*गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी की गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री राम कथा की विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 18, 2024

*गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी की गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री राम कथा की विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*

गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी की गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री राम कथा की विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*





*जंगल मे रास्ता भटके साधु को पुलिस, SDRF की टीम ने पहुंचाया गंतव्य तक*

आज दिनांक 17.07.2024 को *112* के माध्यम से हरिद्वार निवासी बलराम गिरी निरंजन देव के गंगोत्री धाम जंगल में रास्ता भटकने की सूचना प्राप्त हुयी, सूचना पर तुरंत चौकी गंगोत्री पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम तलाश हेतु जंगल की ओर गयी, टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को तलाश कर सकुशल ईशावाश्य आश्रम गंगोत्री पहुंचाया गया।



*SHO धरासू ने अधीनस्थों की मीटिंग लेकर दिये जरुरी दिशा-निर्देश*

आज दिनांक 17.07.2024 को  *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश  कुमार*  द्वारा थाना धरासू पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मगणों की मीटिंग ली गयी। मीटिगं में उनके  द्वारा कांवड यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुये ड्यूटी सम्बन्धी अन्य जरुरी दिशा- निर्देश दिये गये।

1-    कांवड यात्रा के मध्य नजर नगुण बैरियर, धरासू बैण्ड व स्यासूं में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुये आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।
2-     पहाड़ी मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत कांवडियों को वाहनों की छत पर न बैठने देने व लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने अथवा कम ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाने के सम्बन्ध में कांवडियों को जागरुक करने के निर्देश दिये।
3-    मार्ग अवरुद्ध व अन्य आपातकालीन स्थिति में कांवडियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के निर्देश दिये गये।
4-    थाना क्षेत्र में लगे भण्डारा स्थलों को समय-समय पर चैक कर उनमें सीसीटीवी कैमरे अथवा सुरक्षा सम्बन्धी अन्य उपायों दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये।
5-    मु0अ0स0 27/2024 धारा 364 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा /अपहर्ता श्रीमती कविता कुकरेती की तलाश हेतु टीमों को प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करने के निर्देश दिये गये।
6-    व्यवहारिक प्रशिक्षण कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को ड्यूटी सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश देते हुये यात्रियों/कांवडियों के साथ सभ्य व्यवहार के साथ-साथ उनकी हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये।
7-    सभी को पूर्ण सजगता व कर्तव्यनिष्ठता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।
मीटिंग के उपरांत उनके द्वारा थाना क्षेत्र में लगे भण्डारों को चैक कर सभी भण्डारा संचालकों को सुरक्षा सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।

*हुक्का गुड़गुड़ाते हरियाणा निवासी 03 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई।*

तीर्थ /धार्मिक स्थलों की मर्यादा एवं पर्यटन/सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश भर मे चलाये जा रहे अभियान *“मिशन मर्यादा”* के तहत कल दिनांक 17.07.2024 को *हर्षिल पुलिस* द्वारा पर्यटन/सार्वजनिक स्थल हर्षिल में चैकिंग के दौरान दौरान *हुक्का गुड़गुड़ाते हुये हरियाणा निवासी 03 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट मे कार्रवाई की गयी ।*


*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here