*चारधाम यात्रा पर खास बुलेटिन "मां गंगा यमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 7, 2024

*चारधाम यात्रा पर खास बुलेटिन "मां गंगा यमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*

चारधाम यात्रा पर खास बुलेटिन "मां गंगा  यमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*


*चारधाम यात्रा में जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516*🛑
उत्तरकाशी, 06 जून 2024


जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजस्व एवं खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के साथ ही रीवर ड्रेजिंग के पट्टों तथा स्टोन क्रशरों के संचालन में नियमों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों में प्रयुक्त खनन सामग्री की रॉयल्टी जमा कराए का सत्यापन भी किए जाने की हिदायत देते हुए कहा है कि तय मानकों के अनुसार राजस्व जमा न कराए जाने एवं अवैधन खनन के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाय।
जिला मुख्यालय में अवैध खनन पर रोक लगाने के संबंध में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि खनन से संबंधित राजस्व और बकाया की वसूली समय से की जानी जरूरी है। राजस्व चोरी करने तथा अवैध खनन के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में इस दिशा में हुई प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रीवर ड्रेजिंग के लिए जारी पट्टों में आरबीएम के निस्तारण के तय  मानकों व कायदों का पूरी तरह से अनुपालन कराते हुए पट्टों की आड़ में नियमविरूद्ध कार्यों पर सख्ती से कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने क्रशर प्लांटों पर भी रवन्ना, स्टॉक, निकासी, एवं सीसीटीवी फुटेज आदि के साथ ही खनन सामग्री के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों का नियमित सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले को अर्जित होने वाले राजस्व का नुकसान कतई नहीं होने दिया जाय।  उन्होंने निर्माण कार्यों में खनन सामग्री के प्रयोग के लिए नियमानुसार रॉयल्टी जमा करने की भी सभी कार्यदायी संस्थाओं के अभिलेखों से पुष्टि कराने की भी हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन तथा नियमों के उल्लंघन के मामलों में सक्षम एवं अधिकृत पदाधिकारी के स्तर से ही जांच एवं रिपोर्ट तैयार करने की कार्रवाई की जाय, ताकि इनमें वाद दायर होने पर प्रशासन का पक्ष मजबूत रहे और किसी तकनीकी कमी की वजह से ऐसे मामलों के निरस्त होने की संभावना न रहे। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों से भी अवैध खनन के मामलों पर कड़ी निगरानी रख कार्रवाई करने की अपेक्षा की।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रविन्द्र पुंडीर, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, नवाजिश खलीक, मुकेश चंद रमोला, देवानंद शर्मा, भूवैज्ञानिक जीडी प्रसाद, एआरटीओ जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
*सहस्त्रताल सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न: रेस्क्यू कर कुल 13 लोगों को सुरक्षित बचाया गया, नौ ट्रैकर्स की मौत*

*-मुख्यमंत्री पहले दिन से ट्रैकर्स की खोज एवं बचाव के लिए संचालित रेस्क्यू अभियान पर निरंतर नजर रखे रहे*

उत्तरकाशी, 06 जून 2024 (सू.वि.)। सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे पर्यटकों की खोज एवं बचाव के लिए संचालित अभियान आज संपन्न हो गया है। इस रेस्क्यू अभियान में तेरह ट्रैकर्स को गत दिवस सुरक्षित निकाल लिया गया था। आज दूसरे दिन प्रातः अभियान की शुरूआत करते हुए वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर्स के जरिए घटनास्थल से चार शवों को निकाल कर नटीण हेलीपैड लाया गया। इस प्रकार, हादसे में मरने वाले ट्रैकर्स की संख्या नौ हो गई है। उधर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे पर्यटकों की खोज एवं बचाव के लिए संचालित रेस्क्यू अभियान पर निरंतर नजर रखे रहे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान में हर संभव विकल्पों और संसाधनों का प्रयोग करने की हिदायत दी थी।
हादसे में घटनास्थल से सुरक्षित निकाले गए 8 लोगों को गत दिवस देहरादून भेजा जा चुका है। जबकि यहां रूके पॉंच अन्य ट्रैकर्स को आज देहरादून भेजा जा रहा है। घटनास्थल से बरामद सभी नौ शवों को नटीण हेलीपैड से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। कुछ देर बाद इन सभी शवों को वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जाएगा।
आज सुबह घटनास्थल से एसडीआरएफ के तीन रेस्क्यूअर्स को भी हेलीकॉप्टर की मदद से नटीण लाया गया है और रेस्क्यू के लिए जमीनी रास्ते से आगे बढ रही टीमों को भी वापस लाने की कार्रवाई चल रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर हादसे की सूचना मिलते ही रातों-रात वायु सेना से लेकर निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर्स जुटाने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू करने में दक्ष व अनुभवी रेस्क्यूअर्स की अनेक टीमों को तैयार कर अगले दिन तड़के ही कई दिशाओं से जमीनी व हवाई रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया और दोपहर होने तक सभी जीवित ट्रैकर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
मुख्यमंत्री शुरू से इस अभियान को लेकर निरंतर जिलाधिकारी से अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में ट्रैकर्स की मौत होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस रेस्क्यू अभियान में हर संभव विकल्पों पर कार्रवाई करने के साथ ही उत्कृष्ट संसाधनों एव विशेषज्ञ रेस्क्यूअर्स को जुटाने के निर्देश देते हुए कहा था कि सहस़्त्रताल क्षेत्र में फंसे जीवित पर्यटकों के जीवन के रक्षा के लिए कोई भी कसर न रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने इस जटिल व अत्यंत चुनौतीपूर्ण अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोगों, विभागों व संगठनों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूरी दक्षता, क्षमता व तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित करने के फलस्वरूप इस हादसे में जीवित सभी व्यक्तियों को गत दिन ही सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है।






उत्तरकाशी, 06 जून 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान में जुटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, वायु सेना,
एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एनआईएम, एनडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, होमागार्ड्स, पीआरडी, आपदा प्रबंधन विभाग, टिहरी व देहरादून के जिला प्रशासन सहित मीडिया कर्मियों व तमाम अन्य विभागों व संगठनों और सिल्ला तथा पिनस्वाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों, चरवाहों एवं वन गुजरों के द्वारा अभियान में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
🛑उत्तरकाशी, 06 जून 2024

    पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्द्ध
सैनिक बलों एवं पुलिस बलों में भर्ती के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के द्वारा आगामी 17 जून से 11 अगस्त तक देहरादून में निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
    जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उत्तरकाशी कर्नल (अ.प्रा.) जयेश बडोला ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त भर्ती पूर्व पशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक दस्तावेजों व पिता की डिस्चार्ज बुक जिसमें अभ्यर्थी का नाम दर्ज हो, सहित आगामी 10 जून तक उनके कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। इस बावत कोई भी जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
*सहस्त्रताल सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न: रेस्क्यू कर कुल 13 लोगों को सुरक्षित बचाया गया, नौ ट्रैकर्स की मौत*

*-मुख्यमंत्री पहले दिन से ट्रैकर्स की खोज एवं बचाव के लिए संचालित रेस्क्यू अभियान पर निरंतर नजर रखे रहे*

उत्तरकाशी, 06 जून 2024 (सू.वि.)। सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे पर्यटकों की खोज एवं बचाव के लिए संचालित अभियान आज संपन्न हो गया है। इस रेस्क्यू अभियान में तेरह ट्रैकर्स को गत दिवस सुरक्षित निकाल लिया गया था। आज दूसरे दिन प्रातः अभियान की शुरूआत करते हुए वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर्स के जरिए घटनास्थल से चार शवों को निकाल कर नटीण हेलीपैड लाया गया। इस प्रकार, हादसे में मरने वाले ट्रैकर्स की संख्या नौ हो गई है। उधर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे पर्यटकों की खोज एवं बचाव के लिए संचालित रेस्क्यू अभियान पर निरंतर नजर रखे रहे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान में हर संभव विकल्पों और संसाधनों का प्रयोग करने की हिदायत दी थी।
हादसे में घटनास्थल से सुरक्षित निकाले गए 8 लोगों को गत दिवस देहरादून भेजा जा चुका है। जबकि यहां रूके पॉंच अन्य ट्रैकर्स को आज देहरादून भेजा जा रहा है। घटनास्थल से बरामद सभी नौ शवों को नटीण हेलीपैड से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। कुछ देर बाद इन सभी शवों को वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जाएगा।
आज सुबह घटनास्थल से एसडीआरएफ के तीन रेस्क्यूअर्स को भी हेलीकॉप्टर की मदद से नटीण लाया गया है और रेस्क्यू के लिए जमीनी रास्ते से आगे बढ रही टीमों को भी वापस लाने की कार्रवाई चल रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर हादसे की सूचना मिलते ही रातों-रात वायु सेना से लेकर निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर्स जुटाने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू करने में दक्ष व अनुभवी रेस्क्यूअर्स की अनेक टीमों को तैयार कर अगले दिन तड़के ही कई दिशाओं से जमीनी व हवाई रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया और दोपहर होने तक सभी जीवित ट्रैकर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
मुख्यमंत्री शुरू से इस अभियान को लेकर निरंतर जिलाधिकारी से अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में ट्रैकर्स की मौत होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस रेस्क्यू अभियान में हर संभव विकल्पों पर कार्रवाई करने के साथ ही उत्कृष्ट संसाधनों एव विशेषज्ञ रेस्क्यूअर्स को जुटाने के निर्देश देते हुए कहा था कि सहस़्त्रताल क्षेत्र में फंसे जीवित पर्यटकों के जीवन के रक्षा के लिए कोई भी कसर न रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने इस जटिल व अत्यंत चुनौतीपूर्ण अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोगों, विभागों व संगठनों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूरी दक्षता, क्षमता व तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित करने के फलस्वरूप इस हादसे में जीवित सभी व्यक्तियों को गत दिन ही सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है।

*चारधाम यात्रा में उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की गंगोत्री यमुनोत्री धाम कार्यव्यवस्था पर खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
*मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल*

*उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा 7 गुमशुदाओं को किया गया बरामद।*
 

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गत 1 मई 2024 गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु "ऑपरेशन स्माइल" अभियान चलाया जा रहा है। जनपद उत्तरकाशी में ऑपरेशन स्माईल अभियान को को सफल बनाने के लिये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी /नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल, श्री प्रशान्त कुमार* के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की "ऑपरेशन स्माइल" टीम लगातार सक्रिय है। *टीम द्वारा अभी तक 7 गुमशुदा लोगों(2 पुरुष, 3 महिला व 2 बालिका) को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया है। जिनमें 1 ऐसी महिला भी बरामद हुयी है, जोकि वर्ष 2005 से गुमशुदा चल रही थी।* ऑपरेशन स्माइल की टीम (सर्चिंग टीम एवं टेक्निकल टीम) द्वारा गुमशुदाओं के उपलब्ध डाटा के आधार पर कडी मेहनत करते हुये ऐसे स्थान जहॉ गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना है जैसे शैल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि पर लगातार तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं।  गुमशुदाओं की तलाशी हेतु टीम लगातार सक्रिय है।

सहस्त्रताल रेस्क्यू अपडेट।

सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स की तलाशी हेतु संचालित रेस्क्यू अभियान संपन्न हो गया है। इस अभियान में रेस्क्यू टी
म द्वारा कल 13 ट्रैकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था, जबकि 5 शवों को बरामद किया गया था। आज दूसरे दिन वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से सिल्ला-कुश कल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक से चार शवों एयरलिफ्ट किया गया है। इस प्रकार हादसे में मरने वाले ट्रैकर्स की संख्या 9 हो गई है। सुरक्षित रेस्क्यू किये गए 8 ट्रैकर्स को कल देहरादून भेजा जा चुका है। अन्य ट्रेकर्स को आज देहरादून भेजा जा रहा है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही के उपरान्त वायु सेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/C73ebj4SraQ/?igsh=cXQyamxoNzZ3a250
*हमारा काम, सुरक्षित चारधाम।*

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगनानी गर्मकुण्ड में आज 06.05.2024 को एक महिला तीर्थयात्री स्नान करते
समय अचानक फिसलकर चोटिल हो गयी थी, मौके पर उत्तरकाशी पुलिस की  महिला जवानों द्वारा तीर्थयात्री को उपचार हेतु गंगनानी अस्पताल पहुंचाया गया ।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here