*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 29, 2024

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*


मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने किया रवाना*


🔴प्रेस नोट

उत्तरकाशी 29 फरवरी 2024
 *मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना*
 
जिलाधिकारी  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के मतदाताओं से  लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये चुनाव के इस महापर्व में मताधिकार का
प्रयोग अवश्य करने की अपील की।

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता हेतु संचालित अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मतदाता जागरूकता रथ को जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। ऑडियो-वीडियो उपकरणों से सुसज्जित इस रथ में अन्य प्रचार सामग्री के साथ मतदाता पंजीकरण से संबंधित प्रपत्र और मतदाताओं हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी उपललब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान खास तौर पर  उन मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है जहां पिछली बार अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है।
जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया कैम्पेन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां, रंगोली प्रतियोगिता, मतदान शपथ  आदि कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं।

मतदाता जागरूकता रथ की रवानगी के मौके पर जिला मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप जयकिशन, अपर जिला अधिकारी रजा अब्बास, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा आदि उपस्थित रहे।
------------

*जनपद उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने हेतु चलाया गया (01) माह का “ऑपरेशन मुक्ति”अभियान*

*अभियान की थीम ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ व “Support to Educate a child”*

*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा विभिन्न विभागों/ संस्थाओं व AHTU टीम के साथ की गोष्ठी*

*अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड महोदय द्वारा राज्य में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ हेतु *“भिक्षा नही शिक्षा दें” व “Support to Educate a child”* मुहिम के तहत दिनांक 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक एक माह का *“ऑपरेशन मुक्ति”* अभियान चलाया जा रहा है।जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक-29.02.2024 को *पुलिस अधीक्षक,उत्तरकाशी महोदय श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक,उत्तरकाशी श्री प्रशांत कुमार* की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों (बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, अभियोजन विभाग,जे0जे0 बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग,व जनपद की AHTU टीम के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने एवं उन्हें विद्यालय में दाखिला दिलाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई, इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक, महोदय ने ऑपरेशन मुक्ति टीम को दो चरणों में सम्पन्न होने वाले अभियान *“ऑपरेशन मुक्ति”* हेतु उपरोक्त विभागों व एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उक्त अभियान को सकुशल चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।


*स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुयी महिला आरक्षी को उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई*

आज दिनाँक 29.02.2024 को *महिला आरक्षी माया खनका* के *स्वैच्छिक  सेवानिवृत्ति* के अवसर पर *पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी* में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा सेवानिवृत महिला आरक्षी को स्मृति चिन्ह, शॉल व उपहार भेंट करते हुये उनके उत्तम स्वस्थ्य एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ विदाई दी गई, *एस0पी0 सर्* द्वारा उनकी पुलिस विभाग को दी गयी अहम योगदान की सराहना करते हुये बताया गया कि भविष्य में पुलिस विभाग से सम्बन्धित कोई भी कार्य हो तो निसंकोच उसे साझा करें, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार*  द्वारा महिला आरक्षी को सेवानिवृत्त की शुभकामना देते हुये उपहार भेंट किया गया तथा साथी कर्मचारियों द्वारा भी श्रीमती माया खनका को पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर सेवानिवृत की शुभकामनाएं दी गयी।
महिला आरक्षी माया खनका मूल रुप से *चम्बा, जनपद टिहरी गढवाल* की निवासी हैं, *वर्ष 2007 में वह पुलिस विभाग मे भर्ती हुयी,* इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गयी, वर्तमान समय में वह थाना धरासू पर नियुक्त थीं।







*उत्तरकाशी में यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान*

*ड्रंक एंड ड्राइव करने पर 3 चालक गिरफ्तार।*

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा साथ ही रूटीन वाहन चैकिंग कर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आज 28.02.2024 को *निरीक्षक यातायात, श्री राजेंद्र नाथ* के नेतृत्व में *यातायात पुलिस* द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आस पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध MV Act के अंतर्गत कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा *32 वाहनों के चालान किये गये, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 चालकों को गिरफ्तार किया गया।*

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*

*एसएचओ बडकोट ने आमजन को नशे के प्रति किया जागरुक*

बडकोट मे प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था के तत्वधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में *प्रभारी निरीक्षक बडकोट, श्री संतोष सिंह कुंवर* द्वारा उपस्थित लोगों को नशे के कुप्रभाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया, सभी  को नशे से दूर रहने व अपने आस-पास के सामाज को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने की हिदायत दी गयी, इस दौरान उनके द्वारा सभी को नशा विरोधी शपथ के साथ-साथ आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत शत्-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गयी।



अखिल भारतीय स्वतंत्र
       लेखक मंच
01/03/2024
Abslm ब्यूरो।।
*पत्रकारों और नेताओं के लिए ही मात्र सुख सुविधाएं। जनता होती रहे परेशान*
उत्तरकाशी– जनता सिर्फ वोट के लिए ही इस्तेमाल की जाती है। जनता के कार्य व्यक्तिगत तो दूर सामूहिक भी नहीं हो पाते हैं। नेताओं की मिलीभगत कहें या पत्रकारों से उनकी डर मानें। जनता अपनी परेशानियों समस्याओं के लिए विभागों के चक्कर काट कर अंत में थक हार जाती है। जब उनका छोटा सा कार्य नहीं हो पाता है।
लेकिन अफ़सोस है। कि एक पत्रकार को व्यक्तिगत रूप से विभाग पुल दे देता है। जनता के टैक्स से मिला पुल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सार्वजानिक हो।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here