"लोकसभा चुनाव रंगबाणी" प्रोग्राम में प्रथम चरण में संपन्न हुए चुनाव पर विस्तृत कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ=8126216516*
उत्तरकाशी में दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र पर मतदान देने के बाद प्रफुल्लित दिव्यांग मतदाता सरिता देवी
उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तुल्याड़ा बूथ पर डोली में बैठ कर वोट देने जा रहे दिव्यांग मतदाता विमल सिंह। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं।
*जनता में मतदान को लेकर खासी उत्साह*
*एंकर* - टिहरी लोकसभा सीट चुनाव के लिए जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार अपराह्न 01:00 बजे तक उत्तरकाशी जिले में लगभग 31 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 30 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 37 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
उत्तरकाशी जिले में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री धाम में मतदान केंद्र पर पहुंचे साधु संत,
दिव्यांग प्रतिबंधित मतदान केंद्र पर मतदान देने के बाद प्रफुली दिव्यांगजन सरिता देवी,
यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तुल्याड़ा बूथ पर डोली में बैठकर वोट देने पहुंच दिव्यांग मतदाता विमल सिंह
*97 उम्र के वायुवृद्ध मतदाता उत्साह के साथ डोली पर पहुंचे मतदान केंद्र और अपने मताधिकार का किया उपयोग*
*"लोकसभा चुनाव रंगबाणी" प्रोग्राम में प्रथम फेज में संपन्न हुए चुनाव पर विस्तृत कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ=8126216516*
उत्तरकाशी, 19 अप्रैल 2024
जिले के मालना गॉंव में वयोवृद्ध मतदाता शेरदास ने लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है। चुनाव के पर्व के प्रति असीम उत्साह से सराबोर शेर दास उम्र की 97 पड़ाव पार करने के बावजूद डोली में बैठक कर अपने गॉंव वोट देने पहॅॅुंचे तो गॉंव में उत्सव का माहौल बन गया। यमुनोत्री विधान सभा के मालना गॉंव के शेर दास इन दिनों अपने बच्चों के साथ पास के ही ब्रह्मखाल कस्बे में रहते हैं। चलने-फिरने में परेशानी होने के बावजूद उन्होंने अपने गॉंव के मतदान केन्द्र में जाकर ही वोट देने का इरादा जताया तो प्रशासन ने उन्हें गॉंव तक डोली से पहॅुंचाने का प्रबंध किया। खुद जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी इस व्यवस्था को अंजाम तक पहॅुचाने के लिए मालना गॉंव पहॅुंचे। मोटर मार्ग से शेर दास को डोली में बिठाकर गॉंव ले जाया गया तो आह्लादित शेर दास पूरे रास्ते हंसते गाते लोकतंत्र के चुनावी पर्व का जश्न मनाते रहे। गांव में फूल माला पहनाकर गाजे-बाजों से उनका स्वागत किया गया।
🛑
खबर उत्तरकाशी से 19 अप्रैल 2024
लोक सभा निर्वाचन-2024 के लिए उत्तरकाशी जिले में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार अनंतिम रूप से जिले में कुल 53.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मताधिकार का प्रयोग करने वालों में 52.92 प्रतिशत पुरूष एवं 54.49 प्रतिशत महिला मतदाता है। कुछ दूरस्थ मतदान केन्द्रों पर सायं पॉंच बजे तक मतदान केन्द्रों में काफी लोग कतार में लगे थे, जहां पर मदान प्रक्रिया सायं 5 बजे के बाद भी जारी थी। ऐसे केन्द्रों के अंतिम आंकड़े आने के बाद मतदान के अंतिम आंकड़े जारी होंगे। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.ॅ मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, वाहन चालकों एवं चुनाव की व्यवस्था से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों का जिला मुख्यालय पर पहॅॅुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में जिले की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम और मतदान सामग्री संग्रह केन्द्र पर ईवीएम और अन्य सामग्री को जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50.79 प्रतिशत, यमुनोत्री में 54.79 प्रतिशत और गंगोत्री में 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के आंकड़ों की पुष्टि व मिलान करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके पूरा होने तथा दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के पूरे आंकड़े प्राप्त होने के बाद मतदान के अंतिम आंकड़े जारी होंगे। जिले के सभी 544 बूथों पर आज मतदान संपन्न कराया गया है। जिनमें से 466 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के बाद वापसी कर रही हैं और इनमें से अधिकांश पार्टियों के देर रात तक जिला मुख्यालय पहॅॅुंचने की उम्मीद है। जबकि पी-3 एवं पी-2 श्रेणी के दूरस्थ पोलिंग बूथों की कुल 78 पोलिंग पार्टियां आज अपने मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम कर अगली सुबह जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगी। सभी पोलिंग पार्टियां शनिवार 20 अप्रैल की रात तक जिला मुख्यालय पहॅुच जाएंगी।
*97 उम्र के वायुवृद्ध मतदाता उत्साह के साथ डोली पर पहुंचे मतदान केंद्र और अपने मताधिकार का किया उपयोग*
No comments:
Post a Comment