*दूरभाष व वायरलेस सेट द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार-*
वर्तमान समय मे जनपद के जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील क्षेत्र में हल्की से हल्की वर्षा हो रही है।
जनपद में कुशलता हैं।
*1-* गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप तक यातायात हेतु सुचारू हैं।
सुक्की टॉप से गंगोत्री तक बर्फबारी/पाले के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं। बी0आर0ओ0 द्वारा 01 व्हील लोडर, 01 डोजर BD50, 01 कम्प्रेसर, 01 जेसीबी मशीनरी आदि मजदूर तैनात हैं। बी0आर0ओ0 द्वारा बर्फ हटाने तथा पाले से प्रभावित स्थानो पर चूना छिड़काव का कार्य गतिमान है।
*2-* यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
*3-* विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग सुचारू हैं।
*4-* चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी मार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
*5-* उत्तरकाशी-लम्बगांव-श्रीनगर मार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
√ जनपद के सभी ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
√ *जनपद की सभी तहसील अन्तर्गत विधुत/पेयजल आपूर्ति सुचारू हैं।
Deoc. Uttarkashi
उत्तरकाशी जिला मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष कवरेज
🛑🔴 खबर
उत्तरकाशी से 21 फरवरी 2024
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा मिनी औद्योगिक आस्थानों में आज मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया गया । स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी 25 फरवरी को जिला मुख्यालय पर पुरूष वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़ का आयोजन
भी किया जाएगा।
जिले भर में इन दोनों मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी सिलसिले में आज उद्योग विभाग के तत्वावधान में जिले के एक दर्जन से भी अधिक औद्योगिक इकाइयों और मिनी इंडस्ट्रियल एस्टेट और कार्डिंग तथा ग्रोथ सेंटर में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक शैली डबराल ने बताया की औद्योगिक इकाइयों में आयोजित इन कार्यक्रमों में काफी लोगों ने हिस्सा लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने मतदाता जागरूकता के लिए अधिकाधिक लोगों तथा खासतौर पर युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने बताया है कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आगामी 25 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर से मनेरा स्टेडियम तक पुरुष वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे
उत्तरकाशी 20 फरवरी 2024
जिले में मतदाता जागरूकता के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम जनपद में वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत गांवों और कस्बों में आज महिला चौपालों का आयोजन कर आगामी लोक सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया गया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा है कि मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान को आने वाले दिनों में अधिक व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आज भटवाड़ी ब्लॉक के टकनौर क्षेत्र से लेकर सुदूर मोरी ब्लॉक तक जिले के सभी छः विकास खंडों में अनेक जगहों पर महिला चौपालों का आयोजन करने के साथ ही विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला चौपालों में पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं व युवतियों ने देश के विकास व लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बिना किसी भय व प्रलोभन के बढ़-चढ़कर मतदान करने की शपथ ली। प्रतिकूल मौसम के बावजूद इन आयोजनों में महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी ने जिले में स्वीप अभियान को सार्थकता प्रदान की।
जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जिले में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान को गांव-गांव में बड़े पैमाने पर संचालित किया जाएगा। जिसके लिए विभिन्न विभागों और संगठनों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभागों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करना होगा। उन्होंने विभागीय पत्राचार व सूचना पटों में स्वीप की टैगलाईन का उपयोग करने के साथ ही बैनर्स, दीवार लेखन आदि कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि एनआरएलएम और नेहरू युवा केन्द्र को भी इस अभियान में जुटाया जाएगा। उन्होंने साहसिक खेल गतिविधियों तथा दूसरी तरह की अभिनव पहलों के माध्यम से भी स्वीप कार्यक्रम को नया आयाम देने की जरूरत बताते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग कार्ययोजना तय कर उसे जल्द क्रियान्वित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभाग स्वीप के तहत आयोजित गतिविधियों का ब्यौरा जियोटैग्ड फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि स्वीप की गतिविधियों में समन्वय के लिए ब्लॉक स्तर पर भी समन्वयकों की तैनाती कर दी गई है।
इस मौके अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला, उप जिलाधिकारी डुण्डा नवाजिश खलीक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
*कप्तान के बिछाए जाल मे फंस रहे नशा तस्कर, अवैध स्मैक के साथ 1 को किया गिरफ्तार*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा अवैध नशा तस्करों एवं संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करते हुये उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने हेतु जनपद के पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में कल 21.02.2024 की सायं को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह व प्रभारी एसओजी श्री प्रकाश राणा* नेतृत्व मे *एसओजी व कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त पुलिस टीम* द्वारा सुरागरसी पतारसी कर जाल बुनते हुये *चुंगी बडेथी के पास से अमित रावत नामक युवक को 5.77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* अमित रावत पुत्र रणवीर सिंह रावत निवासी वार्ड नं0 3 ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र- 37 वर्ष।
*बरामद माल-* 5.77 ग्राम स्मैक ( कीमत करीब 60,000 रु0)
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जगत सिंह
2- हे0कानि0 गोविन्द गुंसाई
3- कानि0 दीपक चौहान
4- एसओजी टीम
*उत्तरकाशी पुलिस ने किया 2 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार*
वारंटी/वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में *उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *बड़कोट पुलिस* द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला द्वारा जारी *धारा 125(3)CrPC से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त नितेश पुत्र श्री सोबेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम ब्याली थाना बड़कोट* एवं धरासू पुलिस द्वारा वाद संख्या 1004/23 धारा 177/181/194 (ए) मो0 वा0 अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी *अभियुक्त मोहन लाल पुत्र थनकू लाल* निवासी धारकोट उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
No comments:
Post a Comment