*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 6, 2024

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ =8126216516*

 *भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS  महेश बहुगुणा & टीम के साथ =8126216516*

चार धाम यात्रा तैयारी निरीक्षण करने के बाद की जानकारी देते जिलाधिकारी उत्तरकाशी

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की जानकारी देते मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल


🛑
खबर
उत्तरकाशी से ,  5 मई 2024

जिलाधिकारी  डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम का दौरा कर चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागों व संगठनों को गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि गंगोत्री में सड़क पर अतिक्रमण हटाकर श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए अलग-अलग लेन बनाई जानी जरूरी है।  जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री में भागीरथी के दूसरे तट पर घाटों का विस्तार करने सहित दीर्घकालीन महत्व की अवस्थापना विकास की योजनाएं तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और पंडा-पुरोहितों, स्थानीय निवासियों व व्यापारियों की सहूलियतों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने गंगोत्री में वीआईपी पार्किंग तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि धामों की व्यवस्थाओं में आम श्रद्धालुओं की सुविधा, सहूलियत व सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने गंगोत्री में प्रस्तावित टनल पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को टनल पार्किंग की परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।
चार धाम यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की मौके पर पड़ताल करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम पहॅुचकर सबसे पहले स्वास्थ्य सुविधाओं, यात्री पंजीकरण केन्द्र एवं पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।  उन्होंने धाम में स्थापित अस्पताल में जाकर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए सभी जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों व ऑक्सीजन का हर समय पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अपर मुुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस पांगती को निर्देशित किया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ निरंतत अस्पतालों एवं मेडीकल रिलीफ पोस्ट पर उपलब्ध रहें और किसी भी प्रकार की आकस्मिकता के लिए बैकअप व रेफरल प्लान तथा एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।  एसीएमओ ने बताया कि इस बार धाम के अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती के साथ ही मंदिर परिसर में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धाम में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति किए जाने, स्ट्रीट लाईट और सफाई कर्मियों की संख्या बढाए जाने, पार्किंग व ट्रैफिक का प्रबंधन सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने की हिदायतें जारी करते हुए कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहने दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आम श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगोत्री धाम में सभी वाहनों को मुख्य पार्किंग स्थल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा और वीआईपी पार्किंग तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बस अड्डे से गंगोत्री मंदिर तक का मार्ग चौड़ा कर इसके श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अलग-अलग लेन बनाई जा सकती है, इसकेे लिए सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने में सभी लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पॉंच से दस सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गंगोत्री धाम में अवस्थापना विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी जिसके लिए संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस चौहान को भागीरथी के दूसरे तट पर घाटों के विस्तार के लिए योजना प्रस्तुत करने की हिदायत देते हुए कहा कि गंगोत्री धाम में भीड़ प्रबंधन व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक स्थानों पर पुलों का निर्माण भी किया जाना उपयोगी होगा। इसके लिए अभी से योजनाबद्ध ढंग से आगे बढनपा जरूरी है।
जिलाधिकारी ने गंगोत्री मंदिर परिसर तथा पार्किंग स्थल में हाईमास्ट लाईट के स्थापना कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसांई ने बताया कि  सभी हाईमास्ट लाईट तीन दिनों के भीतर काम करना शुरू कर देंगी। जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी शैली डबराल को गंगोत्री में तीर्थधामों की प्रतिकृति की सोवेनियर शॉप खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए नगर पंचायत स्थान उपलब्ध कराएगा। जिलाधिकारी ने धाम की सफाई, सेनीटेशन, टॉयलेट्स  एवं कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कुसुम राणा को निर्देशित किया कि सफाई एवं स्ट्रीट लाईट्स की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जायगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी यात्रा शुरू होने तक धाम में ही प्रवास कर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ भी धाम की व्यवस्थाओं एवं यात्रा की तैयारियों को बावत बैठक की। बैठक में समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने गंगोत्री धाम में यात्रा की तैयारियों को प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए दर्शनार्थियों के कतार प्रबंधन, सड़क से अतिक्रमण हटाने और धाम के अवस्थापना विकास के कार्यो में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। समिति के पदाधिकारियों ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त स्टोरेज क्षमता के ओवरहेड टैंक बनाए जाने का आग्रह भी किया। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ स्नान व पूजा घाट तथा कतार प्रबंधन सुविधा का भी निरीक्षण किया और इसके लिए बनाए गए रास्ते में सभी जगह पर तुरंत इंटरलाकिंग टाईल्स बिछाने की कहिदायत दी।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल भी उपस्थित रहे।

🛑
खबर
उत्तरकाशी से , 06 मई 2024
    
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरारखण्ड डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने उत्तरकाशी जिले के अपने भ्रमण के दौरान लोक सभा चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण करने के साथ ही मतगणना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरारखण्ड डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने उत्तरकाशी पहॅुचकर  राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में लोक सभा चुनाव के लिए जिले की पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रॉंग रूम व परिसर के विभिन्न क्षेत्रों तथा तीनों स्तर के सुरक्षा घेरों की मौके पर जाकर पड़ताल की। डॉ. पुरूषोत्तम ने सुरक्षा व्यवस्था को निरंतर चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश देते हुए परिसर में सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने परिसर की विद्युत सुरक्षा के संबंध में यूपीसीएल से प्रमाणपत्र प्राप्त करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के गणना केन्द्र पर 10-10 मतगणना टेबिल लगाई जाएंगी। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों व तय समयसारिणी के अनुसार आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन, उप जिलाधिकारी व एआरओ देवानंद शर्मा, नवाजिश खलीक, बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे।
    अपने भ्रमण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला कार्यालय सभा कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना  को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता और मतगणना के लिए तय नियमों व प्रक्रियाओं का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बारे में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को भी अवगत कराया जाय। गणना केन्द्रों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद बनाए रखने के लिए उनकी ड्यूटी शिफ्ट का अंतराल छोटा रखें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित करने के साथ ही मतगणना कर्मियों के बेहतर प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाय। मतगणना के दिन गणना प्रक्रिया धीमी न हो और सभी सूचनाएं समय से प्रेषित की जांय। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कामकाज अब ई-ऑफिस के माध्यम से संपन्न कराया जा रहा है, लिहाजा जिला स्तर से उनके कार्यालय को किया जाने वाला पत्राचार में ई-ऑफिस माध्यम का उपयोग किया जाय। डॉ. पुरूषोत्तम ने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को निरंतर जारी रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पिछले दिनों इसके लिए संचालित सोशल मीडिया अभियान को देशभर में प्रथम स्थान हासिल होने के पीछे सभी लोगों का संयुक्त प्रयास सम्मिलित हैं।
        इस बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित जिलाधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज उत्तरकाशी में ही रात्रि प्रवास करेंगे और कल मंगलवार 7 मई को प्रातः नई टिहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।



*सी0ओ0 उत्तरकाशी ने ली ऑपरेशन स्माइल की साप्ताहिक मीटिंग*
*गुमशुदाओं की शत् प्रतिशत तलाशी के दिये निर्देश।*

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का *"ऑपरेशन स्माइल"* अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में आज दिनांक 06/05/2024 को *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल,  श्री प्रशान्त कुमार* द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में *ऑपरेशन स्माइल की साप्ताहिक मीटिंग लेकर ऑपरेशन के प्रोग्रेस को चेक किया गया। उनके द्वारा ऑपरेशन स्माइल हेतु जनपद स्तर पर गठित उत्तरकाशी पुलिस की टीम (सर्चिंग टीम एवं टेक्निकल टीम) को गुमशुदाओं का उपलब्ध डाटा के आधार पर ऐसे स्थान जहॉ गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना हो जैसे शैल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि स्थलों पर तलाशी अभियान चलाकर गुमशुदाओं की शत् प्रतिशत बरामदगी की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम को निर्देशित किया गया कि नाबालिग गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के मिलने पर उनकी काउन्सलिंग करायेंगे तथा उनके परिजनों से मिलकर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका निस्तारण के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें। "ऑपरेशन स्माइल"  को सफल बनाने हेतु जनपद के अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें।




*यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिस ने लगाये नो-पार्किग के साईन बोर्ड*

चारधाम यात्रा 2024 के सरल, सुगम, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस सुरक्षित यात्रा की तैयारियों में लगी है। इसी क्रम सुगम, सुरक्षित एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु कल 05.05.2024 को *निरीक्षक यातायात,श्री राजेन्द्र नाथ एवं यातायात उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगांव, बड़कोट नो-पार्किग के साईन बोर्ड लगाये गये।*



उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार का जमीनी विवाद फिर आया सामने, जानकारी देते हुए

**खबर हरिद्वार से*
 *लक्सर, बिजनौर सीमा की भूमि पर फिर हुआ विवाद।**


- खबर लक्सर से है उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही विवाद सुलझा लिया हो लेकिन उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड अलग होने के समय से ही सीमा विवाद नहीं सूरज पाया कई बार कानून व्यवस्था भी भंग हुई और दोनों प्रदेशों की बिजनौर तहसील और उत्तराखंड की लक्सर तहसील ने संयुक्त पैमाइश की लेकिन कोई सुलझा नहीं बन पाया अब एक बार फिर पैमाइश की तैयारी में दोनों ही तहसीलों की टीम है यदि इससे भी बात नहीं बनी तो लक्सर एसडीम गोपाल सिंह चौहान सर्वे ऑफ़ इंडिया को इस पूरे मामले को सौंपने की बात कह रहे हैं क्या है मामला जानिए इस रिपोर्ट में
आपको बता दे लक्सर व बिजनौर सीमा की जमीन पर विवाद हो गया है। गत दिवस लक्सर के किसानों ने दूसरी तरफ की 80 बीघा जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल को जोतकर नष्ट कर दिया। साथ ही खेत में खड़े करीब 3000 पेड़ भी काट डाले। शिकायत पर एसडीएम ने खानपुर थाने से रिपोर्ट मांगी है।
लक्सर में खानपुर थाने के मोहनावाला और बिजनौर (यूपी) के हिम्मतपुर बेला गांव की सीमावर्ती जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। रायसी के गुरप्रीत सिंह, मुख्तियार कौर और मन हरेंद्र सिंह की खेती की जमीन हिम्मतपुर बेला के रकबे में है। 10 जनवरी 2024 में मुख्तियार कौर और मोहनवाला के पूर्व प्रधान सुभाष की याचिका पर प्रयागराज हाईकोर्ट ने दोनो तरफ की राजस्व टीम को संयुक्त पैमाइश के आदेश दिए थे। संयुक्त टीम ने 23 जनवरी से 14 फरवरी तक पैमाइश करके जिनकी जमीन निकली, उनके सुपुर्द कर दी। इसके बाद सीमा पर तारबाड़ करवा दी गई। लेकिन आरोप है कि गत दिवस लक्सर के चंद्रपुरी बांगर के कुछ किसान गंगा पार कर दूसरी तरफ पहुंचे और पिलर तोड़ डाले। इसके बाद उन्होंने आठ किसानो की करीब 80 बीघा जमीन ट्रैक्टर से जोतकर उसमें खड़ी गन्ने की फसल नष्ट कर दी। साथ ही युकलिप्टिस के 1000 और पॉपुलर के 2000 पेड़ भी तोड़ डाले। पीड़ित किसान गुरप्रीत सिंह, मुखत्यार कौर, मन हरेंद्र सिंह, सुभाष, बिशंभर, धीरा, ब्रिजेश, धर्म सिंह व ब्रजपाल के मुताबिक उनका 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। मामले में बिजनौर के मंडावर थाने के अलावा लक्सर एसडीएम से भी शिकायत की गई है।
वही लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि किसान बिशंभर की शिकायत पर एसओ खानपुर से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here