*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*भागीरथी नदी के बीच टापू पर फंसे श्वान को फायर टीम ने किया रेस्क्यू।*
आज 13.07.2024 को प्रातः मे एक श्वान उत्तरकाशी जोशियाडा, झूला पुल के नीचे भागीरथी नदी के तेज बहाव के बीच टापू पर फंस गया था, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन लदाडी की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पंहुचकर कड़ी मशक्क़त करते हुये श्वान को टापू से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
कल दिनांक 14 जुलाई 2024 को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही उत्तराखंड सम्मलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2024 की लिखित परिक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु *श्री अर्पण यदुवंशी,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में आज दिनांक 13.07.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* द्वारा पुलिस टीम के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाकर केंद्र प्रभारी/प्रधानाचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों को भलि–भांति चेक किया गया, साथ ही *कोचिंग संस्थानों* में जाकर कोचिंग संचालकों एवं परीक्षार्थियों की मीटिंग्स लेकर परीक्षा के सम्बंध में उचित मार्गदर्शन किया गया, छात्र/छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गयी। उक्त परीक्षा जनपद में 8 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी, परीक्षा को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए 1 सुपर जोन, 2 जोन व 3 सेक्टर में विभाजित कर परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*मोरी में पुलिस ने छात्र/ छात्राओं को दी नये कानून की जानकारी*
1 जुलाई 2024 से भारत मे लागू नये 3 आपराधिक कानून के बारे मे आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन मे चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.07.2024 को *थानाध्यक्ष मोरी श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम* द्वारा रा0इ0 कॉलेज मोरी व रा0इ0 कॉलेज नैटवाड़ में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम- 2023 की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मोरी द्वारा छात्र/छात्राओं को E-FIR व ई-बयान की सुविधा की के साथ नये कानूनों में नागरिक सुरक्षा व महिला सम्मान के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उनके द्वारा सभी छात्र/छात्राओं का कैरियर के प्रति मार्गदर्शन करते हुये बताया गया कि गलत संगत से दूर रहें, कभी -कभी गलत संगत के चक्कर में हम दुसरों की गलती की सजा भुगतते हैं, जिससे हमारा भविष्य भी अधर मे लटक जाता है, सभी बच्चे अपना ध्यान पढाई पर केंद्रित कर उज्ज्वल भविष्य बनाएं।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
दिनांक 11 जुलाई 2024*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बी0एस0 रावत की अगुवाई में ग्राम गणेशपुर, ब्लॉक भटवाड़ी में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ श्वेता राणा चौहान, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी एवं ग्राम प्रधान, गणेेेेेेेशपुर की उपस्थित में किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी द्वारा उपस्थित आमजनमानस, हेल्थ वर्कर एवं आशा कार्यकत्रियों को सीमित परिवार के फायदों एवं जनसंख्या नियंत्रित स्थिति में रहे, के परिपेक्ष में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि विधिक सेवा परामर्श हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें। उनके द्वारा उपस्थित आमजनमानस को जानकारी दी गई कि आज के दौर में महिलाएं नई तकनीकों का बेहतर प्रयोग कर रही है किन्तु इसके खतरों के प्रति भी सतर्क रहने की आवश्यकता है जिसके लिए साईबर सेल न0 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त रहने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा उपस्थित आमजनमानस एवं हेल्थ वर्करों को जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति वृह्द जागरूक किये जाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की इस वर्ष की थीम ‘‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान’’ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त पखवाड़ा समस्त जनपद में 11 जुलाई से 24 जुलाई, 2024 तक चलाया जायेगा। इसके साथ ही परिवार नियोजन में दी जानी वाली स्थाई एवं अस्थाई विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही दो बच्चों में अंतर रखने के फायदे एवं अंतर रखने के उपाय से अवगत कराया गया तथा लोगों को परिवार नियोजन के साधन जैसे गर्भ निरोधक गोली, पी0 पी0 आई0 यू0 सी0डी0, आई0यू0सी0डी0, अंतरा इंजेक्शन एवं कंडोम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं इनके उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। डॉ0 रावत द्वारा बताया गया कि 27 जून से 10 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ए0एन0एम0 एवं आशा कार्यकत्रियों द्वारा गांव-गांव जाकर दंपति सम्पर्क पखवाड़े के तहत परिवार नियोजन की जानकारी प्रदान करने के साथ परिवार नियोजन सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज विधिवत रूप से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मानसिक रोग विषेषज्ञ डा0 आशुतोष बहुगुणा, डी0एच0बी कुसुम गौड, जिला समन्वयक, पी0सी0पी0एन0डी0टी, गिरीश व्यास, जिला आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल बिष्ट, विनोद, कपिल राणा, पवन चन्देल, धनेश रमोला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी, 12 जुलाई 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार 14 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को लेकर अधिकारियों को उत्तरकाशी में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में इस परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को अत्यधिक गंभीरता से लेकर परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने मानसून काल को देखते हुए इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दूर-दराज क्षेत्र के अभ्यर्थियों से परीक्षा के दिन के बजाय यथासंभव एक दिन पहले उत्तरकाशी पहॅुचने की अपील करने के साथ ही स्थानीय होटल एवं धर्मशाला संचालकों से परीक्षा के दौरान ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्रों की भली भांति पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को परीक्षा को देखते हुए स्थानीय होटलों, धर्मशालाओं और आश्रमों में रूकने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख संदिग्ध लोगों की गंभीरता से जांच-पड़ताल करने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षार्थियों से होटलों में ठहरने व खाने के वाजिब दाम ही वसूले जांय और अधिक कीमत वसूलने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी ने अनुचित साधनों के प्रयोग एवं अवांछित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर आंतरिक उड़नदस्तों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी निगरानी व वीडियोग्राफी के इंतजामों की समीक्षा करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश के समय सघन चेकिंग की जाय। परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश करते समय केवल मोबाईल फोन जमा करने की ही सुविधा होगी लिहाजा परीक्षार्थी संचार सुविधा वाले कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस जैसे ब्ल्यूटूथ, डिजीटल वाच, ईयर फोन, ईयरबड्स जैसे उपकरणों को लेकर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने इस परीक्षा देखते हुए सड़कों से संबंधित विभागों को संवेदनशील स्थानों पर मशीनों व अन्य संसाधनों को तैनात रख सड़क अवरूद्ध होने पर तत्काल खोले जाने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश देने के साथ ही यूपीसीएल को परीक्षा केन्द्रों में विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने को कहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास ने बताया कि रविवार 14 जुलाई आयोजित होने वाली उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तरकाशी में आठ परीक्षा केन्द्र - अ.उ.रा.बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, रा.आ. कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, एस.बी.एम. इंटर कॉलेज ज्योतिपुरम तिलोथ, मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ, एस.एम.एम.जी.जी.आई.सी.जोशियाडा, आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन.आई.एम.रोड जोशियाडा, स्वामी घनश्यामानंद एस.बी.एम. एच.एस.एस. लक्षेश्वर, एच.एस.रावत रा. इ. कॉलेज गंगोरी में निर्धारित किए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए कुल 1930 परीक्षाथी आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र पर निगरानी रखने के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक तथा अपराह्न 2से 4 बजे तक दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों व इनके निकटवर्ती क्षेत्रों में धारा-144 के तहत निषोधाज्ञा लागू की गई है।बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। उत्तरकाशी के आठ परीक्षा केन्द्रों को तीन सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था की गई है।
बैठक में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एनएस बिष्ट सहित विभिन्न विभागों व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अधिकारियों,सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं परीक्षा केन्द्र प्रभरियों ने भाग लिया।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 (पी०सी०एस) का आयोजन प्रदेश के कुल 405 केन्द्रों पर दिनांक 14 जुलाई, 2024 को दो सत्रों में किया जाएगा। आयोग द्वारा उक्त परीक्षा हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव श्री गिरधारी सिंह रावत ने अवगत कराया है कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग और शासन द्वारा सुरक्षा तथा गोप्नीयता से संबन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस/प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
अतः सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं और अफवाहों से दूर रहें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग या परीक्षा की गोपनीयता भंग करने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अधिनियम-2023 व अन्य संगत कानूनी प्राविधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी और ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त परीक्षाओं से सदैव के लिए प्रतिवारित (debar) किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत अपने परीक्षा केन्द्र वाले गन्तव्य शहर में पर्याप्त समय पूर्व पहुँच जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। Ok
No comments:
Post a Comment