गंगा जमुना उद्गम जिला उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक के लिए भक्त घण्टों तक पंक्ति में खड़े रहे
भारत के सौम्या काशी एवं उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
शिव पार्वती विवाह की झांकी में हर-हर भोले व बम बम भोले की जय घोष से गूंजेमान हुई भोले की नगरी
भारत के सौम्या काशी एवं उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
उत्तरकाशी : महा शिवरात्रि पर्व पर उत्तरकाशी जिले के सभी शिवालयों में गुंजायमान हुआ हर हर बोले बम बम भोले के जय घोष। सुबह से ही घण्टो कतारों में खड़े होकर बाबा की एक झलक पाने को बेकरार दिखे श्रद्धालु।
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, डुंडा बड़कोट और जिला मुख्यालय में सुबह से श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर शिव मंदिरों में जलाविषेक किया। मुख्यालय में आजाद मैदान से शिव पार्वती बारात की झांकी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए
बाबा विश्वनाथ मंदिर में आकर समाप्त हुई। शिव बारात झांकी में शिव व पार्वती के विभिन्न स्वरूपों को प्रतिविम्बित करते हुए श्रद्धालु शिव बारात की मस्ती में सराबोर दिखे।
शिव बारात में सैकड़ो की संख्या में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों साधु सन्यासियों ,महिलाएं व पुरुष सामिल हुए। पारम्परिक वेशभुसा में महिलाओं ने रासो तांदी नृत्य कर शिव पार्वती विवाह के साक्षी बने।
झांकी में महिलाओं और पुरुषों की कीर्तन मंडलियों ने भगवान भोले के भजन गाकर खुशी मनाई। जहां एक ओर शिव पार्वती विवाह की झांकी निकल रही थी।
वही उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ, गोपेश्वर,कालेश्वर सहित शिव मंदिरों में घण्टो खड़े होकर शिव भक्त जलाविषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
No comments:
Post a Comment