उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516**वन तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस ने कसा शिकंजा*
*246 नग प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार*
प्रतिबंधित वन सम्पदाओं की तस्करी करने वाले माफियाओं पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार लगाम कस रही है, *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये उत्तरकाशी पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रखा हुआ है, उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व नशे के सौदागरों की कड़ी निगरानी कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी *श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में थाना धरासू क्षेत्र में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कांजल काठ की लकड़ी के तस्करों पर पिछले 02 दिन मे लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है, आज प्रातः में *धरासू पुलिस द्वारा जाल बुनते हुये नगुण बैरियर पर चैकिंग करते हुये नौशाद व देव बहादुर नाम के दो तस्करों को लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा 246 गुटके कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी है।* तस्कर इनोवा कार संख्या UK-08R-9507 से लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
तस्कर लकड़ी को राड़ी टॉप के जंगलों से काट कर सहारनपुर उत्तर-प्रदेश के तराई क्षेत्र में बेचने के फिराक मे थे, जिनको पुलिस ने सटिक जानकारी जुटाते हुये गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस वार्ता करते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं, अवैध गतिविधियों व तस्करों पर पुलिस की सतर्क दृष्टि है, अवैध धंधों में लिप्त लोगों को बख्शा नही जायेगा, धरासू क्षेत्र में लकड़ी के तस्करों पर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, दो दिन पहले पुलिस ने 03 तस्करों को 192 नग लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया था और आज फिर नगुण बैरियर से 246 नग कांजल की लकड़ी की तस्करी करते हुये 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा *टीम को 2500 रु0 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। *
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- नौशाद पुत्र अकबर निवासी कैलाश बिहार वेहत रोड कोतवाली देहान, सहारपुर उत्तरप्रदेश उम्र- 42 वर्ष।
2- देव बहादुर पुत्र डबला लामा निवासी तिब्बती कॉलोनी क्लेमनटाउन देहरादून मूल निवासी दीगां थाना धारापुरी हुमला नेपाल उम्र- 26 वर्ष।
*बरामद माल-* 246 नग कांजल-काठ की लकड़ी (कीमत करीब 25 लाख)
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार
2- हे0कानि0 नीरज गुलेरिया
3- हे0कानि0 विनोद कुमार
स्लग - *प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ 2 तस्कर उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
स्थान- उत्तरकाशी
रिपोर्टर- महेश बहुगुणा
*एंकर* प्रतिबंधित वन सम्पदाओं की तस्करी करने वाले माफियाओं पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार लगाम कस रही है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये उत्तरकाशी पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रखा हुआ है,
सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व नशे के सौदागरों की कड़ी निगरानी कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
कांजल काठ की लकड़ी के तस्करों पर पिछले 02 दिन मे लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है, आज प्रातः
धरासू पुलिस द्वारा जाल बुनते हुये नगुण बैरियर पर चैकिंग करते हुये नौशाद व देव बहादुर नाम के दो तस्करों को लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा 246 गुटके कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी है।* तस्कर इनोवा कार संख्या UK-08R-9507 से लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
*प्रेस वार्ता करते हुये* एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं, अवैध गतिविधियों व तस्करों पर पुलिस की सतर्क दृष्टि है, अवैध धंधों में लिप्त लोगों को बख्शा नही जायेगा, धरासू क्षेत्र में लकड़ी के तस्करों पर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, दो दिन पहले पुलिस ने 03 तस्करों को 192 नग लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया था और आज फिर नगुण बैरियर से 246 नग कांजल की लकड़ी की तस्करी करते हुये 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा *टीम को 2500 रु0 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
*बाइट*- अपर्ण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी
*
उत्तरकाशी:: राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 3 मार्च 2024 अपने जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं।
उत्तरकाशी, 1 मार्च 2024
*जिले में आगामी 3 से 5 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान का संचालन किया जाएगा। इस अभियान के दौरान* जिले में स्थापित 344 बूथों पर एवं घर-घर जाकर 36071 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत दो साल के बाद आयोजित किए जा रहे इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए जिले व देश से पोलियो उन्मूलन को पुख्ता करने के लिए सभी जनपदवासियों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में आगामी 3 से 5 मार्च तक संचालित किए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान 3 मार्च को 344 बूथों के साथ ही 4 ट्रांजिट टीमों व 4 मोबाईल टीमों के माध्यम से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। जबकि 4 एवं 5 मार्च को पोलियो टीकाकरण दलों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा की खुराक दी जाएगी।
जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि इस अभियान को कामयाब बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों, आशाओं, शिक्षको व छात्रों के साथ ही गैर सरकारी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्धता से जुटने का आह्वान करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने हेतु जन-प्रतिनिधियों के साथ ही समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत ने बताया है कि अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में छः जोन बनाए गए हैं और 1631 कार्मिकों को इस अभियान में तैनात किया गया है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी** जय किशन ने टैक्सी संचालकों से भेंट कर* आगामी लोक सभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने की अपील की तथा मतदान की अपील से जुड़े स्टीकर्स जारी किए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिले में इन दिनों नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मुख्य विकास अधिकारी और स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जय किशन आज भटवाड़ी रोड स्थित टैक्सी यूनियन कार्यालय में पहुंचे और यूनियन के पदाधिकारियों व वाहन चालकों से लोकतंत्र के चुनावी पर्व में बढ-चढ कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के चालकों को भी ईडीसी व पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इसके लिए चालकों को पूरी सुविधा व सहायता प्रदान की जाएगी। श्री जय किशन ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे वाहन चालकों की अन्य सुविधाओं व जरूरतों का भी प्रशासन पूरा ध्यान रखेगा। इस मौके पर जिले के मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील के स्टीकर्स भी जारी किए गए और खुद मुख्य विकास अधिकारी ने वाहनों पर यह स्टीकर्स चिपकाए। उन्होंने टैक्सी संचालकों को स्वीप अभियान के सारथी बताते हुए कहा कि वाहनों में आवाजाही करने वाले मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में वाहन चालक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर वाहन चालकों और यूनियन पदाधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में वाहन चालक पूरी प्रतिबद्धता से सहयोग करेंगे। इस मौके पर स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, कपिल उपाध्याय, कीर्ति पंवार सहित विश्वनाथ जीप कमाण्डर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रोशन लाल, उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह सचिव मनोज भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में टैक्सी संचालक उपस्थित रहे।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 2 मार्च को प्रवासी और अनुपस्थित मतदाताओं के परिवार के सदस्यों से बातचीत का कार्यक्रम निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment