संपूर्ण उत्तरकाशी की खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**🛑
ठांडी/उत्तरकाशी, 05 सितंबर 2024
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि है कि मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के जीवंत प्रतीक हैं और उत्तरकाशी जिले के सुदूर डांडी-कमद क्षेत्र के लोगों ने अपनी ‘भेड़ू कू तमाशू‘ जैसी परंपरा के जरिए अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखा हैै वह सराहनीय और अनुकरणीय है।
प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन,गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा गाजणा क्षेत्र के दूरस्थ ठांडी गांव में आयोजित पशुपालन की समृद्ध पंरपरा एवं संस्कृति से जुड़े ‘भेड़ू कू तमाशू‘ मेले के त्रैवार्षिक आयोजन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री बुहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड को देश का अग्रणी विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्धता से काम काम रही है। राज्यवासियों की सुख-शांति और समृद्धि सरकार के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास व रोजगार सृजन के मोर्चों पर सरकार ने अभूतपूर्व काम किए हैं। पशुपालन जैसे परंपरागत क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि गांवों को खुशहाल और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। श्री बहुगुणा ने कहा कि भेड़-बकरी पालन को बढावा देने के लिए सरकार के द्वारा गोट वैली योजना संचालित कर पांच बकरी खरीदने वाले लाभार्थी को सरकार के द्वारा दस बकरी एवं एक बकरा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह नस्ल सुधार के लिए आस्ट्रेलिया से आयातित नर मेरिनो भेड़ भेड़पालकों को 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दस-दस भेड़ उपलब्ध कराने की योजना चलाई जा रही है। इसी तरह के अनेक योजनाओं के जरिए भेड़-बकरी पालन के क्षेत्र में विद्यमान संभावनाओं को साकार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री बहुगुणा ने कहा कि गाजणा पट्टी के ठांडी-कमद क्षेत्र में पशुपालन की समृद्ध परंपरा को सहेजने के साथ ही सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखा है। ऐसे प्रयासों को सरकार पूरा प्रोत्साहन व संरक्षण प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने अपने संबोधन कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। सरकार ने उत्तरकाशी जिले व गाजणा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिसका लाभ दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘भेड़ू कू तमाशू‘ जैसे पारंपरिक आयोजन हमें अपनी विरासत से जोड़े रखते हैं। श्री चौहान ने कहा कि इस मेले के संरक्षण के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के जन संपर्क अधिकारी किशोर भट्ट ने उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से काम करने के साथ ही गांवों को खुशहाल व समृद्धिशाली बनाने पर सरकार सर्वोच्च ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ठांडी-कमद क्षेत्र के विकास की अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है। धौंतरी से बूढाकेदार की सड़क को डेढ लेन करने के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति दी जा चुकी है। इस सड़क के चौड़ीकरण होने से चारधाम यात्रा का एक नया बेहतर मार्ग उपलब्ध होगा और यह क्षेत्र पर्यटन गंतव्य के रूप में तेजी से विकसित हो सकेगा।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, रोशन लाल सेमवाल, विजय बडोनी, सुकेश नौटियाल, डॉ.सीपी भट्ट, कमल किशोर जोशी, मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद डबोला, संयोजक उत्तम गुसांईं सहित क्षेत्र के तमाम जन-प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिले की गाजणा पट्टी के दूरस्थ ठांडी गांव के बौल्याधार में बहुप्रसिद्ध पारंपरिक मेला ‘भेड़ू कू तमाशू‘ (भेंड़ों का उत्सव) का आयोजन हर तीसरे वर्ष होता है। लोक देवता बौल्यानाग, हरि महाराज तथा अन्य लोक देवताओं की डोलियों व धार्मिक प्रतीकों के सानिध्य में इस आयोजन में पशुधन की समृद्धि और लोक मंगल की कामना करते हुए पूजा-अर्चना करने के साथ ही बुग्यालों से लौटी हजारों भेंड़ों के झुंडों के साथ पशुचारकों द्वारा बौल्याधार स्थित मंदिर परिसर की परिक्रमा की जाती है। आज भी मेले के समापन पर हजारों भेड़ों के साथ यह अनूठी परंपरा निभाई गई। पशुपालन मंत्री ने इस मौके पर भेड़ों की आगवानी करने के साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर देव डोलियों व निशानों के नृत्य के साथ ही पारंपरिक लोकनृत्यों का आयोजन भी किया गया। जिले के गाजणा, धनारी व नाल्ड कूठड़ पट्टी के गांवों के साथ ही टिहरी जिले के थाती कठूड़, आरगढ, गोनगड, उपली रमोली आदि पट्टियों के हजारों ग्रामीण इस मेले में भाग लेने के लिए पहॅुंचे थे।
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे मेले में उत्तरकाशी और मेले को समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का जीवन्त प्रतीक बताया
मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के निर्देशानुसार एनआरएलएम समूह की महिलाओं को लगातार आजीविका को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज कृषि विभाग के सहयोग से एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूहों की 25 महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण दिया गया ।
जनपद के विकासखंड भटवाड़ी मोरी, पुरोला एवं नौगांव की 25 महिलाओं को मनेरा स्टेडियम उत्तरकाशी में कृषि विभाग के सहयोग से दो दिवसीय ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जा रहा है, जिसमें सब्जी उत्पादन एवं बागवानी से जुड़े हुए काश्तकार वैज्ञानिक तकनीकी से ड्रोन के माध्यम से किस प्रकार कीटनाशक का छिड़काव किया जाए, इस पर महिलाओं को श्री एंटरप्राइज देहरादून की विशेषज्ञों द्वारा प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जयकिशन द्वारा कहा गया है कि जनपद में बागवानी एवं सब्जी उत्पादन की अपार संभावना है जिसे देखते इसे और बेहतर एवं उन्नत तकनीकी के माध्यम से आगे बढ़ाया जाए, इस पर सरकार हर तरीके से कार्य कर रही है, जिसमें ड्रोन तकनीक अति महत्वपूर्ण है, जिससे काश्तकारों को अपनी फसलों एवं पेड़ों पर समय-समय पर किए जाने वाले कीटनाशक छिड़काव करने में सुविधा मिलेगी और साथ ही महिलाओं के कार्य बोझ में भी कमी आएगी।
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*जनता की सुरक्षा के लिए उत्तरकाशी पुलिस कटिबद्ध- एस0पी0 उत्तरकाशी*
*जिला मुख्यालय में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*
आम जनता में कानून एवं सुरक्षा का भाव प्रबल करने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.09.2024 को *जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में फ्लैग मार्च निकाला गया।*
*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा उत्तरकाशी कोतवाली, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार झूला पुल, NIM बैंड, जोशियाडा, कॉउन्टिनेन्टल, ज्ञानसू, तांबाखाणी, बसअड्डा, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुये आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढाया गया।
*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
*चारधाम यात्रा द्वितीय चरण में नियुक्त पीआरडी जवानों को दिया यातायात प्रबन्धन का बेसिक प्रशिक्षण*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण हेतु नियुक्त किये गये पीआरडी जवानों को *यातायात निरीक्षक श्री राजेन्द्र नाथ* द्वारा यातायात ड्यूटी सम्बन्धी तीन दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण दिनांक 03.09.2024 को पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में प्रारम्भ किया गया, इस दौरान यातायात निरीक्षक द्वारा सभी पीआरडी जवानों को चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन की भलि-भांति प्रशिक्षित किया गया। संवेदनशील/दुर्घटना प्रभावी स्थानों पर सावधानी बरतने की हिदायत देते हुये लैण्ड-स्लाईडिंग व भू-स्खलन की घटना के समय यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने की हिदायत दी गयी। सभी को तीर्थ यात्रियों व जनता के साथ सभ्य एवं सरल व्यवहार करने हेतु बताया गया।
*उत्तरकाशी में पुलिस ने देर सायं चलाया चैकिंग अभियान*
*होटल/ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने–पिलाने व मीट–मांस की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर की कार्रवाई*
अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा–निर्देशन में आज दिनांक 05.09.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में *कोतवाली पुलिस टीम* द्वारा देर सायं को उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाडा, ज्ञानसू में होटल/ढाबों में चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा होटल/ढाबों में शराब पीने–पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा मीट–मांस विक्रेताओं की दुकानों में चैकिंग अभियान चलाते हुए अनियमितता पाए जाने वाले मीट–मांस विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment