गंगा यमुना उद्गम जिला उत्तरकाशी में दायरा बुग्याल बटर फेस्टिवल पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 16, 2024

गंगा यमुना उद्गम जिला उत्तरकाशी में दायरा बुग्याल बटर फेस्टिवल पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर

गंगा यमुना उद्गम जिला उत्तरकाशी में दायरा बुग्याल बटर फेस्टिवल पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर


दयारा बुग्याल में दूध, मट्ठा और मक्ख़न की होली खेल मनाया गया बटर फेस्टिवल

उत्तराखण्ड के दयारा बुग्याल में पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल पर्यटकों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना के साथ ग्रामीणों ने प्रकृति के प्रति आभार जताते हुए दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेली. इसके साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

बटर फेस्टिवल पर देश विदेश से पहुंचे पर्यटकों ने अनोखे पर्व पर एक दूसरे पर दूध, मक्खन और मट्ठा लगाते हुए जमकर होली खेली।भटवाड़ी ब्लॉक के पंचगई यानी रैथल, क्यार्क, बन्दरणी, नटिन और भटवाडी के ग्रामीणों ने 11 हजार फीट पर 28 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल धूमधाम से मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून आदि जिलों से पहुंचे देशी विदेशी पर्यटकों ने भी बटर फेस्टिवल का लुत्फ उठाया। प्रकृति के आभार जताने के इस पर्व के पीछे धार्मिक मान्यता है कि बुग्यालों में ग्रीष्मकालीन में ग्रामीण अपने पशुओं को ऱखते हैं। इस दौरान बुग्यालों में रहने वाले पशुधन की समृद्धि होती है। ग्रामीण पशुधन की समृद्धि पर यह पर्व मनाते हैं। आज संक्रांति के पर्व पर दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल में सोमेश्वर देवता की डोली की मौजूदगी में पर्व मनाया गया। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने शामिल होकर ग्रामीणों को पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दयारा बुग्याल के विकास को लेकर काफी चिंतित हैं। दयारा तक रोप-वे से लेकर आधारभूत सुविधाएं जुटाने का कार्य सरकार कर रही है।



डांगरी पर देवता ने नृत्य कर दिया आशीर्वाद

उत्तरकाशी। दयारा बुग्याल में आयोजित बटर फेस्टिवल के मौके पर पंचगई पट्टी के ईष्ट देवता सोमेश्वर ने डांगरी यानी लोहे के परसे पर नृत्य कर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दिया। करीब 50 मीटर तक देवता का पसुवा 100 बार लोहे के नंगे परसे पर चले और क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद दिया। इससे पहले देवता ने दयारा बुग्याल उत्सव स्थल पर जुटे ग्रामीणों और पर्यटकों को सुरक्षा के घेरे में लेते हुए सभी  भक्तों को आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि सोमेश्वर देवता इंद्र देव इंद्र देव को प्रसन्न करने से जुड़ा है। देवता से सूखा पड़ने पर बारिश और बारिश रोकने की भी मन्नतें ग्रामीण मांगते हैं। दयारा में भी सोमेश्वर देवता के जाने और वापस लौटने तक बारिश न होने पर ग्रामीणों ने देवता का आभार जताया है।दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल: खेली गई दूध, मट्ठा और मक्खन की होली

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े तीज-त्योहारों की लंबी सूची है। यहां गढ़वाल और कुमाऊं में हर माह कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है। लेकिन पशुपालन और प्रकृति के अनूठे मिलन से जुड़े  उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल का “बटर फेस्टिवल”  दुनिया के अनोखे और पौराणिक त्योहारों में अलग स्थान रखते हैं। आज यह त्यौहार दयारा बुग्याल मे धूमधाम से मनाए गया। दयारा बुग्याल में पहुंचे स्थानीय लोगों और देश दुनिया से जुटे पर्यटकों ने जमकर दूध, मक्खन और मट्ठा की होली खेली। साथ ही श्रीकृष्ण और राधा का शानदार नृत्य भी बटर फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र रहा।







बटर फेस्टिवल दुनिया के तीज त्योहारों में अनोखा

उत्तरकाशी के रैथल गांव से लगे दयारा बुग्याल में करीब 11 हजार फीट की उंचाई पर स्थित 28 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले दयारा बुग्याल में मनाए जाने वाला बटर फेस्टिवल इस क्षेत्र में खुशी और सांस्कृतिक उत्साह की एक अलग झलक है। इस पर्व को पहले अंडूडी उत्सव के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसको स्थानीय लोगों ने बटर फेस्टिवल नाम दिया है। दयारा पर्यटन उत्सव समिति के बैनरतले यह फेस्टिवल पिछले 20 सालों से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल भी दयारा बुग्याल की मखमली घास में इस पर्व का आयोजन ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से दूध, मक्खन, मट्ठा की होली खेलते हुए किया। साथ ही स्थानीय देवी देवताओं और दयारा गई सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। प्रकृति का आभार जताने वाले यह उत्सव ग्रामीणों और प्रकृति के बीच के मधुर संबंध का भी प्रतीक है। यह त्योहार दयारा बुग्याल के खुले घास के मैदानों में चरते समय मवेशियों को बुरी ताकतों से बचाने के लिए भगवान कृष्ण के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है तथा समृद्ध पशुपालन की कामना का लोकपर्व है। इस पर्व पर दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के साथ नटीण, भटवाड़ी, क्यार्क, बंद्राणी पांच गांव के ग्रामीण भी शमिल हुए। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए! विधायक ने कहा कि दयारा बुग्याल के विकास को लेकर सरकार गंभीर है. यहां रोप वे से लेकर साहसिक खेलों को लेकर भी सरकार योजना बना रही है.
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि अंडूडी यानी बटर फेस्टिवल देश और दुनिया में प्रकृति और पशुपालन के प्रति आभार जताने वाला अनोखा त्योहार है। इस दिन ग्रामीण भगवान श्रीकृष्ण का प्रकृति और पशुपालन की समृद्धि की कामना करते हैं।





ग्रामीण इसलिए मनाते बटर फेस्टिवल

रैथल गांव के ग्रामीण हर वर्ष अपने मवेशियों के साथ गर्मियों की दस्तक के साथ ही रैथल गांव से 7 किमी की पैदल दूरी पर स्थित दयारा बुग्याल स्थित छानियों में चले जाते हैं। बुग्याल में कई किमी तक फैले बुग्याल मवेशियों के आदर्श चारागाह होते हैं और यहां उगने वाले औषधीय गुणों से भरपूर पौधों से दुधारू मवेशियों के दुग्ध उत्पादन में गांव के मुकाबले अप्रत्याशित वृद्धि होती है। मानसून बीतने के साथ ही जब बुग्याल में सर्दियां दस्तक देने लगती है तो ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ वापिस गांव लौटने की तैयारियों में जुट जाते हैं लेकिन इससे पूर्व ग्रामीण दयारा बुग्याल में मवेशियों और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए, दुधारू पशुओं के दूध में वृद्धि के लिए प्रकृति व स्थानीय देवताओं का आभार जताना नहीं भूलते। प्रकृति का आभार जताने के लिए ही ग्रामीण सदियों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।



हर साल मनाया जाता अढूंडी पर्व

दयारा पर्यटन उत्सव समिति हर वर्ष भाद्रपद माह की संक्राति यानि अगस्त महीने के मध्य में दयारा बुग्याल में अढूंडी उत्सव का भव्य आयोजन करती आ रही है। पूरी दुनिया में मक्खन मट्ठा दूध की यह अनोखी व अनूठी होली का आयोजन सिर्फ दयारा बुग्याल में ही होता है। दयारा पर्यटन उत्सव समिति बिगत दो दशकों से दयारा बुग्याल में इसे भव्य रूप से ग्रामीणों के साथ मिलकर मना रही है जिस कारण इस अढूडी उत्सव को अपने अनाखे रूप के कारण बटर फेस्टिवल का नाम मिला तो देश विदेश से हजारों पर्यटक भी हर साल इस अनोखे उत्सव में हिस्सा लेने के लिए रैथल व दयारा बुग्याल पहुंचते हैं।


🔴
उत्तरकाशी,16 अगस्त 2024

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक अध्यापक (एल.टी.) परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे के मध्य किया जाएगा जिसके लिए जनपद में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग द्वारा उक्त परीक्षा हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य प्रताप सिंह शाह ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग और शासन द्वारा सुरक्षा तथा गोपनीयता से संबन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। और कहा की प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक–एक आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई है।
अतः सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं और अफवाहों से दूर रहें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग या परीक्षा की गोपनीयता भंग करने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अधिनियम-2023 व अन्य संगत कानूनी प्राविधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी और ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त परीक्षाओं से सदैव के लिए प्रतिवारित (debar) किया जा सकता है।
अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास द्वारा कहा गया की अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत अपने परीक्षा केंद्रों वाले शहर में पर्याप्त समय पूर्व या एक दिन पहले पहुँच जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। और कहा की परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।
 बैठक में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी(प्रारंभिक) अमित कोटियाल,आयोग के प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार,सहायक निदेशक दुग्ध पीयूष आर्य सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट और समस्त परीक्षा केंद्र व्यस्थापक उपस्थित रहे।



*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*

*CO बड़कोट द्वारा किया गया थाना पुरोला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण*


*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी* द्वारा आज 16.08.2024 को थाना पुरोला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर एवं बैरिकों की साफ-सफाई जायजा लेने, भोजनालय, हवालात, शस्त्रागार व कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। थाने पर लम्बित शिकायतों/प्रार्थना पत्रों तथा विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष एवं विवेचकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। अपराधों पर अंकुश हेतु थाना क्षेत्र निवासरत बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन तथा अन्य जरुरी निर्देश दिये गये। थाने पर अस्लाहों का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा पुलिस जवानों की वेपन हेण्डलिंग को भी चेक किया गया। बरसात सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के अंत मे उनके द्वारा थाने के अधिकारी व कर्मचारियों  का सम्मेलन लेकर समस्याएं भी जानी गयी






*सहायक अध्यापक परीक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद*

*कोतवाली पुलिस व LIU की संयुक्त टीम द्वारा की गयी चैकिंग*

रविवार 18 अगस्त 2024 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में परीक्षा से पूर्व आज 16.08.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह एवं निरीक्षक LIU श्री दीपक रावत* के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व LIU की संयुक्त टीम द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में होटल एवं संदिग्ध स्थलों की चेकिंग की गयी। सभी होटल स्वामियों को अपने अपने होटल पर सतर्कता रखने, होटल पर ठहरने वाले आगन्तुको का रजिस्टर में सही तरीके से रिकॉर्ड रखने,  ID सम्बधी दस्तावेज को प्रोपर चेक करने के साथ किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु बताया गया। सभी को होटल पर CCTV कैमरे चालू हालत में रखने के निर्देश दिये गये।  

उक्त परीक्षा डुंडा, मनेरी तथा जनपद मुख्यालय में कुल 10 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी, परीक्षा को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए 1 सुपर जोन, 2 जोन व 4 सेक्टर में विभाजित किया गया है।




*2 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार।*

अवैध नशे व मादक द्रव्यों के विरुद्ध *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक धरासू* के नेतृत्व में *आज 16.08.2024 को हाईवे पेट्रोल यूनिट द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान प्रवेश कुमार नामक युवक को 23 बोतल(2 पेट्टी)अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया ।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना धरासू पर *आबकारी अधिनियम*  मे अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* प्रवेश कुमार पुत्र संग्रामू लाल निवासी खांड, बदसी, चिन्यालीसौड थाना धरासू,उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष।

*बरामद माल –*  23 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब(Everyday Whisky)।

*पुलिस टीम-*
1-ASI शंकर सिंह
2-HC विजेंद्र सिंह
3- HC विनोद कुमार






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here