उत्तराखंड सामाजिक संगठन पटियाला पंजाब मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ संपन्न देखिए GSNGA 24 EXPRESS पर मुलायम सिंह राणा की ग्राउंड जीरो की कवरेज*
*मेधावी छात्रों को पंजाब में उत्तराखंड सामाजिक संगठन पटियाला सम्मान समारोह देखिए GSNGA 24 EXPRESS पर मुलायम सिंह राणा की ग्राउंड जीरो की कवरेज*
उत्तराखंड समाज पटियाला ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान।
___________________________________
विगत रविवार 9 जून, को पटियाला की सभी उत्तराखंड समाज की सामाजिक सभाओं ने पटियाला शहर में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में मेरिट में आने वाले उत्तराखंड के 30 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परवाना हाल में आयोजित इस कार्यक्रम को पटियाला की मुख्य सभाओं, गढ़वाल सभा , पोड़ी गढ़वाल सभा, उतरांचल समाज सुधार सभा, उत्तरांचल भ्रातृ सभा, कुमायूं सभा और उत्तराखंड हिलान्स सांस्कृतिक कला मंच ने मिल कर किया। कार्यक्रम की शुरआत दीप प्रज्जवलित कर किया और मुख्य मेहमान एडीसी कंचन का सभी सभाओं के प्रधानों ने पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में पटियाला शहर के लगभग 200 लोगो ने अपनी उपस्थिति दी। सरकारी राजेंद्रा अस्पताल के डॉक्टर डंगवाल जी और प्रोफेसर अनिल रावत जी ने भी कार्यक्रम और बच्चो की सराहना की। सभी सभाओं के प्रधान , गुरमीत सिंह नेगी (गढ़वाल सभा) ,श्री मुलायम सिंह राणा (उत्तरांचल समाज सुधार सभा) , श्री मोहन शर्मा,(कुमायूं सभा), श्री वीरेंद्र पटवाल (पौड़ी गढ़वाल सभा), श्री उत्तम सिंह तड़ियाल, (उत्तरांचल भ्रातृ समिति), श्री हरी सिंह भंडारी (हिलाँस कला मंच ) जी ने सभी बच्चो का हौसला बढ़ाया और बधाई दी। सभी ने कहां की आज की युवा पीढ़ी कोअवश्य प्रोत्साहन करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष होने चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की भी वित्तीय सहायता संगठनों को करनी चाहिए।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शूरवीर पंवार जी ने सभी लोगो का , मुख्य अतिथियों का और सभी छात्रों का धन्यवाद किया।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Tuesday, June 11, 2024
Home
Unlabelled
*उत्तराखंड सामाजिक संगठन पटियाला पंजाब मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ संपन्न देखिए GSNGA 24 EXPRESS पर मुलायम सिंह राणा की ग्राउंड जीरो की कवरेज*
*उत्तराखंड सामाजिक संगठन पटियाला पंजाब मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ संपन्न देखिए GSNGA 24 EXPRESS पर मुलायम सिंह राणा की ग्राउंड जीरो की कवरेज*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment