संपूर्ण उत्तराखंड की खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*प्रेस नोट
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
दिनांक 29 जुलाई 2024*
*"निःशुल्क जांच योजना बनी, जनपद के लोगों के लिए संजीवनी"*
स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की शानदान पहल से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में *‘‘निःशुल्क जाँच योजना’’* संचालित की जा रही है। निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत आम जनमानस को निरतंर जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध जाँचों के साथ-साथ चिकित्सक द्वारा लिखी जाने वाली अन्य सभी प्रमुख जांचे जैसे कि बायोकैमिस्ट्री, हिमोटालॉजी, कैंसर मार्कर, विटामिन की जांचे, हार्मोन्स की जांचे, बायोप्सी, इम्युनॉलोजी, न्यूट्रिशनल एवं ट्यूमर मार्कर आदि 290 जाँचों से अधिक जांचे निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार एवं मा0 स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माह दिसम्बर 2021 से निःशुल्क जांच योजना आम जनमानस की सुवधा हेतु प्रारम्भ की गई है। योजना के आरम्भ होने से अप्रैल 2024 तक 64592 लोगों द्वारा 239252 जांचों का लाभ लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सीमांत जनपद होने के फलस्वरूप पूर्व में लोगों को सुदूरवर्ती गांवों से देहरादून एवं अन्य मैदानीे शहरों में जिन प्रमुख जांचों हेतु जाना पड़ता था एवं अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था आज वो सभी प्रमुख जाँचें जनपद के सभी प्रमुख स्वास्थ्य चिकित्सा इकाईयों में ही सुगमता से उपलब्ध हो रही हैं साथ ही उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई कि उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उक्त सेवा के साथ-साथ प्रसवोपरांत् जच्चा-बच्चा को घर तक छोड़ने की तथा 0-1 वर्ष तक के बीमार बच्चों को अस्पताल लाने व ले जाने की निःशुल्क सुविधा हेतु हेल्पलाइन नं0- 102 नंबर, आकास्मिक एंबुलेंस सेवा हेतु 108 एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, सुझाव व शिकायत निवारण हेतु 104 डायल करें ताकि आम नागरिक को सभी स्वास्थ्य सुविधाऐं सुगमता से प्राप्त हो सके।
आज लगभग 3:00 बजे साय मोरी के गैच्याण् गांव के पास एक ऑटो वाहन दुर्घटना होने के कारण दुर्घटना में गंभीर घायल श्रीमती सुरभी पत्नी श्री स्वदेश नौटियाल, ग्राम देवरा को मोरी में प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सकों की सलाह पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार हेलीकॉप्टर के माध्यम देहरादून उच्च चिकित्सीय उपचार हेतु भेजा गया जहां आपदा प्रबंधन अधिकारी देहरादून द्वारा उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध कराकर चिकित्सालय पहुंचाया गया।
*हुक्का गुड़गुड़ाते हुए 4 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
तीर्थ /धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाये रखने व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश भर मे चलाये जा रहे अभियान “मिशन मर्यादा” के क्रम मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा धाम व धार्मिक स्थलों की मर्यादा बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कल 28.07.2024 को गंगोत्री धाम पर पुलिस द्वारा हुक्का गुड़गुड़ाते हुये 04 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट मे कार्रवाई की गयी।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा
सिंचाई विभाग के लापरवाही के कारण खतरे की जद में है गंगोत्री धाम
No comments:
Post a Comment