*भैरव सेना (देवभूमि भैरव बाहिनी) ने हल्द्वानी हमले के विरोध में सरकार को सौंपा ज्ञापन*देखिए GANGA 24 EXPRESS पर
8 फरवरी को हल्द्वानी में अवेध कब्जा हटाने गये पुलिस और नगर निगम की टीम पर घात लगाकर हमला करने वालों के विरुद्ध राजद्रोह के8 अन्तर्गत एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की धाराएं लगाकर कड़ी से कड़ी सज़ा के साथ भारतीय नागरिकता भंग करने की मांग को लेकर भैरव सेना संगठन ने प्रदेश अध्यक्षा अनिता थापा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी के साथ जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम मांगपत्र सौंपा।
प्रदर्शन में पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की देवभूमि उत्तराखंड कोई शरण स्थली नहीं, जहां पर जिसका मन आए और अवैध कब्जे कर के बस जाए। एक रिपोर्ट के अनुसार पलायन हो रहे उत्तराखंड में 30% से अधिक की आबादी 10 वर्षों में तेजी से बड़ी है। वन निगम तथा नदियों के किनारे सरकारी भूमियों में जबरन कब्जा कर अवैध धार्मिक स्थल बनकर रातों रात खड़े हो रहे हैं। जिनका ध्वस्तिकरण करने के लिए प्रशासन को एड़ी चोटी का प्रयास करना पड़ता है। हल्द्वानी में हुई ताजी घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है, जहां पर राज्य ओर देश की आंतरिक सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों पर हमले से भी अवैध कब्जाधारी बाज नहीं आते।
जिला अध्यक्ष गणेश जोशी तथा सुजाता रावत ने आक्रोशित होकर कहा की पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों की जांच कर कर, उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर भारतीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाही हो तथा भारतीय नागरिकता रद्द करने की भी कार्रवाई की जाए। ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति करने का साहस किसी के अन्दर ना हो पाए। देश का सांप्रदायिक माहौल और एकता बनाए रखने के लिए शांति भंग करने वालों को बिल्कुल भी ना बक्शा जाए। क्योंकि पुलिस और सेना पर हमला करना देशद्रोह से कम नहीं।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपरोक्त वक्ताओं सहित काजल चौहान, करण शर्मा, अनुष्का बर्तवाल अनु राजपूत, प्रेम शंकर, हेमंत सकलानी, प्रवीण कालरा, राजकुमार आरजू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेवा में,
प्रिंट मिडिया/इलैक्ट्रानिक मिडिया/संवाददाता/ब्यूरो चीफ/छायाकार/पोर्टल न्यूज संवाददाता एवं समस्त गोपनीय, एलआईयू तथा सूचना-प्रसारण विभाग।
महोदय/महोदया,
*सादर प्रणाम! आपको अवगत कराना है कि "भैरव सेना" (देवभूमि भैरव वाहिनी) के द्वारा पुलिस तथा राजस्व विभाग पर हल्द्वानी में हुये हमले के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।*
_अतः आप सभी सम्मानित मीडिया कर्मी बंधुओं से आग्रह है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतू अपने छायाकार/पत्रकार प्रिंट-इलैक्ट्रानिक मिडिया प्रभारी की उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की कवरेज करवाने की महान कृपा करें।_
*धन्यवाद!*
विषय- प्रदर्शन/ज्ञापन प्रेषण
स्थान- जिलाधिकारी कार्यालय
दिन/दिनांक- सोमवार, 12 फरवरी
एकत्रीकरण समय-11:30 बजे
सेवा में,
प्रिंट मिडिया/इलैक्ट्रानिक मिडिया/संवाददाता/ब्यूरो चीफ/छायाकार/पोर्टल न्यूज संवाददाता एवं समस्त गोपनीय, एलआईयू तथा सूचना-प्रसारण विभाग।
महोदय/महोदया,
*सादर प्रणाम! आपको अवगत कराना है कि "भैरव सेना" (देवभूमि भैरव वाहिनी) के द्वारा पुलिस तथा राजस्व विभाग पर हल्द्वानी में हुये हमले के विरोध में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।*
_अतः आप सभी सम्मानित मीडिया कर्मी बंधुओं से आग्रह है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतू अपने छायाकार/पत्रकार प्रिंट-इलैक्ट्रानिक मिडिया प्रभारी की उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की कवरेज करवाने की महान कृपा करें।_
*धन्यवाद!*
विषय- प्रदर्शन/ज्ञापन प्रेषण
स्थान- जिलाधिकारी कार्यालय
दिन/दिनांक- सोमवार, 12 फरवरी
एकत्रीकरण समय-11:30 बजे
No comments:
Post a Comment