*नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की चुनावी जनसभा*
*खबर उत्तराखंड हल्द्वानी से*
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह डूबने वाला जहाज है और समझदार व्यक्ति डूबते हुए जहाज में नहीं रह सकता इसीलिए लोग कांग्रेस को छोड़ छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। अजय भट्ट ने कहा कि कई राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही उत्तराखंड में बद्रीनाथ की सिटिंग विधायक सहित कई ऐसे नाम के गिनाए जो अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं। अजय भट्ट ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जब कांग्रेस ने अपने लोगों को नहीं जाने दिया तब से ही कांग्रेस नेताओं का पार्टी से मोह भांग होने लगा है। और अब तक उत्तराखंड में ही हजारों लोग भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं।
*देवभूमि उत्तराखंड में पीएम मोदी की चुनावी रैली 11th अप्रैल को*
*खबर उत्तराखण्ड से*
. पीएम मोदी की 11 अप्रैल कों ऋषिकेश के आईडीपीएल में होंने वाली चुनावी रैली कों सफल बनाने के लिए गढ़वाल लोकसभा सीट से भी हजारों भाजपा कार्यकर्ता वहाँ पहुंचेंगे. कोटद्वार भाजपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत नें बुधवार कों कोटद्वार में मीडिया से बात करतें हुए कहा कि पीएम मोदी की ऋषिकेश में होंने जा रहीं चुनावी रैली ऐतिहासिक होंगी और इस रैली में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.प्रसिद्ध योगगुरु पद्म स्वामी शिवानंद ने मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों से मतदान की अपील की
🛑
उत्तरकाशी, 12 अप्रैल 2024
लंबी आयु और योग के चलते प्रसिद्ध हुए योगगुरू पद्म श्री स्वामी शिवानंद इन दिनों उत्तरकाशी प्रवास पर हैं। उन्होंने सेवा और जन-जागरूकता के अपने मिशन को यहॉं भी जारी रखा है। स्वामी शिवानंद ने जिले में संचालित मतदाता जागरूता अभियान से जुड़ते हुए अपील जारी कर कहा कि देश के समग्र विकास एवं लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक मतदाता की प्रत्यक्ष सहभागिता के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
वाराणसी के निवासी स्वामी शिवानंद उत्तरकाशी के अपने प्रवास पर सादगी से एक धर्मशाला में रह रहे हैं। स्वामी शिवानंद ने बताया कि उनकी उम्र 127 वर्ष पूरी हो चुकी है। वर्ष 2022 में पद्मश्री से सम्मानित स्वामी शिवानंद सादा भोजन, संयमित जीवन शैली और नियमित योग को निरोगी काया और लंबी आयु का आधार बताते हैं। स्वामी शिवानंद की लंबी आयु और योगदान के बारे में सुनकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहॅुच रहे हैं।
मतदाता जागरूकता के लिए ‘स्वीप‘ अभियान से जुड़े स्काउट-गाईड्स के कार्यकर्ताओं ने स्वामी शिवानंद से अभियान के लिए समर्थन मांगा तो वह सहर्ष तैयार हो गए। उन्होने बाकायदा रिकार्डेड एवं लिखित संदेश जारी कर लोगों से अपने मताधिकार करने का आग्रह किया है। उन्होनें कहा कि देश व समाज के प्रति अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वाह करने हेतु सभी मतदाता अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने लोगों से योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या का अटूट हिस्सा बनाने का भी आग्रह किया है।
*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516🛑
उत्तरकाशी, 12 अप्रैल 2024
लोक सभा समान्य निर्वाचन के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के मतदान की सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर विशेष वॉलंटियर्स की तैनाती करने के साथ ही ‘पिक एंड ड्रॉप‘ की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में दिव्यांगों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इस श्रेणी के मतदाताओं को मतदान केन्द्र में कतार में नहीं लगना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने इस श्रेणी के मतदाताआें के लिए मतदान केन्द्रों में सुविधाजनक रूप से आवागमन, बैठने, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने की हिदायत देते हुए कहा कि हर मतदान केन्द्र पर ऐसे मतदाताओं की सहायता के लिए पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर्स की तैनाती की जाएगी। जिलाधिकारी ने चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान केन्द्रों तक लाने-ले जाने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रभावी इंतजाम किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन केन्द्रों पर इस श्रेणी के मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जानी है वहां अलग से विशेष वॉलंटियर्स भी तैनात किए जांय और उन्हें समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाय।
बैठक में बताया गया कि चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान केन्द्रों तक लाने-ले जाने के लिए चार वाहनों के साथ ही 50 व्हील चेयर्स एवं 33 डोलियों की व्यवस्था की गई है। जिले में 188 दिव्यांग और 6 बुजुर्ग मतदाताओं को इस तरह की सुविधाओं के लिए चिन्हित किया जा चुका है। जिनके लिए अलग से 134 वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है और इन पूरे इंतजामों के लिए समाज कल्याण व बाल विकास विभाग के चार अधिकारियों को कोआर्डीनेटर की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास आधिकारी तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*
*Satellite phone training conducted by DDMA Uttarkashi:-* जिलाधिकारी महोदय/जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश अनुसार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत *दिनांक 12.04.2024* को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के ऑडिटोरियम भवन में *90 अधिकारियों/कार्मिकों (सेक्टर* *मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर)* को *जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA)* के तत्वावधान मे आयोजित *एक दिवसीय सेटेलाइट फोन(GSPS)* संचालित करने की विधि का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी द्वारा दिया गया। जिसमें सेटेलाइट फोन से संबंधित कही महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे रख-रखाव, उपयोग करने संबंधी विधि/तरीके आदि के बारे में बताया गया। *With regards sir:-Master trainer, DDMA, Uttarkashi.*
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*
*देर रात्रि को नेटवाड़ स्थित आवासीय भवनों में लगी आग पर पुलिस व फायर की टीम ने किया काबू*
गत रात्रि को समय करीब 01:45 बजे *नेटवाड स्थित मकान में आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष मोरी श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में मोरी पुलिस व फायर स्टेशन मोरी/पुरोला की टीम* आवश्यक उपकरण के साथ घटना स्थल पर पहुंची, मौके पर कई मकानों में आग लगी हुई थी, जो तेजी से फैल रही थी तथा गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण आग और अधिक विकराल हो रही थी। *पुलिस व फायर की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।* अग्नि दुर्घटना से लायक सिंह राणा पुत्र लाल सिंह निवासी कलाप सहित 13 लोगों के घर का सारा सामान जल गया, *किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।* अग्नि दुर्घटना संभवत गैस सिलेंडर में आग लगने से बताया जा रहा है।
वारंटी/वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मोरी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला द्वारा जारी *धारा 125(3)CrPC से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त किताब सिंह पुत्र स्व0 सव्बल सिंह निवासी ग्राम ननाई, मोरी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*
No comments:
Post a Comment