*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 15, 2024

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*
*उत्तरकाशी* ::  दिनांक 15 मार्च 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, Dr बी0एस0 रावत के दिशा-निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार उत्तरकाशी में एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत एक दिवसीय अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयों में आयरन फोलिक एसिड एवं आयरन फोलिक सिरप के वितरण संबंध में अंतर्विभागीय अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला समन्वयक, एविडेंस एक्शन, मोनू शर्मा के द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों एवं कर्मचारी को वितरण से संबंधित दवाइयां एवं रिपोर्टिंग किस प्रकार की जाए एवं कहां-कहां पर कमी हो रही है के बारे में जानकारी दी गई। इस अंतर्विभागीय बैठक में प्रतिनिधि,मुख्य शिक्षा अधिकारी,  कार्यकारी अधिकारी, पंचायती राज,  नगर पालिका, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल एवं महिला सशक्तिकरण विभाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम श्री हरदेव सिंह राणा, आईसी मैनेजर अनिल बिष्ट, एनटीसीपी मैनेजर श्री ज्ञानेंद्र सिंह पवार आरकेएसके काउंसलर आशीष सिंह नेगी, समस्त  ब्लॉकों से आए हुए ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड में आज दिनोंक 14.03.2024 को ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन परयोजना हेतु निर्मित एम०आर०एफ० सेन्टर व पालिका के विभिन्न वार्डों में ओपन जिम/चिल्ड्रन पार्कों का श्री डॉ० प्रेमचन्द्र अग्रवाल मा० मत्री उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा वर्यूवली बतौर मुख्य अतिथि लोर्कापण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय डोभाल न० विधायक युमनोत्री विधानसभा क्षेत्र द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में मा० मंत्री डॉ अग्रवाल द्वारा कहा गया की मा० प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कहा गया है कि देश ऊचाईयों को छू रहा है देश तेजी से विकास करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है लोगों कि उत्तराखण्ड के प्रति धारणा बदल चुकी है डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, की भावना से केन्द्र व राज्य सरकार काम कर रही है। बतौर मुख्य अतिथि डॉ० अग्रवाल ने कुल 2. करोड़ 28 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया है साथ ही अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत ४७ लाख 89 हजार योजनाओं का धनराशि नगर पालिका चिन्यालीसौड़ को निर्गत करने की बात कही गई कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेहरबान सिंह विष्ट, उपजिलाधिकारी /प्रशासक नवाजिस खलिक, विजय बड़ोनी उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराकाशी, चैन सिंह मेहर मण्डल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़, श्रीमती पुनम रमोला जिला महिला अध्यक्ष, श्री सुमन बडोनी सामाजिक कार्यकर्ता, मेघ चन्द रमोला पूर्व सभासद, श्री जोत सिंह विष्ट पूर्व जेष्ठ प्रमुख, श्री सुरेन्द्र कुमार पूर्व सभासद, श्री सुभाष नौटियाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, श्री संजय कंडीयाल ओ०बी०सी जिला मंत्री भाजपा मण्डल अध्यक्ष, खेमान्द विज्लवाड भाजपा कार्यकर्ता, ओमप्रकाश सेमवाल, नरेन्द्र सिंह नेगी पूर्व सभासद अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र सिंह पंवार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, श्रीमती शालिनी भरोटियाल अवर अभियन्ता, श्री मोहित द्विवेदी प्रबन्धक सप्तऋषि एनवयरो सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड कार्यक्रम में
🛑
उत्तरकाशी, 13 मार्च 2024

आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर जिले में मतदान डयूटी के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज पहले चरण के रेंडमाईजेशन के माध्यम से पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी-प्रथम की नियुक्ति की कार्रवाई संपन्न करवाई। इन कार्मिकों को आगामी 20 से 22  मार्च तक जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय रहते चाक-चौबंद करने के साथ ही चुनाव ड्यूटी व इससे जुड़ी व्यवस्थाओं में लगे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्मिकों का मतदान सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन के स्तर से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन से जुड़ी तैयारियांं और व्यवस्थाओं को युद्धस्तर पर अंजाम दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव ड्यूटी के लिए जिले के 3146 कार्मिकों का कंप्यूटरीकृत डाटाबेस तैयार कर आज पहले दौर के रेंडमाईजेशन के माध्यम से मतदान कार्य हेतु पोलिंग बूथों पर तैनाती के साथ ही आरक्षित व्यवस्था हेतु 716 पीठासीन अधिकारियों और 716 मतदान अधिकारी-प्रथम की नियुक्ति की प्रक्रिया जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट की निगरानी में संपन्न कराई गई। जिलाधिकारी ने इन कार्मिकों के लिए आगामी 20 से 22 मार्च तक प्रस्तावित पहले दौर के प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था करने के साथ ही अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ही सभी कार्मिकों को डाकमतपत्र की सुविधा से जुड़े प्रपत्र उपलब्ध कराकर भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त कर लिए जांय। इसके लिए ऑनलाईन मतदाता सूची देखने के सुविधा सहित डाकमत पत्र फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की जाय।
चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को सुव्यवस्थित, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कर सभी व्यवस्थाएं युद्धस्तर पर पूरी की जांय। उन्होंने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों, होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवानों, बीएलओ के साथ ही चुनाव से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं यथा-परिवहन, टेंट, लाईट, केटरिंग आदि कार्यां में लगे मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने के लिए अभी से रणनीति तय कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दिव्यांग एवं पिचासी वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदताओं के मतदान की सुविधा के लिए किए जा रहे उपायों और सक्षम एप डाउनलोड करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी विभागों व चुनावी ड्यूटी में तैनात कार्मिक मतदाताओं को प्रेरित करने के साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बीके तिवारी, उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक, उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेशचंद रमोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणि मिश्रा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र चौहान, एपीडी रमेश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, तहसीलदार सुरेश प्रसाद सेमवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल आदि उपस्थित रहे।

🛑

उत्तरकाशी, 12 मार्च 2024

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि सीमावर्ती नेलांग एवं जादुंग गांव से जुड़े लोगों की आवश्यकता और अपेक्षाओं का पूरा ध्यान रखते हुए इन गांवों को फिर से आबाद करने के लिए बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास कर स्थानीय स्तर पर आजीविका के बेहतर अवसर पैदा करने के लिए वाईब्रेंट विलेज योजना के तहत कारगर कदम उठाए जाएंगे।
जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सीमांत क्षेत्र के नेलांग व जादुंग गांव को फिर से बसाए जाने को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ ही सेना एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन विकास की प्रचुर संभावना है, जिसे जमीन पर उतारने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पर्यटन विभाग को जादुंग गांव के लिए प्रस्तावित होम स्टे योजना के दायरे में सभी परिवारों को लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस गांव में पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं जुटाने के साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं के व्यावहारिक समाधान पर सभी विभाग प्राथमिकता से ध्यान दें। उन्होंने ग्रामीणों को नेलांग गांव की भूमि का जल्द सर्वेक्षण कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नेलांग-जादुंग गांव के विकास व पुनर्स्थापन कार्य में ग्रामीणों की इच्छा व सुझावों को पूरी तवज्जो दी जाएगी और स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही केन्द्र सरकार के अन्य संगठनों से भी इन गांवों को फिर से बसाने में सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि वाईब्रेंट विलेज योजना में सभी विभाग व संगठन परस्पर तालमेल से इन गांवों के समग्र विकास में जुटेंगे।
बैठक में नेलांग-जादुंग गांव के मूल निवासियों के प्रतिनिधि मदन सिंह डोगरा, पूर्व प्रधान भगवान सिंह राणा तथा शेर सिंह राणा ने  कहा कि नेलांग-जादुंग गांवों को फिर से बसाने के लिए स्थानीय लोग तत्पर हैं। उन्होंने इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही आवास व रोजगार के व्यवस्था किए जाने पर जोर देने के साथ ही जादुंग गांव के सभी 23 परिवारों से जुड़े लोगों को होस्टे योजना से लाभन्वित करने तथा नेलांग गांव में ग्रामीणों की भूमि के चिन्हीकरण के लिए सर्वेक्षण कराए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, सेना की स्थानीय इकाई के कैप्टेन एनजी रोमेश, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी,  साहसिक खेल अधिकारी मोहम्मद अली, तहसीलदार सुरेश प्रसाद सेमवाल, नायब तहसीलदार जगेन्द्र सिंह चौहान,  सुरेश चन्द्र भट्ट, राजस्व उप निरीक्षक महावीर प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित रहे।


*Disaster awareness training program:--* जिला साहसिक खेल अधिकारी उत्तरकाशी *श्री* *मोहम्मद अली* के पत्र के क्रम में तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी *श्री* *देवेंद्र सिंह पटवाल* के आदेश अनुसार दिनांक *10.03.2024* को *आपदा प्रबन्धन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं ड्रोन कैमर ऑपरेटर अवतार सिंह* के नेतृत्व में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित *05 दिवसीय* ( दिनांक 07.03.2024 से 11.03.2024 तक) क्याकिंग प्रशिक्षण के प्रतिभागियों/कार्मिकों *सहित 60* को मनेरा एक्सपीडिशन हॉस्टल मे आपदा संबंधी जानकारी/खोज- बचाव उपकरणों का परिचय/प्राथमिक उपचार/सेटेलाइट फोन संचालन विधि/फायर एक्सटिंग्विशर/रैपलिंग एवं जुमारिंग का प्रशिक्षण प्रयोगात्मक रूप से देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। *With regards sir:- Master trainer, DDMA, UTTARKASHI*









*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*

*बड़कोट में पुलिस, फायर एवं ITBP द्वारा संयुक्त रुप से निकाला गया प्लैग मार्च–*

*अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस *आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024* के दृष्टिगत पारदर्शी चुनाव तथा आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से जनपद के सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल रही है। आज  13/03/2024 को बडकोट नगरपालिका क्षेत्र में बडकोट पुलिस,फायर सर्विस एवं ITBP के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों द्वारा समस्त जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर अधिक से अधिक  मतदान करने की अपील की गयी।

*सेक्टर पुलिस अधिकारियों को SP उत्तरकाशी ने किया ब्रीफ*

*पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव के दिये निर्देश।*

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटी है, आज दिनांक 15.03.2024 को *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू में सेक्टर पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया गया। उनके द्वारा सभी अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश दिए गए। सभी को अपने–अपने सेक्टरों में मुस्तैदी के साथ कार्य करने, सेक्टर में पड़ने वाले संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान बूथों व क्षेत्रों पर लगातार निगरानी के साथ चुनाव मैनेजमेंट/सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले गाइडलाइंस/निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
 
ब्रीफिंग के दौरान *चुनाव के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशांत कुमार, चुनाव सेल प्रभारी श्री मनोज असवाल सहित पुलिस व वन विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।*

*विधिक साक्षरता शिविर में पुलिस ने छात्र/छात्राओं को दी नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों की जानकारी*

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वधान में  विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम* द्वारा आज 14.03.2024 को *राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी* में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर मे स्कूली छात्र/छात्राओं को *नशा,साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति* जानकारी देकर जागरुक किया गया। शिविर में *प्राधिकरण की सचिव श्रीमती श्वेता राणा चौहान* द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने के लिए मार्गदर्शन किया गया साथ ही विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया।  *प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल उ0नि0 गीता* द्वारा कॉलेजी छात्र/छात्राओं को *साइबर, महिला व बाल अपराधों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति मॉड्यूल* की जानकारी प्रदत्त की गयी।
*कार्यक्रम में पी0जी0 कॉलेज के सम्मानित प्रवक्ता, डुण्डा चौकी प्रभारी उ0नि0 तस्लीम आरिफ, चौकी प्रभारी बाजार उ0नि0 दीपशिखा सहित जिला प्राधिकरण की टीम मौजूद रही।*


*निर्भीक व पारदर्शी चुनाव के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय*

*धरासू क्षेत्र में गांव-गांव चलो जनजागरुकता अभियान की पुलिस ने की शुरुआत*

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी तथा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* लगातार सक्रिय हैं, चुनाव के मध्यनजर उनके द्वारा *अधीनस्थ पुलिस अधीकारियों* को आमजन में मतदान के प्रति जागरुकता व सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरुकता अभियान व फ्लैगमार्च करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी कड़ी में *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार* द्वारा एक नई पहल *"गांव-गांव चलो जनजागरुकता अभियान"* की शुरुआत की गयी है, *अभियान के तहत उनके द्वारा थानाक्षेत्र में अगल-अलग टीमें नियुक्त की गयी हैं, जो गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरुक कर रही है,* आज 14.03.2024 को *धरासू पुलिस द्वारा बडेथी, कोट, बागी, धारकोट, बनचौरा, हटनाली, खदाडा,जेमर, जुणगा आदि गांवों* मे जाकर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति वृहत स्तर पर जागरुक किया गया, सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील के साथ बिना किसी राजनैतिक दबाव, प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया।
इस दौरान पुलिस द्वारा *ग्रामीणों को नशे के कुप्रभावों* की व्यापक जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने की हिदायत भी दी गयी। नशे के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करते हुये बताया गया कि नशा सामाजिक अभिशाप है आजकल के समाज मे नशा दिनोंदिन बढता जा रहा है, आए दिन लोग विशेषकर युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है जो काफी चिंता का विषय है। इसलिए हम सभी को नशा रुपी जहर से दूर रहना है तथा अपने आस-पास के परिवेश को भी इस ओर जागरुक करना है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here