🔴
उत्तरकाशी, 07 अगस्त 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एक आदेश जारी करते हुए ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 में उल्लेखित प्रविधानो के तहत जनपद उत्तरकाशी में स्थित समस्त अस्पतालो, शैक्षिक संस्थान और न्यायालय परिसरो के 100 मीटर क्षेत्र को साइलेंस जोन घोषित किया है।
आदेशानुसार उक्त घोषित साइलेंस जोन में विभिन्न कर्मचारी संगठनो, राजनैतिक दलो और छात्र संगठनो एवं अन्य को धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि कार्यक्रम करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी और समस्त उपजिलाधिकारीयों को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
07 अगस्त 2024*
*डेंगू रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग ने चलाया वृहद जागरूकता अभियान*
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत माह से अन्य सहयोगी विभागों की सहभागिता के साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में 31 अगस्त 2024 तक डायरिया रोकथाम हेतु सघन डायरिया पखवाड़ा पूरे जनपद में चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्युदर में कमी लाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि मानूसन सीजन में पूरे परिवार के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की विशेष आवश्यकता होती है क्योंकि मानसून सीजन में समुदाय स्तर पर अनेकों बीमारियां फैलने व प्रसार का खतरा बना रहता है साथ ही बच्चों में उल्टी एवं दस्त होने की संभावना अत्यधिक रहती है। उन्होंने कहा कि आजकल बरसात के मौसम में जलस्रोतों के दूषित होने की संभावना अत्यधिक होती है जिससे अनेक प्रकार के वैक्टेरिया उत्पन्न होने के फलस्वरूप कई बीमारियां फैलने का डर बना रहता है इसलिए उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि आजकल पानी को साफ कपड़े से छानकर व उबालकर ही उपयोग करें। डायरिया पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा विद्यालयों एवं गांव में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा डायरिया रोकथाम हेतु वृह्द जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय एवं गांव-गांव जाकर गोष्ठी आयोजित कर, आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये हाथों की सफाई से संबंधित भौतिक रूप से प्रदर्शन कर, जानकारी दी जा रही है। साथ ही आवश्यकतानुसार ओ0आर0एस0 एवं अन्य औषधियां वितरित की जा रही हैं।
उत्तरकाशी, 07 अगस्त 2024
जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण नाकुरी, बरसाली,बौन, धौंत्री आदि क्षेत्रों क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों एवं मोरी में पीएमजी एस वाई की सड़कों के पुनर्स्थापन एवं सुरक्षा कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन की मद में रू. 38 लाख की धनराशि आवंटित की है।
जिलाधिकारी ने गत 29 व 30 एवं 31 जुलाई को जनपद अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई अतिवृष्टि के कारण सार्वजनिक परिसम्पतियों, गूलो, नहर, पेयजल योजनाएं, मोटर मार्ग, सम्पर्क मार्ग,पैदल मार्ग, सुरक्षा दिवाले क्षतिग्रस्त होने पर सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, जल निगम, विकास खण्ड तथा पीएमजीएसवाई के सार्वजनिक क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों सार्वजनिक पुनर्स्थापना एवं आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य किये जाने हेतु उपजिलाधिकारियों, तहसीलदार एवं विभिन्न कार्यदायी संस्था की रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित विभागों को अड़तीस लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और संपादित कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराए जाने के साथ ही एक माह के भीतर उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ के तहत रिकवरी एंड रिक्ंसट्रक्शन मद से स्वीकृत उक्त 38 लाख की धनराशि में से अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 8 लाख, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 6 लाख, खंड विकास अधिकारी डुंडा को रू. 4 लाख, खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ को रू. 4 लाख, पेयजल निर्माण निगम उत्तरकाशी को रू. 2 लाख, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी को रू. 6 लाख तथा अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पुरोला को रू. 8 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*थानाध्यक्ष हर्षिल ने ली ग्राम प्रहरियों की मीटिंग*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 08.08.2024 को *थानाध्यक्ष हर्षिल, श्री जगत सिंह* द्वारा थाना क्षेत्र में नियुक्त ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में उनके द्वारा सभी को उच्चाधिकारीगणों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में दिये गये आदेश-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा ग्राम प्रहरियों को उनके दायित्वो से अवगत कराते हुये ग्राम में होने वाली प्रत्येक घटनाक्रम की सूचना अपराध/आपदा या कोई अन्य से थाना पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया। ग्राम में असमाजिक तत्व/लोगो को चिन्हित कर करने, अवैध मादक पदार्थो का कारोबार/तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने, यदि किसी ग्राम में युवा वर्ग नशे की ओर बढ रहें हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि युवाओं की काउंसलिंग की जा सके और सम्बन्धित ग्राम में जनजगारुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। बाहर से आकर मजदूरी करने वाले एवं किरायेदार के रुप में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाएं तथा आपराधिक प्रवृत्ति एवं आपस में रंजिश रखने वालों के सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना उपलब्ध करवाये। इस दौरान सभी प्रहरियों को भारत के तीन नये आपराधिक कानूनों यथा बीएनएस, बीएनएसएस व बीएसए की जानकारी भी प्रदान की गयी।
*बरसात के चलते सीओ बड़कोट ने किया यमुनोत्री रुट का निरीक्षण।*
जनपद में लगातार हो रही बरसात के दृष्टिगत आज 07.08.2024 को *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* द्वारा यमुनोत्री धाम के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सड़क एवं पैदल मार्गो मे पाई जाने वाली कमियो तथा बरसात के दौरान बने नये संवेदनशील स्थलों के सम्बन्ध मे सम्बन्धित विभाग को अवगत कराया गया। यात्रा रुट मे पड़ने पुलिस चौकियो पर सीजन ड्यूटी मे तैनात समस्त पुलिस बल, एसडीआरएफ, होमगार्ड एवं पीआरडी जवानो को मानसून के दौरान सावधानी व सुरक्षित ढंग से ड्यूटी करने हेतु जरुरी हिदायतें दी गयी । सभी जवानों को भूस्खलन/आपदा प्रभावी जोन में ड्यूटी के दौरान सर पर टोप अनिवार्य रुप से पहनने हेतु निर्देशित किया गया है। मार्ग अवरुद्ध होने तथा अन्य आपातकालीन घटनाओं की सूचना तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल रुम के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को देने हेतु बताया गया।
*भागीरथी नदी के बीच टापू पर फंसे गोवंशो का फायर व क्यूआरटी टीम ने किया रेक्स्यू*
आज दिनांक 07.08.2024 को नेताला सिरोर के पास भागीरथी नदी की तेज धाराओं के बीच टापू पर तीन मवेशी फंस गयी थी, सूचना मिलते ही फायर सर्विस उत्तरकाशी व जिला आपदा प्रबन्धन की क्यूआरटी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी के बीच टापू पर फंसे 03 गोवंशों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
No comments:
Post a Comment