भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
उत्तराखंड अल्मोड़ा के शहीद कमल सिंह भाकुनी को श्रद्धांजलि एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कारखबर उत्तराखण्ड अल्मोड़ा से
शहीद कमल सिंह भाकुनी को श्रद्धांजलि दी।
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा, बूंगा निवासी कमल सिंह भाकुनी मात्र 24 वर्ष की आयु में ड्यूटी के दौरान मणिपुर में शहीद हो गए ।
नक्सली मुठभेड़ में अपने अदम्य साहस के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले 16कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत कमल सिंह भाकुनी का अंतिम संस्कार लकड़ी पड़ाव घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।इस अवसर पर सोमेश्वर की जनता द्वारा अपने बेटे को नम आंखों से अंतिम विदाई दी ।
शहीद कमल भाकुनी अमर रहें के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।इस दौरान हर एक व्यक्ति की आंखे अपने बेटे को खोने का गम दिखाई दिया।
कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या अपनी सोमेश्वर विधानसभा के चनौदा स्थित ग्राम बूंगा पहुंची।यहां कैबिनेट मंत्री विगत दिनों नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 16 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत कमल भाकुनी के पैतृक निवास पहुंची जहां उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीद जवान के बलिदान को हमेशा रखा जाएगा । हमारा देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।साथ ही उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
वीर सेनानियों की भूमि बूंगा-चनौदा सोमेश्वर के लाल को सैन्य सम्मान के साथ सलामी देते हुए सेना के जवान,स्थानीय पुलिस प्रशासन,अनेको जनप्रतिनिधि,युवा-महिलाये और विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
उत्तराखंड की पवित्र एवं धार्मिक कुंभ नगरी हरिद्वार में पहुंचे भाजपा अध्यक्ष jp नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार के जूना अखाड़े में स्थित मायादेवी मंदिर और भैरों मंदिर में पूजा अर्चना की और यज्ञ अनुष्ठान में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़े में आयोजित संत सम्मेलन में भी भाग लिया। साधु संतो ने जेपी नड्डा को आशीर्वाद देने के साथ ही भाजपा का साथ देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव में धर्म का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे दलों को समर्थन नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को न तो जनेऊ पहनना आता है और न ही आरती करनी आती है। लेकिन चुनाव के समय में धर्म का उपयोग करना जरूर आता है और ऐसे लोगों को चुनाव में साधु संतो का आशीर्वाद नहीं मिलना चाहिए। इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय में सनातनी ताकतों को कलंकित करने का काम करते हैं और कुछ राजनीतिक दल चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे राजनीतिक दलों को भी साधु संतो का समर्थन नहीं मिलना चाहिए। गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए हरिद्वार में रोड़ शो निकाला और त्रिदेव सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
देश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता पद्मभूषण व अर्जुन पुरस्कार सहित अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित बछेन्द्रीपाल
उत्तरकाशी, 05 अप्रैल 2024
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में चलाए जा रहे ‘स्वीप‘ अभियान अब नई ऊॅंचाईयों की ओर बढ रहा है। इस अभियान को जहॉं प्रख्यात पर्वतारोही बछेन्द्रीपाल का भी समर्थन मिला है वहीं अभियान से प्रेरित होकर आम लोग विवाह के निमंत्रण पत्र में मतदाता जागरूकता के नारे छपवा रहे हैं।
*देश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता पद्मभूषण व अर्जुन पुरस्कार सहित अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित बछेन्द्रीपाल जिले की गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के नाकुरी गॉंव की निवासी व मतदाता हैं। उन्होंने स्वीप अभियान से जुड़ते हुए लोकसभा चुनाव के लिए आगामी आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है। एवरेस्ट विजेता ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मतदाताओं* से अपील की है कि देश के निर्माण व लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने एवरेस्ट विजेता बछेन्द्री पाल द्वारा स्वीप अभियान में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समर्थन अभियान के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिए सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम ‘स्वीप‘ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों तक बड़े पैमाने पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ऑडियो व वीडियो संदेशों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर मतदाताओं से संवाद करने के साथ ही जमीनी स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी सीधे भागीदारी कर मतदाताओं को प्रेरित करने के साथ ही स्वीप अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने में जुटे हैं। जिलाधिकारी ने दूरदराज के इलाकों तक स्वीप अभियान को गति देने के लिए गंगोत्री क्षेत्र के आखिरी ग्रामीण मतदान केन्द्र मुखवा और यमुनोत्री क्षेत्र के आखिरी मतदान केन्द्र खरसाली तक का दौरा कर विभिन्न स्थानों पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों एवं मतदान शपथ कार्यक्रमों में भागीदारी की। इन कार्यक्रमों में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने भी प्रतिभाग किया था। जिलाधिकारी अगले दौर में पुरोला क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केन्द्रों तक जाने का कार्यक्रम बनाया है। इसी तरह मुख्य विकास अधिकारी जय किशन भी गढवाली में मतदान संदेश जारी कर मतदाताओं को प्रोत्साहित करने में जुटे तो लोगों ने इसकी व्यापक सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी खेलकूद प्रतियोगिताओं, राफ्टिंग व मैराथन जैसे आयोजनो के जरिए भी मतदाताओं को प्रेरित करने के प्रयासों में जुटे हैं। स्वीप की इस मुहिम को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व र्मचारियों के साथ ही भारत स्काउट गाईड्स, एनएसएस, कला जत्था से जुड़े संस्कृतिकर्मियों, शिक्षकों, बीएलओ एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों द्वारा निंतर आगे बढाते हुए नित नई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में स्वीप का जागरूकता अभियान अपना असर दिखाने लगा है। अभियान ने गीत व नारे लोगों को काफी पसंद आए हैं और लोग इन्हें अपने कार्य व व्यवहार में भी उतारने लगे हैं। जिले की गाजणा पट्टी के पोखरियालगॉंव के जागरूक मतदाता करण सिंह पोखरियाल ने तो अपनी पुत्री रिंकी के विवाह को लेकर छापे गए निमंत्रण पत्र में बाकायदा गढ़वाली बोली में ‘मतदान सी बड़ु कुछ नी, मतदान जरूर करलू मी‘ (हिन्दी भावार्थ- मतदान से बड़ा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम) का नारा छपवाकर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है। उनके इस निमंत्रण पत्र में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ‘ और ‘भाषा बचाओ-संस्कृति बढाओ‘ का भी संदेश दिया गया है। निमंत्रण पत्र के इस प्रारूप की आम लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*
उत्तरकाशी, 05 अप्रैल 2024
*जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होम* वोटिंग के लिए माईक्रो ऑब्जवर्स के साथ ही मतदान कर्मियों एवं वीडियोग्राफर्स को आज जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया गया। होम वोटिंग हेतु 6 अप्रैल से मतदान पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नियमित वोटिंग के लिए नियुक्त कर्मियों को भी 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग का कार्य अत्यंत संवेदनशील प्रकृति का कार्य है लिहाजा मतदानकर्मी पूरी सतर्कता बरतते हुए तय नियमों और प्रक्रिया के अनुसार दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक* आयु के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर-घर मतदान कराने का कार्य संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर मूल वीडियो फुटेज को रिकार्ड में सुरक्षित रखा जाय तथा मतदान की गोपनीयता व शुचिता का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने माईक्रो आब्जवर्स से होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया पर निरंतर निगाह बनाए रखने का आग्रह किया।
जिले में होम वोटिंग का पहला दौर 8 से 10 अप्रैल को होगा तथा इसमें छूटे हुए मतदाताओं को दूसरे चरण में 11 से 14 अप्रैल तक होम वोटिंग के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिले में होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्म 12 डी में आवेदन करने वाले मतदाताओं में से कुल 484 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारा किया गया है। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 339 मतदाता तथा 145 दिव्यांग मतदाता हैं। होम वोटिंग हेतु चिन्हित यह वोटर्स ईवीएम से मतदान हेतु पात्र नहीं होंगे।
होम वोटिंग के लिए पुरोला विधान सभा क्षेत्र के लिए 19 यमुनोत्री में 34 तथा गंगोत्री में 22 मतदान टोलियां बनाई गई हैं। मतदान केन्द्रों के लिए 6 अप्रैल से मतदान टोलियों की रवानगी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिकांश बूथों पर इस सुविधा का लाभ उठाने वाले एक या दो ही मतदाता हैं। लेकिन सभी बूथों के लिए माईक्रो प्रेक्षक व वीडियोग्राफी टीम तथा सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जे.पी.तिवारी, नोडल अधिकारी माईक्रो ऑब्जवर्स राजीव कुमार भी उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Friday, April 5, 2024
Home
Unlabelled
*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment