*चार धाम यात्रा पर खास बुलेटिन "गंगा जमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 16, 2024

*चार धाम यात्रा पर खास बुलेटिन "गंगा जमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*

चारधाम यात्रा पर खास बुलेटिन "गंगा जमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*


उत्तरकाशी 17 मई 2024

जिला मजिस्ट्रेट डॉ० मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा-2024 के परिपेक्ष जनपद में श्री यमुनोत्री धाम में यात्रा
के सफल संचालन हेतु श्री अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल को यमुनोत्री यात्रा का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। श्री त्रिपाठी दिनांक 17 मई 2024 से दिनांक 21 मई 2024 तक स्थान बड़कोट एवं जानकीचट्टी में कैम्प करते हुये यात्रा व्यवस्था को शान्तिपूर्वक,सुव्यवस्थित व सुरक्षित संचालन करेगें।

🛑उत्तरकाशी, 17 मई 2024

जिला मजिस्ट्रेट बडॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यमुनोत्री धाम तथा गंगोत्री धाम मंदिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी एवं रील्स बनाने पर पू
र्णतः प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

इस संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश का उल्लेख करते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराये जाने हेतु व्यवस्था बनायी गयी है, किन्तु वर्तमान में संज्ञानित हुआ है, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी, रील्स बनायी जा रही है, जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही है। अतः श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवस्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में मन्दिर परिसर की 50 मी0 की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी  रील्स बनाये जाना पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं।

उत्तरकाशी, 16 मई 2024
    
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने यमुनोत्री मार्ग और प्रमुख प्रमुख पड़ावों, होल्डिंग प्वाईंट तथा गेट व्यवस्था का निरीक्षण कर बैरियर
पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बिना पंजीकरण के यात्रा करने वाले व्यक्तियों को वापस भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। पंजीकरण में दर्ज तिथि से पहले या बाद में भी यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के साथ ही होल्डिंग प्वाईंट्स पर यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखे जाने और जरूरतमंद यात्रियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जांय। इस दौरान जिलाधिकारी ने तीर्थयात्रियों से भी मुलाकात कर यात्रा व्यवस्था का फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार की यात्रा के शुरूआती दिनों में ही रिकार्ड संख्या में लोगों के पहॅुचने के कारण धामों में अत्यधिक भीड़ बढी है और सड़कों पर भी वाहनों का अत्यधिक दबाव पड़ा है। जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ ही यात्रा प्रबंधन में कुछ जरूरी बदलाव करने पड़े हैं। ताकि जाम लगने व धामों पर बेहताशा भीड़ जमा होने की समस्या न पैदा हो। इस व्यवस्था का बेहतर असर हुआ है। उन्होंने तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों व व्यवसायियों से यात्रा को सुव्यस्थित बनाए रखने के शासन-प्रशासन के प्रयासों में सहयोग देने की अपील की। इस दौरान दो वाहनों की जांच करने पर फर्जी पंजीकरण और केदारनाथ के पंजीकरण से यमुनोत्री की यात्रा करने का मामला भी पकड़ में आया। जिलाधिकारी ने ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज करने की हिदायत देते हुए पंजीकरण की जांच के लिए दोबाटा की बजाय डामटा में काउंटर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए है।   
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने आज यमुनोत्री रूट पर अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी से लेकर जिले के प्रवेश द्वार डामटा तक यात्रा सुविधाओं और ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। जानकीचट्ी से पालीगाड तक के सिंगल लेन इलाके के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजमार्ग डिवीजन के अधिकारियों को सड़क के किनारे से मलवा-पत्थर हटाकर सड़क को पूरी चौड़ाई तक वाहनों के आवागमन योग्य बनाए रखने के साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में मलवा व पत्थर हटाने के लिए निरंतर मशीनें तैनात रखने के निर्देश दिए। पालीगाड के होल्डिंग प्वाईंट व वन-वे गेट व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने इस स्थान पर यात्रियों की सुविधा व सहायता के लिए चौबीसों घंटे कार्मिक तैनात रखे जाने, पेयजल, सफाई की उपयुक्त व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक भी बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि रात में भी यहां पर पर्याप्त चौकसी रखी जाय और नियंत्रित व नियमित तरीके से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खरादी, दोबाटा, नौगांव  तथा डामटा में बनाए गए ठहराव स्थलों का निरीक्षण कर इन जगहों पर सुरक्षा व यात्रियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम निरंतर उपलब्ध रखे जाने की हिदायत दी। यह भी सुनिश्चित कराने को कहा कि यात्रियों से अधिक कीमत वसूल करने के मामलों पर निरंतर नजर रख कड़ी कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने इन पड़ावों पर टॉयलेट्स को साथ-सुथरा रखने के साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायता के लिए कॉल आने पर संबंधित विभाग व कर्मचारियों का रिस्पॉंस टाईम कम से कम हो बिना वजह के लंबे समय तक यात्रियों को न रोके रखा जायं
दोबाटा पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने सभी यात्रियों के पंजीकरण की बारीकी से जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि तय तिथि से हटकर और बिना पंजीकरण के किसी को भी यात्रा में शामिल न होने दिया जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दो वाहनों  में सवार पंजीकरणों की जांच की तो एक वाहन के यात्री केदारनाथ के पंजीकरण पर यमुनोत्री यात्रा पर चले आने और एक मामले में फर्जी क्यूआर कोड वाली पंजीकरण स्लिप पकड़ में आई।  जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में संबंधित वाहन के चालक एवं वाहन मालिक का भी उत्तरदायित्व तय कर मुकदमा दर्ज कराया जाय। जिलाधिकारी ने पंजीकरण की जॉंच के लिए दोबाटा के बजाय डामटा में काउंटर स्थापित कर जिले के प्रवेश द्वार पर ही बिना पंजीकरण के आने वाले लोगों को लौटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


*चारधाम यात्रा में उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की कार्य व्यवस्था पर खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESSपर एर*

*कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर दो के खिलाफ FIR दर्ज*
*बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व यात्रा न करें- एस0पी0 उत्तरकाशी*


चारधाम यात्रा का आगाज होते ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ *श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम* पर दर्शन के लिए उमड़ रही है, इसी बीच कल फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला भी सामने आया है, *गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रजिस्ट्रेशन सेन्टर हीना में चैकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बार कोड चैक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तिथि फर्जी पायी गयी,* दोनों बसों में 88 तीर्थयात्री सवार थे, श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया कि *हरिद्वार से टिंकू व माटू नामक 02 टूर ऑपरेटर द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाडा कर उनके साथ छलावा किया गया है।* श्रद्धालुओं की तहरीर पर *दोनों टूर ऑपरेटरों के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर धारा 420/467/468/471 भादवि में दो अभियोग पंजीकृत किये गये हैं,* विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*एस0पी0 उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा बताया गया है कि उत्तरकाशी पुलिस आपकी यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए लगातार तत्पर है, कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व याबाद यात्रा पर न आएं। सभी श्रद्धालु अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करें, किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं, पंजीकरण सेन्टर में लगातार चैकिंग की जा रही है, यदि किसी का पंजीकरण फर्जी पाया जाता है तो उन्हें किसी भी दशा में यात्रा नहीं करने दी जायेगी, उन्हें वहीं से वापस लौटा दिया जायेगा। फर्जी पंजीकरण के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

*मित्रता, सेवा, सुरक्षा।*

*बस सही होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिये उत्तरकाशी यातायात पुलिस ने की सूक्ष्म जलपान
की व्यवस्था।*

गत 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफ़ी उत्साह है, जनपद उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन हज़ारो की तादाद में श्रद्धालु यात्रा के लिये आ रहे हैं। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस श्रद्धालुओं को सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा करवाने के लिये लगातार तत्पर है। चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ व बढ़ते यातायात दबाब को नियंत्रित करने के लिये एक ओर उत्तरकाशी पुलिस के जवान दिन रात जीतोड़ मेहनत कर यात्रा व यातायात व्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के जवान मित्रता, सेवा व सुरक्षा की थीम पर कार्य करते हुये बाहरी प्रांतो से आये श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता व मदद के लिये लगातार हाथ बढ़ा रहे हैं। *आज 16.05.2024 को गंगोत्री नेशनल हाइवे पर सोनगाड के पास छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ख़राब हो गयी थी, बस को ठीक करवाने में तीर्थ यात्रियों को काफ़ी समय लग रहा था, तभी निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ व यातायात पुलिस के जवानों ने बस सही होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिये  सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।* उत्तरकाशी पुलिस यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करती है कि यात्रा शुरु करने से पूर्व अपने वाहन को अच्छी तरीके से चेक करवा लें, जिन लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्क़ते रहती हैं वह यात्रा से पहले अपना मेडिकल चेकअप करवाने के पश्चात ही यात्रा शुरु करें ।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here