*मुंबई पुलिस ने एक CA समित 7 लोगों को फर्जीवाड़ा लोन दिलाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महानगर मुंबई से संगीता चौबे की रिपोर्ट* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, April 1, 2024

*मुंबई पुलिस ने एक CA समित 7 लोगों को फर्जीवाड़ा लोन दिलाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महानगर मुंबई से संगीता चौबे की रिपोर्ट*

मुंबई पुलिस ने एक CA  समित 7  लोगों को फर्जीवाड़ा लोन दिलाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महानगर मुंबई से संगीता चौबे की रिपोर्ट
खबर महानगर मुंबई से
 *रिपोर्टर- संगीता चौबे*
 *मुंबई पुलिस ने एक CA  समित 7 के लोगों को फर्जीवाड़ा लोन दिलाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश*

क्या आप को व्यापार या अन्य किसी काम के लिए लोंन चाहिए.और आप अपने लोन से सम्बंधित दस्तावेज किसी एजेंट को देकर लोंन के फोम पर हस्ताक्षर कर दे रहे है तो जरा हो जाये सावधान ...जी हाँ आप को बता दे की मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय अंतर्गत आने वाली अचोले पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश कर इस गैंग के 7 लोगो को गिरफ्तार किया है, इस गैंग का सरगना एक सीए है . जिन्होंने जगदीश माली नामक इस किराना व्यापारी से लोंन दिलाने के नाम पर उनके दस्तावेज लेकर व् लोंन के फार्म पर हस्तक्षर करवा कर उसके नाम पर १२ महँगी गाड़ियाँ लोंन पर लेली .और इस बात की भनक तक माली को नहीं लगी .आप इन गाड़ियों पर नजर डालिए ये वही गाड़ियाँ है जो लोंन किसी और के नाम था और गाड़ियाँ किसी और के पास निकली ,वही जन इस मामले में अलग अलग बैंकों से माली को लों भरने के लिए फोन आने लगे तो उसने पुलिस का सहारा लिया ..वही इस मामले में खुलाशा करते हुए परिमंडल २ की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले ने जनकारी दी ...आप को बता दे इस मामले में अचोले पुलिस ने ७ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे (१) राहुल ऊर्फ सचिन ऊर्फ सौरभ गिरीष शहा (२) विजय सुरजमनी सिंग (३) भिकाजी ऊर्फ उमेश बबन गोपाळे, (४) मोहम्मद नजर मो. जाफर खान (५) प्रविण ऊर्फ राणु हुकूमचंद जैन (६) आकाश धोंडीभाऊ मुसळे व्  (७) विवेक रामदास करंडेको गिरफ्तार किया है वही इस मामले का मास्टर माईंड राहुल ऊर्फ सचिन ऊर्फ सौरभ गिरीष शहा है जो की एक CA है ...वही पुलिस को इन आरोपियों के पास से १२ महँगी गाड़ियाँ , अलग अलग लोगो के नाम के ८ सिमकार्ड, १ नेपाळ देश का सिम कार्ड, ०२ लॅपटॉप, ०१ आय पॅड, ०९ मोबाईल व ०३ फर्जी आधार कार्ड,एसे कुल २ करोड़ ३४ लाख ५३ हजार रुपयों का माल बरामद किया है .वही पुलिस ने बताया की इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है और भी इसी तरह लोंन के नाम पर धोखा धडी की गाड़ियाँ सामने आ सकती है .

*मुंबई पुलिस ने एक CA  समित 7  लोगों को फर्जीवाड़ा लोन दिलाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महानगर मुंबई से संगीता चौबे की रिपोर्ट*



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here