*चारधाम यात्रा में उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की गंगोत्री यमुनोत्री धाम कार्यव्यवस्था पर खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
*मित्रता, सेवा, सुरक्षा।*
राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आये एक तीर्थयात्री का बैग कहीं आज 29.05.2024 को यमुनोत्री पैदल रास्ते मे कहीं खो गया था, पैदल रास्ते भैरव मंदिर के पास पुलिस जवानों विपिन व राहुल द्वारा बैग को तलाश कर यात्री के सुपुर्द किया गया, बैग में कुछ कीमती सामान, दस्तावेज व 6000 रुपए की नगदी थी।
*अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार*
वर्तमान में जनपद में चारधाम यात्रा प्रचलित है, यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल नियुक्त किया गया है, चारधाम यात्रा के बीच कुछ असमाजिक तत्व यात्रा फायदा उठाकर अवैध नशे के कारोबार को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं, यात्रा के सुरक्षित संचालन के साथ-साथ नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसने के लिए *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* ने सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को एक्टिव मोड में रहते हुये ऐसे संदिग्धों की लगातार निगरानी कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं, कल दिनांक 28.05.2024 की देर सायं को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री अमरजीत सिंह व प्रभारी एसओजी श्री प्रकाश राणा* के नेतृत्व मे *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम* द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये *महर्षि आश्रम डुण्डा के पास से संतोष रावत नामक युवक को 3.51 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* संतोष रावत पुत्र रणवीर सिंह रावत निवासी मातली उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 तस्लीम आरिफ- चौकी प्रभारी डुण्डा
2- हे0कानि0 गजपाल
3- हे0कानि0 मोहन सिंह
4- एसओजी उत्तरकाशी टीम
*जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए SP उत्तरकाशी स्वयं उतरे मैदान पर*
आज दिनांक 28.05.2024 को ज्ञानसू पुलिस लाईन के सामने मनेरा बाईपास रोड के ऊपर जंगल में तेज आग लग गई थी और आग से रोड पर पत्थर इत्यादि आ रहे थे जिससे जाम की स्थिति अथवा कोई भी दुर्घटना हो सकती थी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा संज्ञान लेते हुए तुरंत फायर सर्विस एवं वन विभाग की टीम को मौके के लिए बुलाया गया एवं स्वयं भी घटना स्थल पर पहुंचे, मौके पर SP उत्तरकाशी के नेतृत्व में फायर व वन विभाग की टीम द्वारा सड़क की तरफ आ रही अग्नि को बुझाया गया और यातायात को सुचारू किया गया।
टीमें मौके पर मौजूद है, आग को बुझाने में जुटी हैं।
*चारधाम यात्रा में जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516*
🛑वरुणवत की पहाड़ी पर वनाग्नि की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर तत्काल वनकर्मियों के साथ ही एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, क्यूआरटी की टीमों को आग बुझाने हेतु मौके पर भेजा गया। इन टीमों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आपदा नियंत्रण कक्ष से आग बुझाने के इस अभियान पर निरंतर नजर रख कर इस काम में जुटी टीमो के बीच समन्वय बनाने तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधनों के प्रबंधन की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में जुटी टीमों ने सूचित किया है कि आग से प्रभावित क्षेत्र की भोगोलिक स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण है जिसके कारण आग बुझाने के काम में कठिनाई पेश आ रही है। इसके बावजूद सभी टीमें मौके पर आग बुझाने में जी-जान से जुटी हैं। इस अभियान में उप प्रभागीय वनाधिकारी भटवाड़ी रेंज अधिकारी बाड़ाहाट सहित एनडीआरफ के 16, एसडीआरएफ के 13 वन विभाग के 12 तथा क्यूआरटी के 5 सदस्य शामिल हैं।
🛑उत्तरकाशी, 29 मई 2024
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के संबंध में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतगणना को लेकर किए गए प्रबंधों एवं तय प्राविधानों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट की नियुक्ति के लिए आगामी 1 जून तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन किया जाना आवश्यक है। मतगणना केन्द्र पर अधिकृत अभिकर्ता एवं पासधारक व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे और गणना केन्द्र के अंदर मोबाईल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है।
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को मतगणना से संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 4 जून को प्रातः 8 बजे से राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए सभी अभिकर्ता तय समय पर पहॅुंचकर गणना की प्रत्येक कार्रवाई पर बारीकी से नजर रखें। उन्होंने गणना प्रारंभ होने से पूर्व स्ट्रॉंग रूम को खोले जाने एवं ईवीएम के मतों की गणना संपन्न होने के बाद हर क्षेत्र के रेंडमली चयनित पॉंच-पॉच बूथों के वीवीपैट की गणना में भी अधिकृत अभिकर्ताओं से आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों एवं अधिकृत अभिकर्ताओं से तय दिशा-निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की भी अपेक्षा की।
बैठक में बताया गया कि हर विधानसभा क्षेत्र के गणना केन्द्र पर 10 गणना टेबिलें लगाई गई हैं और वीवीपैट की पर्चियों की गणना के लिए भी विशेष बूथ बनाया गया है। हर गणना टेबिल पर एक मतगणना सुपरवाईजर, एक मतगणना सहायक एवं माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 राउंड में तथा यमुनोत्री और गंगोत्री क्षेत्र की गणना 18-18 राउंड में संपन्न होगी।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि दिनेश गौड व संतोष भंडारी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजीव बहुगुणा व मनोज चौहान तथा निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि अमरीकन पुरी ने भाग लिया।
It is to inform that the disc insulator of 220 kV feeder (84) got damaged at night at Tiloth Switchyard. The same needs to be attended immediately in view of redundancy of supply. After discussing the matter with SLDC, the shutdown of Tiloth Switchyard is proposed from 10:00 hrs. to 16:00 hrs. No supply shall be available on outgoing feeders during this shutdown period. Power supply shall not be available in town and other areas. Manpower and T&P have already been lined up and efforts shall be made to finish the work at the earliest.
वरूणावत की आग श्याम वन की तरफ से कंट्रोल की गई है अभी तामाखानी के ऊपर ढंगारी क्षेत्र में आग है जिसको कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है टीम मौके पर है बुझाने का प्रयास जारी हैंL🛑जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अब से कुछ देर पहले वरुणावत पहाड़ी व गोफियारा क्षेत्र में भड़की वनाग्नि के नियंत्रण की प्रगति का अपडेट लेते हुए कहा है कि आग बुझाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था को तैयार रख आबादी क्षेत्र की तरफ आग को फैलने से रोका जाय।
वनकर्मियों सहित क्यूटीआर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड के दो अग्निशमन वाहन भी इस आग को नियंत्रित करने के लिए भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड के निकट तैनात किए गए हैं।
वरूणावत की आग श्याम वन की तरफ से कंट्रोल की गई है अभी तामाखानी के ऊपर ढंगारी क्षेत्र में आग है जिसको कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है टीम मौके पर है बुझाने का प्रयास जारी हैंL🛑जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अब से कुछ देर पहले वरुणावत पहाड़ी व गोफियारा क्षेत्र में भड़की वनाग्नि के नियंत्रण की प्रगति का अपडेट लेते हुए कहा है कि आग बुझाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था को तैयार रख आबादी क्षेत्र की तरफ आग को फैलने से रोका जाय।
वनकर्मियों सहित क्यूटीआर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड के दो अग्निशमन वाहन भी इस आग को नियंत्रित करने के लिए भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड के निकट तैनात किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment