*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए भारत 24 (Vision Of India) न्यूज़ अपडेड महेश बहुगुणा 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, March 20, 2024

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए भारत 24 (Vision Of India) न्यूज़ अपडेड महेश बहुगुणा 8126216516*


भारत की संपूर्ण खबरों के लिए
देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा &
टीम के साथ 8126216516*

खबरदार खबरदार इस एपिसोड में देखिए देवभूमि उत्तराखंड के रुड़की में  गौवश तस्करों की काली करतूत हरक़त नमस्कार मैं हूं महेश बाबू गुना आप देख रहे खबरदार एपिसोड

*स्लग- गौ तस्करी की सूचना पर छापेमारी के दौरान पुलिस पर गौतस्करों ने किया हमला,सिपाही हुआ घायल,मुठभेड़ में एक गौतस्कर को लगी गोली*

एंकर- गौकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गौतस्करों ने हमला कर दिया जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं जबाबी कारवाई में एक गौतस्कर के पैर में गोली लगी है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस गौवंश स्क्वायड को सूचना मिली कि थाना गंगनहर क्षेत्र के सोहलपुर गाढ़ा के खेतो में गौकशी हो रही है। शनिवार देर रात तकरीबन एक बजे सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो गौतस्करों के पास दो गौवंश थे जिन्हे वह काट रहे थे।
पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में तो पुलिस कर्मी बच गए। वहीं आरोपी धारदार हथियार लेकर पुलिस की ओर दौड़ पड़े और हमला कर दिया। हमले में एक सुनील सैनी नाम के सिपाही की छाती में चाकू लग गया। पुलिस ने जवाबी कारवाई शुरू की तो एक गौ तस्कर जुल्फान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं गौतस्कर का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने जुल्काम,फरमान और इसरार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस संबंध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि गौकशी की सूचना पर टीम गई थी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बचाव में पुलिस को फायर करना पड़ा जिसमें एक तस्कर घायल हुआ है।




न्यायालय के आदेश के पर प्रशासन और पुलिस टीम ने कब्रिस्तान से शव को पोस्टमार्टम के लिए निकाला बाहर

*प्रशासन ने कब्र से निकाला शव*

ख़बर उत्तराखण्ड बाजपुर से

एंकर : कब्र में छिपे राज को सामने लाने के लिए कोर्ट के आदेश में पुलिस ओर प्रशासन की टीम ने एक शव को कब्र से बाहर निकाला। प्रशासन की कार्यवाही को देखने के लिए लोगों की भिड़ कब्रिस्तान के बाहर एकत्र हो है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही कब्र की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस की टीम मोजूद रही। बता दे कि केलाखेड़ा निवासी नफीसा की 19 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतका के गदरपुर निवासी भाई मोविन अली ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाकर अपनी बहन के ससुराल पक्ष के 3 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। इसी के चलते न्यायालय के आदेश पर रविवार को तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और सीओ अन्न राम आर्य की देखरेख में पुलिस ओर फॉरेंसिक टीम केलाखेड़ा स्थित कब्रिस्तान में पहुंची। जिसके उपरांत पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र से मृतका के शव को बाहर निकाला। वही पुलिस ने शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। कब्र से शव को निकालने की पूरी कार्यवाही की प्रशासन ने वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई। वही इस दौरान कुछ लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया। कब्र से शव को निकालने की कार्यवाही को देखने के लिए भारी मात्रा में लोग कब्रिस्तान के बाहर जमा हो गए। इस दौरान बाजपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कब्र की खुदाई करवाई गई है उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में पेश की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here