उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**🛑
उत्तरकाशी, 24 जुलाई 2024
जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना के लिए कुल रू. 76 करोड़ 57 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। इस बार की जिला योजना का आकार पिछले साल की तुलना में 8.04 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला योजना की संरचना के लिए जिला योजना समिति की बैठक आज कलक्ट्रेट सभागार में शहरी विकास, आवास, वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन, जनगणना एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला योजना में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था के सुदृढीकरण, प्रमुख कस्बों एवं नगरों में पेयजल की समस्या के समाधान के साथ ही सड़कों एवं पुलों के निर्माण, खेती-बागवानी के विकास और जिले की विशिष्टताओं व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता से परिव्यय प्रस्तावित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने जिला योजना के विभागवार परिव्यय एवं प्रस्तावित योजनाओं के बार में जानकारी देते हुए बताया कि विकास कार्यों के साथ ही आजीविका संवर्द्धन से जुड़ी योजनाओं को जिला योजना में प्रमुखता दी गई है। जल स्रोतों के संरक्षण के लिए भी जिला योजना में प्राविधान किया गया है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चेतना अरोड़ा ने बैठक में बताया कि जिला योजना में अनुसूचित जाति के कल्याण की योजनाओं के लिए 23.37 प्रतिशत तथा जनजाति कल्याण से संबंधित योजनाओं के लिए 1.57 प्रतिशत का परिव्यय रखा गया है।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने जिला योजना के प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए सदस्यों की सहमति से विभागवार प्रस्तावित परिव्यय पर अनुमोदन लिया। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित रूप से योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जन-प्रतिनिधियो के द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर तत्परता से कार्रवाई की जाय। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता के द्वारा स्थलीय निरीक्षण न किए जाने की एक सदस्य की शिकायत पर संबंधित अभियंता का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए कहा कि लघु सिंचाई विभाग को उसकी क्षमता के हिसाब से ही कार्य आवंटित किए जांएंगे।
जिला योजना समिति की बैठक में 28 विभागों के लिए चालू वर्ष की जिला योजना में कुल रू. 7657 लाख का परिव्यय अनुमोदित करते हुए वचनबद्ध मदों एवं चालू योजनाओं हेतु धनराशि अवमुक्त करने की अनुमति की प्रदान की गई। जिला योजना का पिछले साल का परिव्यय रू. 7087.28 लाख था। इस प्रकार इस साल की जिला योजना के परिव्यय में कुल रू. 569.72 लाख की वृद्धि हुई है।
इस साल की जिला योजना में कृषि विभाग हेतु रू. 280 लाख, उद्यान विभाग हेतु रू. 340 लाख, पशुपालन विभाग हेतु रू. 374 लाख, दुग्ध विकास हेतु रू. 53.85 लाख, मत्स्य विभाग हेतु रू. 106.80 लाख, वानिकी कार्यों हेतु रू. 144 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। जिला योजना में प्राथमिक शिक्षा हेतु रू. 636 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु रू. 637 लाख, प्राविधिक शिक्षा हेतु रू. 45 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा हेतु रू. 626 लाख, आयुर्वेदिक चिकित्सा हेतु रू. 65 लाख का परिव्यय रखा गया है। जबकि जल संस्थान हेतु रू. 700 लाख, पेयजल निगम हेतु रू. 325 लाख, सड़क एवं पुल (लोनिवि) हेतु रू. 900 लाख, पूल्ड आवास हेतु रू. 90 लाख, लघु सिंचाई हेतु रू. 230.92 लाख, सिंचाई हेतु रू. 440 लाख, सहकारिता हेतु रू. 108 लाख, उरेडा हेतु रू. 100लाख, सामुदायिक विकास हेतु रू. 160 लाख, क्रीड़ा विभाग हेतु रू. 90 लाख, युवा कल्याण विभाग हेतु रू. 749 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है। जिला योजना में पर्यटन विकास की योजनाओं हेतु रू. 260 लाख, अर्थ एवं संख्या विभाग हेतु रू. 40 लाख, समाज कल्याण विभाग हेतु रू. 70 लाख, लघु उद्योग हेतु रू. 35.78 लाख, रेशम विभाग हेतु रू. 20 लाख, सूचना विभाग हेतु रू. 15.65 लाख एवं सेवायोजन विभाग हेतु रू. 15 लाख की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया गया है।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक विजल्वाण, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना सोनी, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवार, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा सहित जिला योजना समिति के अन्य सदस्य सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।🛑
उत्तरकाशी, 24 जुलाई 2024
आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शौर्य दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क ज्ञानसू में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित मुख्य समारोह में करगिल शहीद दिनेश कुमांई के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद करगिल युद्ध के जांबाज योद्धाओं के अप्रतिम शौर्य व अद्धितीय बलिदान को याद किया जाएगा। इस मौके पर करगिल शहीद दिनेश चन्द्र कुमांई की धर्मपत्नी को सम्मानित किया जाएगा।
कारगिल विजय दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार 26 जुलाई को शौर्य दिवस पर इस बार जिले भर में शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन कर इन आयोजनों में आम लोगों के साथ ही पूर्व सैनिकों एवं जन-प्रतिनिधियां की भागीदारी भी सुनिश्चित किए जाने का निश्चय किया गया है। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार शौर्य दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी करते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) जयेश बडोला ने बताया है कि करगिल दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में देशभक्ति गीत, नाटक, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय के स्तर पर इन प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही, करगिल युद्ध एवं वीर सैनिकों के बलिदान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन कार्यक्रमों में मिष्ठान वितरण के लिए जिलाधिकारी के स्तर से अलग से धनराशि भी आवंटित की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को शौर्य दिवस के अयोजन हेतु दी गई जिम्मेदारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
🛑
उत्तरकाशी, 24 जुलाई 2024
25 जुलाई को सुमन दिवस पर प्रातः 6.30 बजे जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में कीर्ति इंटर कालेज से सुमन स्मारक हनुमान चौक होते हुए विश्वनाथ चौक तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रातः 8 बजे हनुमान चौक स्थित सुमन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अद्वितीय बलिदान का स्मरण किया जाएगा। प्रातः 9.30 बजे सुमन वन उजेली में वृक्षारोपण होगा और सायं 4 बजे से कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में शिक्षण संस्थाओं द्वारा श्रीदेव सुमन व देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही श्री देव सुमन साहित्य कला स्मृति मंच के द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिले में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर भी सुमन दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
🛑
उत्तरकाशी, 24 जुलाई
आगामी 27 जुलाई 2024 को पुरोला तहसील परिसर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 27 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले इस शिविर में आम जनमानस को विभिन्न कानूनी पहलुओं और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
*चारधाम यात्रा में उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की गंगोत्री यमुनोत्री धाम कार्यव्यवस्था पर खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
*SP उत्तरकाशी द्वारा फलाहार व जूस वितरित कर किया गया शिवभक्तों का स्वागत।*
*अत्याधिक बारिश व मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रुकने की दी हिदायत*
श्रावण के पवित्र माह में प्रचलित कांवड यात्रा के दौरान प्रतिदिन हजारों की तादाद में शिवभक्त श्री गंगोत्री धाम पर कांवड लेने आ रहे हैं। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु कांवड मार्ग पुलिस व्यवस्था पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ कांवडियों को भी जागरुक किया जा रहा है। आज 24 जुलाई 2024 को *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुये तेखला बाई-पास पर शिवभक्तों का स्वागत करते हुये कांवडियों व राहगीरों को पेयजल, फलाहार, जूस, बिस्कुट आदि वितरित किया गया।* इस दौरान उनके द्वारा सभी शिवभक्तों से सुरक्षित यात्रा हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग, वाहन को निर्धारित गति सीमा मे चलाने के साथ वर्षात के दृष्टिगत दुर्घटना प्रभावी/ संवेदनशील स्थानो पर सावधानी पूर्वक चलने की अपील की गयी। अत्याधिक बारिश व मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रुकने की हिदायत दी गयी।
इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।*
*AHTU की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल अपराध, नशा, साईबर आदि समाजिक कुरीतियों के प्रति किया गया जागरुक।*
आमजन में सामाजिक कुरीतियों एवं अपराधों के प्रति जागरुकता बढाये जाने हेतु *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में उत्तरकाशी पुलिस एन्टी ह्युमन ट्रैफिकिंग युनिट द्वारा कल 23 जुलाई 2024 को शहीद मोहनलाल राजकीय इण्टर कॉलेज बड़ेथी चिन्यालीसौड़ जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, बाल अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह, साईबर क्राइम, नशे के कुप्रभाव आदि की व्यापक जानकारी दी गयी। सभी को यातायात नियम, आपातकालीन नम्बर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गयी।
No comments:
Post a Comment