*देवभूमि उत्तराखंड के ज्ञानसु उत्तरकाशी में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस अवसर कार्यक्रम पर ग्राउंड जीरो की कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर*
*विजयनगर ज्ञानसू उत्तरकाशी में 'विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस' के अवसर पर अभयराज सिंह बिष्ट एडवोकेट (योगीजन) ने अपनी 93 वर्षीय माता पार्वती देवी के सानिध्य में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को किया आमंत्रित*
दिनांक 21 अगस्त 2024 को विजयनगर ज्ञानसू उत्तरकाशी में 'विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस' के अवसर पर अभयराज सिंह बिष्ट एडवोकेट (योगीजन) एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुचिता बिष्ट ने अपनी 93 वर्षीय माता पार्वती देवी के सानिध्य में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आमंत्रित कर उनके सेवा व सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, वृद्ध वरिष्ठ बुजुर्गों में 91 वर्षीय श्री करमचंद रमोला, 86 वर्षीय श्री नागेंद्रदत थपलियाल, 85 वर्षीय श्री जगेंद्र सिंह बिष्ट, 85 वर्षीय श्री प्रेम सिंह बिष्ट, 80 वर्षीय श्रीमती लज्जा देवी, 70 वर्षीय श्री प्रताप सिंह बिष्ट (संघर्ष), 70 वर्षीय श्रीमती विराजी बिष्ट का टीका एवं अलंकरण किया गया, इनके द्वारा अपने जीवन के अनुभव व्यक्त किए गए तथा समाज में चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र बहुत बदलाव की बात की गई और सनातन परंपरा में जो बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव तथा सम्मान पूर्व मे था उसमें आ रही गिरावट के प्रति चिंता व्यक्त की, इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा पथ से विमुख लोगों में अवश्य ही प्रेरणा उत्पन्न होगी और भारतीय परंपरा जीवंत होगी ऐसा इनके द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। जिससे वृद्धआश्रमो की भारत में हो रही बढ़ोतरी में अवश्य अंकुश लगेगा। आज का कार्यक्रम भी इस दिशा में अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगा तथा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। सभी ने खुलकर चर्चा परिचर्चा की। आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती जयेंद्री राणा पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा रही तथा उन्होंने भी सभी बुजुर्गों के साथ अपने अनुभव बांटे। इस अवसर पर उपस्थित श्री काशीराम सेमवाल एवं आज के कार्यक्रम के आयोजक श्री अभयराज सिंह बिष्ट एडवोकेट (योगीजन) तथा सदैव की भांति उनकी सहयोगी उनकी अर्धांगिनी श्रीमती सुचिता बिष्ट ने सदभावना पूर्वक अभिनंदन, सेवा सम्मान तथा आमंत्रित बुजुर्गों की दीर्घायु की कामना व भोज करवाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर श्रीमती ममता तथा दीपक रावत व अन्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से 3:30 बजे तक चला।
No comments:
Post a Comment