*उत्तराखंड उधम सिंह जिला के शांतिपुरी गांव के मोहन जोशी के साथ 80 लाख की धोखाधड़ी*
*स्लग: 80 लाख की धोखाधड़ी के मामले में राइस मिलर्स और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की।*
खबर उत्तराखंड उधम सिंह नगर स्किच्छा से
एंकर:उधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरी के रहने वाले ललित मोहन जोशी के साथ हुई 80 लाख की धोखाधड़ी के मामले के मामले में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वाले राइस मिल के मालिक महेंद्र गोयल और उनके पुत्र दीपक अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि पीड़ित ललित मोहन जोशी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि राइस मिलर्स महेंद्र गोयल और उनके पुत्र दीपक अग्रवाल ने ग्राम सुनेहरा में स्थित अपनी 9.25 एकड़ भूमि का विक्रय 87,51000 रुपए एकड़ की दर से अनुबंध किया था। इसके एवज महेंद्र और दीपक ने अलग अलग तारीख को 80 लाख रुपए ले लिये। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट: मनोज कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर।
*उत्तराखण्ड रुड़की मंगलौर में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, तापमान गिरा*
ख़बरउ त्तराखण्ड मंगलौर से
*मंगलौर के गुरुकुल नारसन में आसमान से हुई बर्फ की बारिश
*
बारिश की बूंदों के साथ साथ जमकर आसमान से हुई ओलावृष्टि
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूर दूर तक दिखाई दी बर्फ
लगातार हुई ओलावृष्टि से तापमान में आई गिरावट
ओलावृष्टि से सरसो, गेहूं की फसल हुई तबाह, किसानों की बढ़ी चिंता
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड देहरादून।
************************
दिनांक 3-3-24
सार्वजनिक निगमौ,निकायौ/उपक्रमौ के कार्मिकौ को जुलाई 2023 से 4% महंगाई भत्ते को मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी ।
लम्बे समय समय से राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की मांग थी कि राज्य कार्मिकौ की सार्वजनिक निगमौ निकायौ उपक्रमौ के कार्मिकौ भी 4% महंगाई भत्ते को जुलाई 2023 से किया जाय ।।जिसके लिये शासन स्तर पर उधोग विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव वित्त ,और मुख्य सचिव से महासंघ वार्ता करने के पश्चात फाईल सचिव मुख्यमंत्री को पहुंची थी ।।
आज महासंघ का एक प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा ।जिस पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र आनलाईन प्राप्त फाईल को अनुमोदन कर फाईल उधोग विभाग को भेजी जा गयी ।।
महासंघ के अनुरोध पर सचिव मा० मुख्यमंत्री श्री सुन्दरम, द्वारा निर्देश किये गये कि चुनाव आचार संहिता से पूर्व सार्वजनिक निगमौ निकायौ और उपक्रमौ के कार्मिकौ को
महंगाई भत्ते को लागू किया जाना चाहिये ।।
महासंघ द्वारा मां मुख्यमंत्री जी समुख वन विकास निगम में अधिकारियौ की कमी,परिवहन निगम में जो मृतक आश्रित छूट गये उन् हे सेवा में लेने, व अन्य समस्त निगमौ को सातवें वेतनमान के अनुसार महंगाई भत्ता दिये जाने आदि बिन्दुओं को रखा गया ।।
4% मंहगाई भत्ता जारी होने पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री जी का धन्यबाद दिया गया,।। इस आदेश से 40 हजार कार्मिकौ को 700 से 3000 रू का लाभ होगा ।।
प्रतिनिधि मण्डल में बी एस रावत , दिनेश गोसाईं, टी एस बिष्ट,संदीप मल्होत्रा, रमेश बिजलवाण उपस्थित रहे ।।
दिनेश गोसाईं , बी एस रावत
अध्यक्ष, महासचिव
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड देहरादून।
No comments:
Post a Comment