*गंगोत्री धाम मार्ग गंगनानी बस दुर्घटना में 3 यात्रियों की मृत्य 26 लोग घायल दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर= 81262 16516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 11, 2024

*गंगोत्री धाम मार्ग गंगनानी बस दुर्घटना में 3 यात्रियों की मृत्य 26 लोग घायल दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर= 81262 16516*

गंगोत्री धाम मार्ग गंगनानी बस दुर्घटना में 3 यात्रियों की मृत्य 26 लोग घायल दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर= 81262 16516*


गंगनानी बस दुर्घटना अपडेट पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी

🛑गंगनानी बस हादसे में घायल रमेश चंद्र तिवारी (62 वर्ष) उनकी पत्नी गीता (59 वर्ष) और एक अन्य महिला दीपा पांगती (55 वर्ष) सभी निवासी हल्द्वानी को भी उपचार के लिये एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस प्रकार अभी तक कुल पाँच घायलों को एम्स के लिये रेफर किया गया है।

🛑गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास एक यात्री बस वाहन गिरने की सूचना हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व  राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल को रवाना हो गई है।
गंगनानी  व हरसिल सहित अन्य जगहों से मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी स्थल के लिए भेजी गई है।
घटनास्थल से 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिए जाने की सूचना है।  जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमो को तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

विस्तृत विवरण प्राप्त होने पर अपडेट कर दिया जाएगा।


मौके पर रेस्क्यू  टीमें पहुंच चुकी है और रेस्क्यू अभियान जारी है। गाड़ी सड़क से बाहर लगभग 15-20 मीटर नीचे गिरने की सूचना है । सवार अधिकांश लोगो को चोट लगी होने की सूचना हैजिलाधिकारी ने जिला अस्पताल सहित सभी नजदीकी अस्पतालों पर घायल यात्रियों के उपचार हेतु सभी आवश्यक इन्तजाम और डॉक्टरों व स्टाफ को तैयार रखने की हिदायत देते हुए कहा है की जरूरत पड़ने पर मौके के लिए और एम्बुलेंस व मेडीकल टीमों को भेजा जाय। पुलिस 

अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया है कि अभी तक 26 लोगो को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है।आपदा नियंत्रण कक्ष में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर छह एंबुलेंस भेजी गई है। घायलों  को भटवाड़ी सहित जिला अस्पताल में लाया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सकों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के लिए रवाना हो गए हैं।

आपदा नियंत्रण कक्ष में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर छह एंबुलेंस भेजी गई है। घायलों  को भटवाड़ी सहित जिला अस्पताल में लाया जा रहा है।

 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सकों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के लिए रवाना हो गए हैं।








गंगनानी बस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मृत्यु हुई है और 26 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे।











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here