देवभूमि उत्तराखंड उत्तरकाशी जिला का वर्णावत पर्वत लगा फिर डराने भारी बारिश के बाद के हालात पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
उत्तरकाशी में तेज बारिश के बाद भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया स्थलीय निरीक्षण
उत्तरकाशी मुख्यालय में कल रात हुई तेज बारिश के कारण वरुणावत पर्वत की तलहाटी पर गोफियारा के पास काफी भूस्खलन हुआ है। आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने प्रशासन से वार्ता कर खतरे की जद में खड़े संवेदनशील स्थानों से लोगों को जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आग्रह किया। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पूरा आंकलन करने व प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व सम्बन्धित विभाग पुरी मुस्तैदी से काम कर रहा है, इस मुश्किल वक्त में हम सब हर परिस्थिति में प्रभावितों के साथ खड़े हैं।
🛑🛑🛑
उत्तरकाशी, 28 अगस्त 2024
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में बीती रात अत्यधिक बारिश होने के बाद अब स्थिति सामान्य है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने वरूणावत पर्वत से लगे गोफियारा क्षेत्र के आस-पास बोल्डर-पत्थरों के गिरेने से क्षेत्र में जन-जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत गिरे पत्थर-बोल्डर के कारण, प्रभाव तथा उक्त से प्रभावित होने वाले क्षेत्र आदि के विस्तृत सर्वेक्षण हेतु एक तकनीकी समिति गठित करते हुए इस समिति को आज सांय 4 बाजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। समिति में उप जिलाधिकारी भटवाडी, उप निदेशक/भू-वैज्ञानिक जिला टॉस्क फोर्स उत्तरकाशी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि उत्तरकाशी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड उत्तरकाशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी वन प्रभाग उत्तरकाशी. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्रतिनिधि, निरीक्षक एसडीआरएफ उत्तरकाशी, टीम लीडर एनडीआरएफ उत्तरकाशी तथा कनिष्ठ अभियन्ता जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने इस समिति को आज ही प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण कर गिरे बोल्डर एवं पत्थर के कारण, प्रभाव पूर्व में सुरक्षा हेतु लगायी गयी रेलिंग की क्षति, रास्ता एवं गिरे बोल्डर पत्थरों के उपचार हेतु तत्कालिक एवं दीर्घकालीन उपाय एवं बोल्डर पत्थरों से प्रभावित होने वाले क्षेत्र आदि के सम्बन्ध में संयुक्त विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
समिति के सदस्य प्रभावित क्षेत्र के सर्वेक्षण के लिए रवाना हो गए हैं।
गंगोत्री मार्ग सहित उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग पर यातायात सुचारू है। इन मार्गो पर कुछ जगहों पर मलवा आने से रात्रि में यातायात अवरूद्ध हुआ था और आज सुबह मलवे को साफ कर यातायात बहाल कर दिया गया है। उधर तेखला-महिडाण्डा सड़क किमी 6 पर क्षतिग्रस्त हुई है जिसके पुनर्निर्माण का कार्य गतिमान है।इस मार्ग पर दोपहर तक यातायात बहाल कर दिए जाने की संभावना है।🛑🛑🛑
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी व आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण नालों में अनेक नालों से काफी पानी और मलवा आया है। जिसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा गुफ़ियारा क्षेत्र से कुछ घरों से लोगों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर जाने और क्षेत्र में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट करते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में बुला लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट आपातकालीन परिचालन केंद्र में मौजूद हैं । जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीआएफ व प्रशासन की टीम गोफ़ियारा क्षेत्र में मौजूद है।
गौफियारा जल संस्थान के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य अधिकारी, जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र में पहुंचते हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं अन्य व्यवस्थाएं करने हेतु दिशा निर्देश संबंधित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कीस्थिति की समीक्षा कर किसी भी संभावित स्थिति से निपटने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है।
नगर क्षेत्र में गुफ़ियारा नाले के निकट तथा अन्य जगहों पर सड़कों पर जमा मलवे को हटाया जा रहा है।आज तीव्र वर्षा होने के कारण गुफियारा उत्तरकाशी के पास वर्णावत पर्वत से भारी मलबा एवं पत्थर गिरे हैं। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा देर रात्रि में मौके पर पंहुचकर लोगों से अलर्ट रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की गई तथा स्थानीय लोगों को आश्रम/धर्मशालाओं में शिफ्ट कराया गया है। उत्तरकाशी से तेखला की ओर ट्रैफिक को जीरो जोन किया गया है, यातायात को मनेरा बाईपास की ओर से डायवर्ट किया गया है। पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।
*उत्तरकाशी पुलिस*
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Wednesday, August 28, 2024
Home
Unlabelled
*देवभूमि उत्तराखंड उत्तरकाशी जिला का वर्णावत पर्वत लगा फिर डराने भारी बारिश के बाद के हालात पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
*देवभूमि उत्तराखंड उत्तरकाशी जिला का वर्णावत पर्वत लगा फिर डराने भारी बारिश के बाद के हालात पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment