*महानगर मुंबई के वर्तमान परिदृश्य एवं बरसात,हरियाली व ट्रेनों की रफ्तार के साथ मायानगरी में रफ्तार की जिन्दगी पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ=8126216516*
*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🔴
उत्तरकाशी, 12 अगस्त 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की सभी मदिरा की दुकानों, गोदामों, सैन्य कैंटीन सहित सभी मादक द्रव्यों की बिक्री,परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी और आबकारी निरीक्षक को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
🛑उत्तरकाशी, 12 अगस्त 2024
जिले में तमाम विद्यालयों में आज छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में वर्ष 2024 को ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र‘ के रूप में मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमूं की श्रृंखला से जोड़ते हुए आज जिले भर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाने के साथ ही नशा एन्मूलन के प्रति जनजागरूकता बढने के लिए निबंध, वाद-विवाद, पेंटिंग आदि प्रतियोगताओं और रैलियों का भी आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल भी उपस्थिति रहे।
🛑
उत्तरकाशी, 12 अगस्त 2024
राज्यपुष्प ब्रह्मकमल, देववृक्ष भोजपत्र और दिव्य सुगंध से युक्त केदारपाती इस बार रक्षा बंधन के पर्व पर भाई-बहन के स्नेह के अटूट बंधन का भी प्रतीक बनने जा रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने इन दुर्लभ हिमालयी वनस्पतियों को राखी की डोर में जोड़कर इस बार रक्षा बंधन को नया आयाम दिया है। ब्रह्मकमल, भोजपत्र और केदारपाती से सजी इन अनूठी राखियों को लेकर आम लोगों में काफी आकर्षण देखा जा रहा है। खुद जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने इन अनूठी राखियां को खरीद कर महिला समूहों के प्रयासों को न केवल सराहा बल्कि उन्हें विणपन के लिए यात्रा मार्ग पर बेहतर सुविधा और स्थान उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया है।
मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ‘रीप‘ के द्वारा जिले के स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं को आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए जिले में चार हजार चार सौ अड़तालीस समूहों का गठन किया गया है। इनमें से कुछ समूह सक्रियता से कार्य कर अभिनव पहल करने में जुटे हुए हैं। ऐसे ही समूहों में सीमांत गांव धराली की सोमेश्वर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने इस बार रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए ब्रह्मकमल, भोजपत्र और केदारपाती से युक्त राखियां तैयार कर आज पहली बार कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन व बिक्री के लिए प्रस्तुत किया। इसके साथ ही मॉं दुर्गा स्वयं सहायता समूह नेताला की महिलाओं द्वारा निर्मित ‘गंगा डॉल‘ राखी भी स्टॉल पर उपलब्ध कराई गई। हिमालयी वनस्पतियों तथा स्थानीय रेशों से बनी इन पर्यावरण हितैषी राखियों को को लेकर आम लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। पहले ही दिन काफी लोगों ने इन राखियों की खरीद कर पर्यावरण व परंपरा के प्रति अपने अनुराग को प्रदर्शित करने के साथ ही महिला समूहों की अभिनव पहल को जमकर सराहा। उल्लेखनीय है कि जिले की महिला समूहों ने पिछले साल से ‘गंगा डॉल‘ राखी बनाने की शुरूआत की थी और इससे पहले पिरूल की राखियां बनाकर भी महिला समूहों ने की वाहवाही बटोरी थी। सरकारी समर्थन व सहयोग से महिला समूहों के यह उत्पाद अब ऑनलाईन प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कलक्ट्रेट परिसर में महिला समूहों की राखियों एवं अन्य उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिला समूहों के प्रयासों का बेहतर प्रतिफल उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की गतिविधियां यात्रा मार्गों पर स्थाई रूप से संचालित करने की व्यवस्था की जाएगी ताकि महिलाओं के सशक्तीकरण के प्रयासों को टिकाऊ आधार प्रदान किया जा सके । इसके लिए जिले में पहले चरण में प्रमुख यात्रा पड़ावों पर दस प्रदर्शन एवं बिक्री केन्द्र स्थापित कराए जाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने राखियों एवं अन्य उत्पादों की भी खरीद की और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने जिलाधिकारी को राखी बांधी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही राखी एवं स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन लड़ादी तथा प्रत्येक विकासखंड के मुख्यालय परिसर में स्टॉल लगाए गए हैं। यह स्टॉल आगामी 18 अगस्त तक संचालित होंगे।
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*CO बड़कोट द्वारा किया गया थाना बड़कोट व फायर स्टेशन बडकोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण*
*आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात मे रखने के दिये निर्देश।*
*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी* द्वारा आज 12.08.2024 को थाना बड़कोट व फायर स्टेशन बड़कोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। बड़कोट थाने के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर एवं बैरिकों की साफ-सफाई जायजा लेने, भोजनालय, हवालात, शस्त्रागार व कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। थाने पर लम्बित शिकायतों/प्रार्थना पत्रों तथा विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष एवं विवेचकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए । थाने पर अस्लाहों का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा पुलिस जवानों की वेपन हेण्डलिंग को भी चेक किया गया। बरसात सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिए गए ।
थाने के निरीक्षण के उपरान्त उनके द्वारा फायर स्टेशन बड़कोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, फायर स्टेशन वाचरूम /कंट्रोल रूम, मैस, स्टोर एवं कार्यालय आदि का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपलब्ध आपदा/फायर के उपकरणों को भी चैक करते हुये उनके द्वारा बरसात के दौरान उपकरणों को 24×7 तैयारी हालत में रखने की हिदायत के साथ सभी फायरकर्मियों को दैवीय आपदा के समय त्वरित रिस्पॉन्स व रेस्क्यू के निर्देश दिये गये। फायर टैंकरों व मोटर बाइकों के समय-समय पर सर्विसिंग व मेंटेनेंस के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के अंत मे उनके द्वारा थाने व फायर स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याएं भी जानी गयी।
*नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने ली टैक्सी यूनियन की मीटिंग*
थाना मोरी के *नव नियुक्त थानाध्यक्ष, श्री रणवीर चौहान* द्वारा आज 11.08.2024 को स्थानीय टैक्सी यूनियन के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सभी से पुलिस-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करने की अपील की गयी। मोरी बाजार की यातायात व्यवस्था को सुचारू बानाए रखने के लिए समस्त पदाधिकारियों /चालकों को बताया गया कि बाजार में सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क होने, बाजार में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अनावश्यक रूप से कोई वाहन पार्क नही होगा, वाहनों में क्षमता के अनुसार ही सवारी /माल परिवहन करें क्षमता से अधिक सवारी /माल परिवहन करते पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।सवारियों से किराया सूची के अनुसार ही किराया लिया जाए। शराब पीकर कोई भी चालक वाहन नहीं चलायेगा।
इस दौरान उनके द्वारा सभी को नशे के रोकथाम में सहयोग तथा साईबर सुरक्षा व साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे में अवगत कराते हुये किसी भी प्रकार की साईबर धोखाधडी होने पर सहायता हेतु तुरन्त उक्त नम्बर पर कॉल करने हेतु बताया गया।
*कोतवाली पुलिस ने यूथ को दिया पुलिस कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण।*
युवाओं के कौशल एवं कालात्मक विकास हेतु भारत सरकार के "पुलिस-छात्र अनुभावात्मक अधिगम कार्यक्रम" (इंटर्नशिप) के अन्तर्गत कल 10.08.2024 को कोतवाली उत्तरकाशी में *युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम* आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस द्वारा छात्रों तथा NCC युवाओं को पुलिस कार्य प्रणाली तथा भारत के नये आपराधिक कानून के प्रावधानों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों नशे के दुष्प्रभाव आदि की भी जानकारी दी गयी।
No comments:
Post a Comment