*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*🛑
उत्तरकाशी 12 सितंबर 2024
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डा . मेहरबान सिंह बिष्ट ने दिनांक 13 सितंबर 2024 (शुक्रवार) को जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डा . मेहरबान सिंह बिष्ट ने एहतियातन दिनांक 13 सितंबर 2024 (शुक्रवार) को जनपद के सभी विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों, सहित शिक्षा एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।🛑
उत्तरकाशी, 12 सितंबर 2024
उपजिलाधिकारी भटवाड़ी के द्वारा एक आदेश जारी करते हुए जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न छात्र संगठन, राजनीतिक संगठन, कर्मचारी संगठन आदि द्वारा विभिन्न समस्याओं और मांगो के लिए रैली, अनशन, धरना प्रदर्शन,जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सब्जी मंडी के पीछे रामलीला मैदान में स्थान को चिन्हित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा एक आदेश जारी करते हुए ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 में उल्लेखित प्रविधानोंं के तहत जनपद उत्तरकाशी में स्थित समस्त अस्पतालो, शैक्षिक संस्थान और न्यायालय परिसरों के 100 मीटर क्षेत्र को साइलेंस जोन घोषित करते हुए उक्त क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया था। इसी सिलसिले में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी द्वारा आज जारी एक आदेश के अनुसार जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न छात्र संगठन, राजनीतिक संगठन, कर्मचारी संगठन आदि द्वारा विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर रैली, अनशन, धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन से राजकीय कार्यों के संपादन में पेश आने वाली कठिनाईयों को देखते हुए सब्जी मंडी के पीछे रामलीला मैदान उत्तरकाशी में 30X20 वर्ग मीटर स्थान को रैली, अनशन, धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन हेतु चिन्हित किया गया है।
मौसम विज्ञान देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक-12.09.2024 व 13.09.2024 को जनपद अन्तर्गत कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
*1-* किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं की तत्काल आदान-प्रदान किया जाय।
*2-* BRO, NH, PWD, PMGSY आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे।
*3-* समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। तेज वर्षा होने पर अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/मार्ग बाधित होने एवं प्रमुख नदियों व मौसमी नालों के जलस्तर की निरन्तर निगरानी करते हुये खतरे के निकतबपर पहुंचने से पहले नदीं तट के समीपस्थ लोगों को जनसुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों में जाने हेतु अवगत करायें की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।
*4-* पुलिस तेज वर्षा होने पर यात्रियों को उनके गंतव्य/सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु सूचित किया जाय तथा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों/यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।
*5-* समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।
*Deoc Uki*
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*थानाध्यक्ष पुरोला ने ली ज्वैलर्स की मीटिंग।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में आज 12.09.2024 को *थानाध्यक्ष पुरोला, श्री मोहन कठैत द्वारा पुरोला पुलिस चौकी पर पुरोला बाजार के ज्वैलर्स के साथ मीटिंग की आयोजित गयी।* मीटिंग में सभी व्यापरियों को दुकानों में अच्छी क्वालिटी के C.C.T.V. कैमरे लगाने, D.V.R. को सुरक्षित स्थान पर रखने, ज्वेलरी को डबल लॉक में सुरक्षित रखने, दुकानों में गोपनीय स्थान पर अलार्म लगाने तथा दुकान में काम करने वाले कर्मियों का पुलिस सत्यापन आदि सुरक्षा सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि तथा व्यक्ति की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में *चौकी नौगांव पुलिस द्वारा आज 12.09.2024 को राजकीय इण्टर कालेज नौगांव में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला सम्बन्धी अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।* छात्र-छात्राओं को समाजिक कुरीतियों तथा नशे से दूर रहने की हिदायत दी गयी। साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी देते हुये किसी भी प्रकार की वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की घटना होने पर तुरन्त उक्त नम्बर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने के साथ ही छात्राओं को महिला अपराधों एवं अधिकारों के प्रति सजग किया गया। जनजागरुकता शिविर के दौरान पुलिस द्वारा जनजागरुकता हस्त पुस्तिका भी वितरित की गयी।
*सीज दुकान पर चोरी छिपे मांस बेचने के प्रयास में दुकानदार गिरफ्तार।*
उत्तरकाशी प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बिना लइसेंस चल रही अवैध मीट-मांस की दुकानों को सीज किया गया है, दुकान सीज होने के बाद भी उत्तरकाशी, तिलोथ में न्यू फाइन मटन शॉप के स्वामी अजहर पुत्र नियामत द्वारा मांस की दुकान के पिछले दरवाजे से चोरी–छिपे मांस बिक्री का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर आज 11.09.2024 को कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अजहर उपरोक्त सीज दुकान के पिछले दरवाजे से अवैध रुप से मांस बेचने के प्रयास तथा मजिस्ट्रेटी आदेशों की अवहेलना, अवैध कार्य तथा कानून व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170/126/135/135(3) के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह रावत
2- हे0का0 श्री रणजीत कुमार
*उत्तरकाशी के गजणा क्षेत्र मे हुये हत्या के प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा*
*हत्या को अंजाम देने वाला अभियुक्त मात्र 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार*
*SP उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया 2500 रु0 का पुरस्कार*
गाजणा पट्टी के ग्राम ठाण्डी निवासी रविन्द्र द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने बडे भाई जयपाल नेगी की हत्या के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में बीते 9 सितम्बर 2024 को कोतवाली उत्तरकाशी पर हत्या की *धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता* के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये केस के अनावरण तथा अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधिकारियों को कडे निर्देश दिये गये। मामले के अनावरण हेतु *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। *पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज, घटनास्थल का निरीक्षण, घटना स्थल के आस-पास के लोगों व संदिग्धों से पूछताछ व बयान तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुये संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर कल 10 सितम्बर 2024 को मामले का सफल अनावरण करते हुये हत्या के प्रकरण मे प्रकाश मे आए अभियुक्त राजेन्द्र नेगी नामक व्यक्ति को कल रात्रि में उत्तरकाशी तांबाखाणी से गिरफ्तार किया गया।*
पूछताछ में अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा बताया गया कि “मृतक जयपाल व अभियुक्त एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा दोनों अच्छे दोस्त थे। 2 सितम्बर 2024 को दोनों ने एक साथ स्थानीय होटल में शराब पी थी, शराब के नशे में दोनों मे धौंतरी, कमद पुल पर झगड़ा हो गया था, मारपीट के दौरान उसने मृतक जयपाल को पुल से धक्का दे दिया, जिससे मृतक की जलकूर नदी में गिरने से मृत्यु हो गयी”।
धातव्य है कि मृतक जयपाल का शव उसके परिजनों को गत 04 सितम्बर 2024 को कमद पुल से करीब डेढ किलो मीटर आगे चलगढी नामक स्थान पर जलकूर नदी में दिखा था, जिस पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी, पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा शव को नदी से बरामद कर पंचायतनामा की कार्यवाही गयी थी, उक्त प्रकरण में कुछ दिन बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के उपरांत उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 24 घण्टे के अंदर हत्या का खुलासा कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा हत्या का खुलासा व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500 रु0/ के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* राजेन्द्र नेगी पुत्र फूलचन्द निवासी ठाण्डी थाना कोतवाली, उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1-श्री अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी
2-उ0नि0 श्री दीपक सिंह रावत
3-उ0नि0 श्री राजेश
4-अ0उ0नि0 श्री सुनील तोमर
5-हे0का0 श्री शिवकुमार
6-हे0का0 श्री गोविन्द सिंह गुसांई
7-का0 श्री संजय
8-का0 श्री संतोष सिंह रिजर्व पुलिस लाईन उत्तरकाशी ( फील्ड यूनिट टीम सदस्य )
*
No comments:
Post a Comment