चार धाम यात्रा पर खास बुलेटिन "गंगा जमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*
चारधाम यात्रा में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने श्रद्धालुओं के खोये सामान को वापस लौटाया
चारधाम यात्रा में उत्तराखंड पुलिस के जवानों व प्रशासन की भूमिका की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी
*चारधाम यात्रा को लेकर भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर FIR दर्ज*
दिनांक 15.05.2024 को दैनिक भाष्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में असत्य व भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर सम्बन्धित *दैनिक भाष्कर संवाददाता नई दिल्ली/जयपुर, मनमीत के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अफवाह व भ्रामकता फैलाने का अभियोग पंजीकृत किया गया है।* मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
पुलिस के अधिकारी/ जवानों तथा प्रशासन द्वारा दिन-रात जीतोड़ मेहनत करते हुये भीड़/जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है, यात्रा व्यवस्थाओं को लगातार सुचारु बनाया जा रहा है। श्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये लगातार तत्पर हैं। कृपया इस प्रकार का दुष्प्रचार/भ्रामक अफवाह फैलाकर कर पुलिस-प्रशासन व श्रद्धालुओं का मनोबल गिराने का प्रयास न करें। अफवाह/भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील करते हुये बताया गया कि चारधाम यात्रा हेतु श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पर प्रतिदिन भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहें हैं, जिनमें काफी श्रद्धालु बिना पंजीकरण अथवा पंजीकरण की तिथि से पहले ही यात्रा के लिए आ रहे हैं, मै ऐसे श्रद्धालुओं से विनम्र अपील करता हूं कि अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत अपनी पंजीकरण तिथि को ही यात्रा पर आएं, बिना पंजीकरण अथवा रजिस्ट्रेशन तिथि से पूर्व यात्रा न करें। अन्यथा आपको अनावश्यक रुप से परेशान होना पडेगा।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*
*यातायात पुलिस कर्मियों ने लिया मैप माई इंडिया का प्रशिक्षण*
यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के निदेशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन मे आज पुलिस लाइन ज्ञानसू में "मैप माई इण्डिया" से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया, कार्याशाला में मैप माई इण्डिया की ओर से आये *प्रशिक्षक श्री अनिल शर्मा द्वारा उत्तरकाशी यातायात पुलिस कर्मियों को मैप माई इण्डिया का प्रशिक्षण दिया गया।* मैप माई इण्डिया से डायवर्जन के वक्त कम से कम दूरी वाले सुरक्षित मार्ग, गति सीमा, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक लाईट, जनसुविधाओं जैसे अस्पताल, रेस्टोरेंट, पर्यटक स्थल आदि की जानकारी आसानी से प्रदान की जा सकती है। यह सड़क सम्बन्धी सूचना ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना सम्भावित स्थल, खतरनाक मोड़, विभिन्न कारणों से धरना प्रदर्शन, खराब रोड़, यातायात डायवर्जन आदि की जानकारी में भी मददगार है।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**श्रवण कुमार बने पुलिस जवान।*
चारधाम यात्रा पर आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के बीच नूरपुर, बदायूं निवासी धीरज और तेजपाल श्रवण कुमार बन अपने जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। वह अपनी माताजी को पालकी चारधाम यात्रा पर लेकर आये हैं। कल 14.05.2024 को श्री यमुनोत्री-गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान स्थान राडी टॉप पर उत्तरकाशी पुलिस के जवानों SI राजा डोभाल, कानि0 शिवराज भण्डारी, पीआरडी शीशपाल राणा व राहुल द्वारा इनका उत्साहवर्धन व सराहना करते हुये पालकी को कंधे पर उठाकर कुछ दूरी तक जंगल का रास्ता पार करवाया गया, साथ ही उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Wednesday, May 15, 2024
Home
Unlabelled
*चार धाम यात्रा पर खास बुलेटिन "गंगा जमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*
*चार धाम यात्रा पर खास बुलेटिन "गंगा जमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment