मीटिंग में चुनाव के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं आपसी समन्वय के सम्बन्ध में चर्चा परिचर्चा की गयी ।
इसके अतिरिक्त *लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार द्वारा आज थाना धरासू पर ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी,* मीटिंग में उनके द्वारा सभी को अपने गांवों में अवैध/संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये विशेषकर चुनाव के दौरान अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी पर पैनी नजर बनाये रखने की हिदायत दी गयी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*एस0पी0 उत्तरकाशी ने किया कोतवाली उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण*
*CM पोर्टल के माध्यम से प्राप्त व अन्य जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के दिये निर्देश*
आज दिनांक 03.02.2024 को *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा *कोतवाली उत्तरकाशी* का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एस0पी0 सर् द्वारा सलामी गार्द का मान प्रणाम लेते हुये गार्द का निरीक्षण किया गया, इसके उपरांत *कोतवाली परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात* आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। उनके द्वारा थाना परिसर के *शस्त्रों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण* करते हुये *जवानों की वेपन हैण्डलिंग परखी गई* साथ ही पुलिस जवानों से कानून/ शान्ति व्यवस्था भंग होने अथवा दंगा/बलवा भड़कने की स्थिति में उसके नियंत्रण के लिए पुलिस कार्यवाही का जायजा भी लिया गया। *अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुये रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को अध्यावधिक करने व उचित रख-रखाव* के निर्देश दिये गये। थाने पर उपलब्ध आपदा उपकरणों/शस्त्रों को नियमित अन्तराल पर चैक कर साफ-सफाई करने तथा आपदा उपकरणों को आपातकाल स्थिति हेतु हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिये गये। *प्रभारी निरीक्षक/विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने तथा सी0एम0 पोर्टल एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये गये।* लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान *एस0पी0 सर् द्वारा सैनिक सम्मेलन* का आयोजन कर सभी की समस्याएं सुनी गई, इसके साथ ही उनके द्वारा सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करने व जनता के साथ सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिये गये, आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों पर लगातार निगरानी व प्रभावी चैंकिंग के निर्दंश दिये गये।
*निरीक्षण के दौरान श्री प्रशान्त कुमार, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, श्री अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, आशुलिपिक श्री अजय कुमार, व0उ0नि0 अनुप नयाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।*
*अवैध चरस की तस्करी करते उत्तरकाशी पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा*
आगामी लोक सभा चुनाव के मध्यनजर तथा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा अवैध नशीले तथा मादक पदार्थों की रोकथाम के साथ चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्वाध तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी *क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, एसओजी व एएनटीएफ* को मुस्तैद रहकर चैकिंग व गस्त बढाने के निर्देश दिये गये हैं, चुनाव के दौरान अवैध व संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जनपद में पुलिस द्वारा नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में लगातार चैकिंग की जा रही है, इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी, श्री प्रमोद उनियान व एसओजी प्रभारी श्री प्रकाश राणा* के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी व एसओजी* की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि को सटीक सूचना एकत्र कर चैकिंग अभियान चलाते हुये *गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी से आगे बार्सू बैण्ड के पास नत्थी सिंह नाम के व्यक्ति को 832 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस सतर्क है, पुलिस बैरियर व नाकों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है साथ ही संदिग्ध क्षेत्रों/ व्यक्तियों की भी लगातार निगारानी की जा रही है। एसओजी व कोतवाली मनेरी की टीम को गत रात्रि मे नत्थी सिंह नाम के व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की उत्तरकाशी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है, दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* नत्थी सिंह पुत्र स्व0 श्री पिरथी सिंह निवासी ग्राम कुंज्जन, तह0 भटवाड़ी, उत्तरकाशी, उम्र 48 वर्ष
*बरामद माल-* 832 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब- 1.6 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 निखिल देव चौधरी
2. हे0कानि0 जयवीर सिंह
3. एसओजी टीम ।
*
अवैध चरस की तस्करी करते उत्तरकाशी पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा*
आगामी लोक सभा चुनाव के मध्यनजर तथा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा अवैध नशीले तथा मादक पदार्थों की रोकथाम के साथ चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्वाध तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी *क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, एसओजी व एएनटीएफ* को मुस्तैद रहकर चैकिंग व गस्त बढाने के निर्देश दिये गये हैं, चुनाव के दौरान अवैध व संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जनपद में पुलिस द्वारा नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में लगातार चैकिंग की जा रही है, इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी, श्री प्रमोद उनियान व एसओजी प्रभारी श्री प्रकाश राणा* के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी व एसओजी* की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि को सटीक सूचना एकत्र कर चैकिंग अभियान चलाते हुये *गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी से आगे बार्सू बैण्ड के पास नत्थी सिंह नाम के व्यक्ति को 832 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस सतर्क है, पुलिस बैरियर व नाकों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है साथ ही संदिग्ध क्षेत्रों/ व्यक्तियों की भी लगातार निगारानी की जा रही है। एसओजी व कोतवाली मनेरी की टीम को गत रात्रि मे नत्थी सिंह नाम के व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की उत्तरकाशी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है, दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* नत्थी सिंह पुत्र स्व0 श्री पिरथी सिंह निवासी ग्राम कुंज्जन, तह0 भटवाड़ी, उत्तरकाशी, उम्र 48 वर्ष
*बरामद माल-* 832 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब- 1.6 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 निखिल देव चौधरी
2. हे0कानि0 जयवीर सिंह
3. एसओजी टीम ।
No comments:
Post a Comment