*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 25, 2024

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*



*उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 10 लाख के खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को लौटाये वापस*


उत्तरकाशी पुलिस की साईबर/SOG की टीम ने *करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं,* बरामद मोबाइल फोन को आज दिनांक 24.08.2024 को *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया है। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम के कार्य की सराहना की गई।
फोन स्वामियों द्वारा अलग-अलग तिथियों में फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *एसओजी/साइबर प्रभारी श्री प्रमोद उनियाल* के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा मोबाईल फोनों की रिकवरी की गयी है।
*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि कई लोगों की थाना/कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिनकी रिकवरी के लिए साइबर की टीम को निर्देश दिये गये थे, साइबर टीम द्वारा रिकवर किये गये 40 मोबाइल को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वापस लौटा दिया गया है। वर्तमान परिदृश्य में कई आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोषेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित


*जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**

🛑
उत्तरकाशी, 23 अगस्त 2024


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 1 जनवरी 2025 की  अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम जारी करते हुए जिले के सभी नागरिकों, निर्वाचकों, जन-प्रतिनिधियों तथा राजनैतिक दलों से निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने तथा सभी अर्ह नागरिकों के नाम नामावली में शामिल करने हेतु सहयोग देने की अपील की है।
1 जनवरी 2025 की  अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से घर-घर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची व मतदाता पहचान पत्र की विसंगतियों को दूर करने, मतदेय स्थलों व अनुभागों का पुनर्निर्धारण एवं कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन करने का कार्य किया जाएगा। एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य आगामी 29 अक्टूबर को प्रकाशित किया जाएगा। जिस पर आामी 28 नवंबर तक दावे या आपत्तियाँ प्रस्तुत की जा सकेंगी। पुनरीक्षण के लिए आगामी 09, 10, 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाने के बाद 24 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण कर आगामी 06 जनवरी 2025 निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

🛑
उत्तरकाशी, 23 अगस्त 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आगामी 16 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट कक्षा पांच में अध्ययनरत जिले के छात्रों से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अपील करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने में अभिभावकों व छात्रों को सहयोग करने और प्रवेश परीक्षा की समुचित तैयारी कराने की भी अपेक्षा की है।

🛑
उत्तरकाशी, 23 अगस्त 2024

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में ग्राम पंचायतो के पुनर्गठन एवं परिसीमन का अंतिम प्रकाशन करते हुए जिले में बारह नई ग्राम पंचायतों के गठन का अनुमोदन किया है।  अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में सुनगर, सिल्याण, छमरोली, छणद, बागी, मौलागांव, गौलबनाल, खुमुण्डीतल्ली, लमकोटी, कामरा, सुनकुण्डी और बैनोल के नाम से नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं और टिहरी जिले की ग्राम पंचायत सौंदी को भी अब उत्तरकाशी जिले की ग्राम पंचायत के रूप में सूची में शामिल किया गया है।
शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन के प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई एवं निस्तारण करने के बाद जिला स्तरीय समिति के प्रस्तावों के अनुसार जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ग्राम पंचायत के क्षेत्रों के परिसीमन का अंतिम रूप से प्रकाशन की स्वीकृति प्रदान करते हुए बताया है कि नवगठित ग्राम पंचायतों के अंतिरिक्त शेष ग्राम पंचायतों के क्षेत्र वर्ष 2019 के परिसीमन के अनुसार यथावत रहेंगे।
    अंतिम प्रकाशन की सूची के अनुसार जिले की क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी के अंतर्गत भंगेली ग्राम पंचायत से हटाकर राजस्व गांव सुनगर को नई ग्राम पंचायत बनाए जाने के साथ ही जसपुर (बा.) ग्राम पंचायत से राजस्व ग्राम सिल्याण व निराकोट को पृथक कर सिल्याण के नाम से नई ग्राम पंचायत बनाए जाने का अनुमोदन किया गया है।
क्षेत्र पंचायत डुंडा के अंतर्गत सौन्द से हटाकर राजस्व ग्राम छमरौली को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है और जनपद टिहरी गढवाल के राजस्व ग्राम सौंदी को भी उत्तरकाशी जिले में ग्राम पंचायत के रूप में शामिल किया गया है।
क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिचली से राजस्व ग्राम श्रीकोट को हटाकर ग्राम पंचायत सर्प में शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत खालसी से पृथक कर राजस्व ग्राम छणद को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। ग्राम पंचायत जिब्या से हटाकर राजस्व ग्राम बागी को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है।
क्षेत्र पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत जुगड़गांव से हटाकर राजस्व ग्राम मौलागांव को अलग ग्राम पंचायत बनाया गया है, ग्राम पंचायत ब्याली से राजस्व ग्राम गौलबनाल व अरूणगांव को हटाकर गौलबनाल के नाम से नई ग्राम पंचायत बनाए जाने का अनुमोदन किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत गोदिन से पृथक कर राजस्व ग्राम खमुण्डीतल्ली को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है।
अंतिम प्रकाशन के अनुसार क्षेत्र पंचायत पुरोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरगांव से पृथक किए गए राजस्व ग्राम लमकोटी व डोखरी को मिलाकर लमकोटी के नाम से नई ग्राम पंचायत बनाने के साथ ही ग्राम पंचायत सांखाल से राजस्व गांव कामरा को अलग कर नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है।
क्षेत्र पंचायत मोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांवतल्ला से राजस्व ग्राम सुनकुण्डी को पृथक कर नई ग्राम पंचायत बनाए जाने के साथ ही ग्राम पंचायत मोताड़ से पृथक कर राजस्व गांव बैनोल को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है।









आज माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के द्वारा लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद उत्तरकाशी से समस्त विकास खण्डों की लखपति 446 दीदियों द्वारा प्रतिभाग  किया गया, उक्त  लखपति दीदी सामान कार्यक्रम में संबंधित क्लस्टर लेवल फेडरेशन, 175 स्वयं सहायता समूह को सीआईएफ,06 सीसीएल एवं100  आर एफ के चेक वितरण किए गए, मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन द्वारा कहा गया कि जनपद में इस वर्ष 3150 महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाना है, जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं से लखपति दीदियों को लाभ दिया जाना है ,जिस हेतु ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर कार्य योजना बन गई है, ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिकी में और प्रगति हो सके।
इस अवसर पर समस्त विकासखंड के खंड विकास अधिकारी तथा जनपद स्तर से जिला मिशन प्रबंधक जिला थेमेटिक एक्सपर्ट, ब्लॉक मिशन प्रबंधक आदि द्वारा प्रतिभा किया गया।



🛑
उत्तरकाशी, 23 अगस्त 2024

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में ग्राम पंचायतो के पुनर्गठन एवं परिसीमन का अंतिम प्रकाशन करते हुए जिले में बारह नई ग्राम पंचायतों के गठन का अनुमोदन किया है।  अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में सुनगर, सिल्याण, छमरोली, छणद, बागी, मौलागांव, गौलबनाल, खुमुण्डीतल्ली, लमकोटी, कामरा, सुनकुण्डी और बैनोल के नाम से नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं और टिहरी जिले की ग्राम पंचायत सौंदी को भी अब उत्तरकाशी जिले की ग्राम पंचायत के रूप में सूची में शामिल किया गया है।
शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन के प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई एवं निस्तारण करने के बाद जिला स्तरीय समिति के प्रस्तावों के अनुसार जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ग्राम पंचायत के क्षेत्रों के परिसीमन का अंतिम रूप से प्रकाशन की स्वीकृति प्रदान करते हुए बताया है कि नवगठित ग्राम पंचायतों के अंतिरिक्त शेष ग्राम पंचायतों के क्षेत्र वर्ष 2019 के परिसीमन के अनुसार यथावत रहेंगे।
    अंतिम प्रकाशन की सूची के अनुसार जिले की क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी के अंतर्गत भंगेली ग्राम पंचायत से हटाकर राजस्व गांव सुनगर को नई ग्राम पंचायत बनाए जाने के साथ ही जसपुर (बा.) ग्राम पंचायत से राजस्व ग्राम सिल्याण व निराकोट को पृथक कर सिल्याण के नाम से नई ग्राम पंचायत बनाए जाने का अनुमोदन किया गया है।
क्षेत्र पंचायत डुंडा के अंतर्गत सौन्द से हटाकर राजस्व ग्राम छमरौली को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है और जनपद टिहरी गढवाल के राजस्व ग्राम सौंदी को भी उत्तरकाशी जिले में ग्राम पंचायत के रूप में शामिल किया गया है।
क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिचली से राजस्व ग्राम श्रीकोट को हटाकर ग्राम पंचायत सर्प में शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत खालसी से पृथक कर राजस्व ग्राम छणद को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। ग्राम पंचायत जिब्या से हटाकर राजस्व ग्राम बागी को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है।
क्षेत्र पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत जुगड़गांव से हटाकर राजस्व ग्राम मौलागांव को अलग ग्राम पंचायत बनाया गया है, ग्राम पंचायत ब्याली से राजस्व ग्राम गौलबनाल व अरूणगांव को हटाकर गौलबनाल के नाम से नई ग्राम पंचायत बनाए जाने का अनुमोदन किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत गोदिन से पृथक कर राजस्व ग्राम खमुण्डीतल्ली को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है।
अंतिम प्रकाशन के अनुसार क्षेत्र पंचायत पुरोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरगांव से पृथक किए गए राजस्व ग्राम लमकोटी व डोखरी को मिलाकर लमकोटी के नाम से नई ग्राम पंचायत बनाने के साथ ही ग्राम पंचायत सांखाल से राजस्व गांव कामरा को अलग कर नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है।
क्षेत्र पंचायत मोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पांवतल्ला से राजस्व ग्राम सुनकुण्डी को पृथक कर नई ग्राम पंचायत बनाए जाने के साथ ही ग्राम पंचायत मोताड़ से पृथक कर राजस्व गांव बैनोल को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here