*चारधाम यात्रा पर खास बुलेटिन "मां गंगा यमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 25, 2024

*चारधाम यात्रा पर खास बुलेटिन "मां गंगा यमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*

चारधाम यात्रा पर खास बुलेटिन "मां गंगा  यमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*
*चारधाम यात्रा में जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516*
*चारधाम यात्रा में उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की गंगोत्री यमुनोत्री धाम कार्यव्यवस्था पर खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*



🛑

*फायर सर्विस की टीम ने होटल व्यवसायों को दिया प्राथमिक अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण*
         

*चारधाम यात्रा के मध्यनजर अग्नि सुरक्षा की दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा *प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह* के नेतृत्व में कल दिनांक 23.052024 को विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व धर्मशालाओं का निरीक्षण कर वहां कार्यरत कर्मियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई, *होटल के कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण तथा डेमो देकर एलपीजी सिलेंडर को बुझाने के तरीके तथा पेट्रोल,डीजल व तेल की आग को बुझाने के गुर सिखाये गए।*
*पुलिस अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों व यात्रा से जुडे कारोबारियों के साथ आयोजित की समन्वय बैठक*
*यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सुझाव लिए गये*

जनपद उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा चरम पर है, प्रतिदिन *श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम* में श्रद्धालु भारी संख्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं, यात्रा के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन के लिए उत्तरकाशी पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है, यात्रा रुटों पर लगातार बढ रहे यातायात दबाव के मध्यनजर सुचारु यातायात व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा कुछ संकरे व संवेदनशील स्थानों पर गेट सिस्टम लागू किया गया है साथ ही पहाडी मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में यात्रा को प्रतिबंधित किया गया है, यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए आज दिनांक 24.05.2024 को *उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी भटवाड़ी व गंगोत्री धाम में समन्वय बैठक* आयोजित की गयी, पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस यात्रा के सरल, सुगम व सुरक्षित संचालन के लिए लगातार प्रयास कर रही है साथ ही स्थानीय यात्रा कारोबारियों, व्यवसायियों के हितों का भी ध्यान रखा जा रहा है, सुरक्षित व सुचारु यात्रा हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बैरियर प्वाँइट पर रात्रि 08.00 बजे के बाद वाहनों को यात्रा हेतु धाम पर नहीं भेजा रहा है, यदि श्रद्धालुओं का बैरियर से आगे कहीं होटल बुकिंग है तो ऐसे यात्रा वाहनों को होटल/धर्मशाला तक जाने की अनुमति दी जा रही है।  गंगोत्री धाम से रात्रि 09.00 बजे के बाद उन्हीं श्रद्धालुओं को वापस आने दिया जा रहा है जिनका रास्ते में होटल/धर्मशाला की बुकिंग है। *पहाडी मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि 11.00 बजे के बाद यात्रा को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।* मीटिंग मे पुलिस द्वारा होटल व्यवसायियों, कारोबारियों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों के यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े फीडबैक लिए गये, बेहतर यात्रा प्रबन्धन हेतु सभी से सुझाव भी लिए गये।
*गंगोत्री धाम पर मीटिंग में निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, थानाध्यक्ष हर्षिल श्री उमेश नेगी, चौकी प्रभारी गंगोत्री श्री जगत सिंह, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, गंगोत्री व्यापार मण्डल अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी जबकि चौकी भटवाडी पर प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रमोद उनियाल, चौकी प्रभारी भटवाडी श्री निखिल देवे चौधरी, भटवाडी व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व स्थानीय कारोबारी मौजूद रहे।*

*सुरक्षा भी, सेवा भी*

मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु राकेश विश्वकर्
मा का आज 24.05.2024 को श्री गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान स्नान घाट पर स्नान करते समय फोन खो गया था। SDRF के मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह द्वारा श्रद्धालु का मोबाइल फोन बरामद कर वापस लौटाया गया।


*श्रद्धालु के लिये देवदूत बने फायर व एसडीआरएफ के जवान।*

भिवंडी(महाराष्ट्र) से  चारधाम यात्रा पर आये  श्रद्धालु अनिरुद्ध केशरवानी का  आज 25.05.2024 को गंगोत्री धाम मन्दिर प्रांगण में ऑक्सीजन की कमी के कारण स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया था। मौके पर एसडीआरएफ और फायर कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रद्धलु को प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचाया गया।





*चारधाम यात्रा में जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516*

🛑

उत्तरकाशी, 25 मई 2024

उत्तराखण्ड लोक  सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ग) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 26 मई, 2024
रविवार को सम्पन कराई जाएगी। जिसे देखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी ने अपने क्षेत्र में निर्धारित परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में द.प्र.सं. की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किये हैं।

उक्त परीक्षा तहसील भटवाड़ी के मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ उत्तरकाशी परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण के लिए द.प्र.सं. की धारा-144 के प्रतिबंध दिनांक 26 मई 2024 को उक्त परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर परिधि के अन्तर्गत लागू रहेंगे । जिसके अनुसार परीक्षा की अवधि में स्थानीय परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में  कोई भी व्यक्ति लाठी डण्डा, चाकू,भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेय शस्त्र लेकर परीक्षा केंद्रों के सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा। निर्धारित क्षेत्रों में 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा तथा जनसभा,जुलुस, रैली एवं सार्वजनिक बैठक, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यन्त्रों आदि के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी। निर्धारित सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा ऐसी कोई सामग्री का परिवहन करने व रखने पर प्रतिबन्ध होगा। जिससे मानव जीवन अथवा सार्वजनिक सम्पत्तियों को क्षति पहुँचायी जाती है, कोई भी व्यक्ति उक्त वर्णित सीमान्तर्गत ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा अथवा ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा, जिससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो। आदेशानुसार निषेधाज्ञा का उल्लंघन धारा-188 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

🛑उत्तरकाशी 25 मई

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए यात्रा प्रबंधन से
जुड़े विभागों व संगठनों को यात्री सुविधाओं को  चाक-चौबंद बनाये रखने के साथ ही दोबाटा स्थित पंजीकरण एवं स्क्रीनिंग केंद्र पर यात्रियों की जांच में सतर्कता और गंभीरता बरतते  हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बिना पंजीकरण के किसी को भी यात्रा की अनुमति न दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य के नजरिये से हाईरिस्क यात्रियों को स्क्रीनिंग केंद्र पर ही आगे की यात्रा के जोखिमों से स्पष्ट रूप से अवगत कराते हुए उन्हें यात्रा टालने की सलाह दी जाए। इसके बावजूद भी आगे की यात्रा जारी रखने पर ऐसे यात्रियों की सूचना अगले चेकपोस्ट व हेल्थ फैसिलिटी को देकर उनकी निरंतर निगरानी की जाय।
जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सफाई व्यवस्था और जन-सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। पालीगाड में सुलभ कॉम्प्लेक्स सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने तीर्थयात्रियों, स्थानीय निवासियों और ढाबा व होटल संचालकों से मुलाकात कर यात्रा व्यवस्थाओं में बारे में फीडबैक लिया। जिलाधिकारी में तीर्थयात्रियों से कहा कि शासन-प्रशासन  सभी तीर्थ यात्रियों के स्वागत और सत्कार के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है । यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता को सुनिश्चित करने तथा व्यवस्थाओं को कायम रखने के लिए बिना पंजीकरण के यात्रा की अनुमति नही दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद यात्रा पर आने वाले लोगों को कोई भो असुविधा नही होने दी जाएगी। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तीर्थयात्री किसी भी समय  जिले के कंट्रोल रूम या यात्रा मार्गों और पड़ावों पर तैनात अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने ढाबा व होटल संचालकों को कहा कि यात्रा के संचालन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है, लिहाजा वे  यात्रियों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर वाजिब दाम ही वसूलें। स्थानीय व्यापारियों ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि वह यात्रियों की भीड़ होने पर भी उचित दाम पर बेहतर सेवा व सामान उपलब्ध कराते रहेंगे।
जिलाधिकारी ने यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों की हौसला आफजाई करते हुए उनके रहने व खाने के इंतजामों की भो जानकारी ली और यात्रा ड्यूटी का मुस्तैदी से पालन करने तथा तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए निरन्तर तत्पर रहने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा यमुनोत्री मार्ग के यात्रा पड़ावों निरीक्षण जारी है।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के यात्रा आज सुव्यवस्थित और सुचारू ढंग से जारी रही । यमुनोत्री धाम में आज 10750 और गंगोत्री धाम में 12200 तीर्थ यात्रियों का आगमन हुआ।


 *स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
दिनांक 25 मई, 2024
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्
सक एवम पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात पाए गए।  साथ ही उनके द्वारा चिकित्सालय के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया एवम वार्डों में भर्ती मरीजों से मिल रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली गई। उनके द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को उचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां, ऑक्सीजन एवम उपकरण आदि सामग्री की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी, गंगोत्री धाम डॉ बी एस पांगती एवम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज भंडारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here