*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*कोतवाली पुलिस ने किया एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन मे वाछिंत/फरार/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय उत्तरकाशी से जारी वारण्ट वा0सं0 541/19 धारा 138 NI Act में फरार चल रहे अभियुक्त *अरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी म.नं0 34 टिहरी कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 35 वर्ष* को आज दिनांक 02.07.2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 गजेन्द्र रावत
2- हे0 कानि0 महिपाल
*नवनियुक्त SO ने ली पुलिस जवानों की मीटिंग*
थाना हर्षिल के *नवनियुक्त थानाध्यक्ष श्री जगत सिंह* द्वारा कल दिनांक 01.07.2024 को अधीनस्थ अधिकारी कर्मगणों की बैठक लेकर जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये, इस दौरान उनके द्वारा सभी को चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं से सभ्य व मृदु व्यवहार तथा बरसात सीजन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता के ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, इस दौरान उनके द्वारा सभी जवानों को आगामी कांवड यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये गये। *गंगोत्री धाम पर नशीले पदार्थों का सेवन करने व उपद्रव मचाने वाले लोगों पर मिशन मर्यादा के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई* करने के निर्देश दिये गये। मीटिंग में उनके द्वारा पुलिस जवानों की समस्याएं भी सुनी गयी।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में चारधाम यात्रा की आड़ मे नशे व मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार मे संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, कल 01.07.2024 को यमुनोत्री धाम के मुख्य *पडाव जानकीचट्टी में बडकोट पुलिस द्वारा सुशील शर्मा नामक नेपाली मूल के युवक को 1 पेटी 2 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *युवक के विरुद्ध थाना बडकोट आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-* सुशील शर्मा पुत्र धनलाल शर्मा निवासी भतडी ओड़ा नं0 09 थाना खल्ला गाड जिला कालीकोट नेपाल, हाल ग्राम दुर्बिल थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 31 वर्ष।
*बरामद माल-* 1 पेटी 2 बोतल अंग्रेजी शराब (48 पव्वे सोलमेट ब्लैक स्पेशल, 4 अद्दे मैकडोल नं0 1)
*पुलिस टीम-*
1- कानि0 रजत शेखर
2- हो0गा0 मनीष रावत
गांधी कॉलानी मुज्जफरनगर उत्तर-प्रदेश निवासी युवक निखिल कुमार गत 29 जून को अपने घर से बिना बताए चला गया था, युवक के उत्तरकाशी गंगोत्री जाने की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा उक्त सम्बन्ध में उत्तरकाशी पुलिस को सूचना दी गयी, तो उक्त सूचना पर *थानाध्यक्ष हर्षिल श्री जगत सिंह के नेतृत्व में गंगोत्री पुलिस टीम* द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये युवक निखिल को तलाश कर परिजनों को सूचित कर गंगोत्री बुलाकर आज दिनांक 01.07.2024 को युवक को चौकी गंगोत्री पर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक परिजनों से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गया था।
*भारत वर्ष में नये कानून लागू होने पर उत्तरकाशी पुलिस ने आमजन को किया जागरुक*
आज 1 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में तीन नये आपराधिक कानून *भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गये हैं।* नये कानूनों का सही तरीके से क्रियान्वयन तथा आमजनता में कानून के प्रति जनजागरुकता बढाये जाने के उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन में आज दिनांक 01.07.2024 को कोतवाली उत्तरकाशी पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* की अध्यक्षता में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर आम जनता विशेषकर महिलाओं को नये कानूनों में निहित प्रावधानों के प्रति व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया। *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* द्वारा उपस्थित जनताजनार्धन को देश के नये कानून लागू होने पर बधाई देते हुये नये कानून को पीडित केंद्रित दृष्टिकोण पर आधारित बताते हुये पीडितों की भागीदारी, आसान न्याय प्रक्रिया, सूचना का अधिकार व पारदर्शिता की जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि नये कानून में गैर कानूनी श्रम, बेजूबानों से उपेक्षापूर्ण आचरण के साथ-साथ भूमि अथवा पानी जैसी सम्पत्ति विवादों में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाएं भी शामिल की गयी हैं, इलेक्ट्रॉनिक रुप से दिया गया कथन या डिजिटल अभिलेख अब साक्ष्य की परिभाषा में समाहित है। वर्तमान परिदृश्य में साइबर व आंतकवाद जैसे गम्भीर मुद्दों के लिए भी नये कानून में सजा के कड़े प्रवधान किये गये हैं।
कार्यक्रम में *महिला उ0नि0 श्रीमती गीता* द्वारा नये कानूनों को महिला सशक्तिकरण को द्योतक बताते हुये दुष्कर्म और योन उत्पीड़न पीड़िताओं के लिए त्वरित न्याय के रुप मे E-FIR व ई-बयान की सुविधा की के साथ नये कानूनों में नागरिक सुरक्षा व महिला सम्मान के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
*कार्यक्रम के समापन पर सभी के द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान गाया गया, इस अवसर पर *प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना श्री दीपक रावत, व0उ0नि0 श्री दिलमोहन सिंह बिष्ट, उ0नि0 अभिसूचना श्री अमित रावल सहित से0नि0 पुलिस उपाधीक्षक श्री दर्शनलाल चित्राण, सम्मानित अधिवक्तागण, ग्राम प्रधान, व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीगण तथा जनता के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।*
*वहीं थाना धरासू पर भारतवर्ष में नये कानून लागू होने पर प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार* द्वारा जनता के सम्मानित लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर नये कानूनों की व्यापक जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि भारत राष्ट्र के नवसृजित तीन आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम में पीड़ित को केंद्रिंत रखकर त्वरित न्याय की व्यवस्था की गयी है, इससे जनता व आमलोगों काफी लाभ मिलेगा, आधुनिक युग के नये कानून मे गवाहों, अभियुक्तों, विशेषज्ञों, पीडितों आदि के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पेश होने के प्रावधान के साथ ही राष्ट्र की एकता व अखण्डता को प्रभावित करने वाले अवांछनीय तत्वों के लिए कड़ी सजा के प्रावधान दिये गये हैं।
इसके अतिरिक्त *कोतवाली मनेरी, थाना बड़कोट, थाना पुरोला, थाना हर्षिल* पर भी संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा जनजागरूकता गोष्टी आयोजित कर आमजन को नए कानून यथा *BNS, BNSS व BSA* की जानकारी प्रदत की गई। *थाना मोरी पुलिस* द्वारा ग्रामीणों/स्थानीय लोगों के साथ चौपाल आयोजित कर नए कानून की जानकारी दी गई।
*जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर
उत्तरकाशी, 02 जुलाई 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में चिन्यालीसौड़ में आयोजित तहसील दिवस में जन-समस्याओं से संबंधित कुल 29 मामले प्रस्तुत किए गए। तहसील गठन के बाद से चिन्यालीसौड़ में यह पहला तहसील दिवस था जिसमें जिलाधिकारी ने प्रतिाग किया। तहसील दिवस में प्राप्त प्रकरणों को तत्काल मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज करने के साथ ही अधिकांश प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट, लोनिवि चिन्यालीसौड़ तथा ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शासन के निर्देशानुसार जन-समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए तहसील दिवसों को अब मुख्यमंत्री जन समर्पण तहसील दिवस के रूप में आयोजित कर इसमें प्राप्त होने वाले प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करने के साथ ही इन मामलों के निस्तारण के ऑनलाईन अनुश्रवण की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को तहसील दिवसों में अनिवार्यरूप से भागीदारी करने तथा प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिलाधिकारी ने स्वयं आज विकास खंड सभागार चिन्यालीसौड़ में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर जन-समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए।
तहसील दिवस में जोगत तल्ला में आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने तथा अंत्योदय व बीपीएल राशन कार्डों के आवंटन, क्यारी में राज्य वित्त की मद से पुश्ता निर्माण के बकाया भुगतान करने सहित जिला योजना की मद से लोनिवि द्वारा कराए गए कार्यों का लंबित भुगतान के प्रकरण प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर ही क्षेत्र की सड़कों एवं नहरों के निर्माण व मरम्मत के संबंध में अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी ने आवासीय भवनों के ऊपर से गुजरने वाली लाईनों एवं ऐसे ट्रांसफारमर्स जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अन्यत्र शिफ्ट किया जाना जरूरी है, का सर्वेक्षण कर ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में पूरे जिले के लिए कोई युक्तिसंगत निर्णय लेकर धनराशि का प्राविधान कराने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अंत्योदय व बीपीएल राशन की यूनिटों के पुनराबंटन हेतु अपात्रों को हटाकर पात्र लोगों को शामिल करने हेतु अभियान चलाकर इस बारे में ग्राम पंचायत की खुली बैठक में निर्णय लेने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से राज्य वित्त व मनरेगा की सभी प्रकार की देनदारी का ब्यौरा तैयार कर प्रस्तुत करने के साथ ही सड़कों के अनुरक्षण के मामले में लोनिवि चिन्यालीसौड़ के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने तथा व्यय धनराशि का पिछले तीन साल का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण के लंबित प्रस्तावों पर जिला स्तर से प्रभावी पैरवी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या का तुरंत निस्तारण करने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों की समस्याओं को दूर कर उन्हें सुदृढ व सुव्यवस्थित करना प्रशासन की सर्वोपरि प्राथमिकता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने पेयजल योजनाओं निर्माण कार्य समय से पूरा करने तथा पेयजल की समस्या के निस्तारण के बावत भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गडवालगाड में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं, जिन्हें स्वीकृत कराकर जल्द काम शुरू कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने नागणी में जलभराव की समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा बमणती लघु डाल नहर के निर्माण कार्य का अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करने, औद्यानिक एवं कृषि उत्पादों के उत्पादन व विपणन के लिए समूहों का गठन करने के निर्देश भी दिए।
ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना सोनी ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में तहसील दिवस के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रभावी प्रयासों से जन-समस्याओं के कारगर निस्तारण होता है।
तहसील दिवस का संचालन उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला, जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई हरीश बिजल्वाण, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस चौहान, भूवैज्ञानिक जीडी प्रसाद, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित अनेक विभागों के जिला व तहसील स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी, 02 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट तथा लोनिवि चिन्यालीसौड़ के अधिशासी अभियंता और ब्रिडकुल के बड़कोट स्थित स्थानिक अभियंता को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जन-समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमत्री और शासन की प्राथमिकता के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित न होना घोर लापरवाही का द्योतक होने के साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है।
जिलाधिकारी ने इन तीनों अधिकारियों को इस संबंध में दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा है कि क्यां न इस कृत्य के लिए उनका जुलाई महीने का वेतन रोकने के साथ ही अग्रेत्तर कार्रवाई अमल में लाई जाय।
🛑
उत्तरकाशी, 01 जुलाई 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को नियमित रूप से जनता से भेंट करने के साथ ही तहसील दिवसों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी स्वयं भी मंगलवार 2 जुलाई को चिन्यालीसौड़ में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग करेंगे। विकास खंड कार्यालय चिन्यालीसौड़ के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होने वाले इस तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एक परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि शासन के निर्देशानुसार जनता की शिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सभी कार्यालयाध्यक्ष प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालयों में जनता से भेंट करने हेतु अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें और प्राप्त प्रकरणों का गंभीरता से संज्ञान लेकर तत्परता से कार्रवाई करें। इस दौरान यथासंभव कोई बैठक न रखी जाय और अपरिहार्य कारणों से कभी कार्यालयाध्यक्ष के उपलब्ध न हो पाने की दशा में जनता से मिलने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था पर किसी अन्य अधिकारी को कार्यालय में उपलब्ध रखा जाय।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवसों को डिजीटल प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री जन समर्पण तहसील दिवस के रूप में आयोजित कर इनमें प्राप्त होने वाले प्रकरणों व जन-समस्याओं को पोर्टल पर अपलोड कर निस्तारित कराए जाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि तहसील दिवसों में उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य रेखीय विभागों के तहसील स्तरीय सक्षम अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। तहसील दिवस में प्राप्त होने वाले प्रकरणों व प्रार्थना पत्र को पोर्टल पर सूचीबद्ध कर इंगित समस्या का यथासंभव तत्काल निस्तारण किया जाए। जिन प्रकरणों के निस्तारण में कुछ समय लगने की संभावना हो तो उन्हें संबंधित विभाग व अधिकारी के स्तर से दो सप्ताह के भीतर तय समय में निस्तारित कर ऐसे मामलों को गली तहसील दिवस पर समीक्षा व विचार के लिए प्रस्तुत किया जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी है कि अगले तहसील दिवस से बाद पहले से सूचीबद्ध कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे।
No comments:
Post a Comment