उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
उत्तरकाशी 02 अक्टूबर 2024
गॉंधी जयंती पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के जीवन-दर्शन और देश की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपदवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्व. लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद किया।
गांधी जयंती पर जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया और राजकीय भवनों पर राजकीय भवनों व राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी की छात्राओं सहित कार्यक्रम में उपस्थति लोगों ने रामधुन सहित गॉंधी जी के अन्य प्रिय भजनों को गाया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, सामाजिक कार्यकता नागेन्द्र थपलियाल सहित जिला कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी अैर कर्मचारी उपस्थित रहे।
गांधी जयंती पर जले भर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर गांधी जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश सेवा, जीवन-मूल्यों के साथ ही निर्बलों के कल्याण के संबंधी ‘अन्त्योदय‘ की अवधारणा, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी के द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए किए गए कार्यों का भी स्मरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालयों में गांधी जी की जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर वाद-विवाद प्रतियोगताओं, गोष्ठियों आदि आयोजनों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन कर गांधी जी के विचारों से नई पीढी को प्रेरणा लेकर देश के निर्माण व मानवता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
उत्तरकाशी 02 अक्टूबर
जिला मुख्यालय में तिलोथ स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास परिसर में बालिकाओं के लिए भी छात्रावास की सुविधा प्रारंभ हो गई है। गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने आज समारोहपूर्वक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद बालिका छात्रावास का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि बालिकाओं के लिए बहुप्रतीक्षित छात्रावास का संचालन प्रारंभ होने से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की अनुसूचित जाति की छात्राओं को शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने छात्राओ से कैरियर लेकर आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने और अवसरों का सदुपयोग करने का आह्वान करते हुए इसके लिए बालिकाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और बालिका छात्रावास की लाईब्रेरी हेतु किताबों की व्यवस्था करने की भी घोषणा की। विधायक ने इस अवसर पर छात्रावास में प्रवेशित छात्राओं को उत्तराखंड परीक्षा वाणी किताब एवं थालियां भी भेंट की।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि तिलोथ में वर्ष 1995 में निर्मित डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग विंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन शुरूआत से ही इस छात्रावास में बालिकाओं का प्रवेश नहीं हो सका था। जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट एवं निदेशक समाज कल्याण प्रकाश चंद के निर्देशानुसार बालिका छात्रावास को इस सत्र से संचालित करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और अभी तक 15 छात्राओं से इस छात्रावास में प्रवेश ले लिया है। बालिका छात्रावास की कुल क्षमता 48 है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बालक विकास यशोदा बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल मखलोगा आदि उपस्थित रहे।
🛑
उत्तरकाशी 02 अक्टूबर 2024
‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर आज जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित करने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संचालित देशव्यापी अभियान के तहत जिले में भी ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ की शुरूआत गत 17 सितंबर को हुई थी। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के साथ ही जिले में गांवों से लेकर नगरों तक स्वच्छता शपथ कार्यक्रम अैर सफाई अभियान संचालित किए गए। इस पखवाड़े के दौरान जिले भर में शिक्षण संस्थाओं के साथ ही ग्राम स्तर तक स्वच्छता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के साथ ही नगर निकायों में विशेष गतिविधियां संपन्न कराई गई। अभ्यिन के दौरान स्वच्छता के नजरिए से चिन्हित ब्लैक स्पॉंट को साफ करने के विशेष प्रयास किए गए और पर्यावरण मित्रों व स्वच्छता कार्यकर्ताओं हेतु स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने के साथ ही सभी विकास खंडों में बहुद्देश्यीय शिविरों का भी आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के दौरान गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित धार्मिक व पर्यटन महत्व के स्थलों पर विशेष सफाई अभियान संचालित किए गए। पखवाड़े के तहत गत दिन सभी न्याय पंचायतों में प्रमुख बाजारों व नगर निकायों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित कर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के निस्तारण की विधिवत घोषणा की गई। इस अभियान में ग्राम्य विकास, पेयजल स्वच्छता, पंचायतीराज, वन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास सहित अन्य विभागों व नगर निकायों के द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई।
‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर आज जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिसर में आयोजित समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व पर्यावरण मित्रों को गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि अपने देश व परिवेश को साफ-सुथरा बनाने के लिए हमें एकजुट हो प्रयासरत रहना होगा तथा स्वच्छता को अपनी आदत और संस्कार में शामिल करना होगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी एवं पालिका के प्रशासन बृजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी शिव कुमार सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह पंवार, विजयपाल मखलोगा आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। जिले के सभी नगर निकायों में भी ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के समापन पर समारोह आयोजित कर स्वच्छता कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
उत्तरकाशी 02 अक्टूबर 2024
धान की औसत पैदावार के आकलन के लिए अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास ने धनपुर गांव में जाकर धान की क्रॉप कटिंग में भाग लिया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत संसूचित धान की फसल की पैदावार के आंकड़े जुटाने के लिए उप तहसील जोशियाड़ा धनपुर गांव के काश्तकार मक्खन सिंह के दो अलग-अलग खेतों में अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास की निगरानी में 30 वर्गमीटर के हिस्सों के चुना गया था। चुने गये क्षेत्र की क्रॉप कटिंग में पहले खेत में 15.20 किलोग्राम एवं दूसरे खेत में 13.50 किलोग्राम धान की उपज हासिल हुई।
इस दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी रमेश भारद्वाज, सुबोध राणा, राजस्व उप निरीक्षक राहुल उनियाल भी उपस्थित रहे।
🔴
उत्तरकाशी, 01 अक्टूबर 2024
जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट द्वारा बताया गया है कि खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून एवं जिला प्रशासन उत्तरकाशी के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा राज्य स्तरीय आमंत्रण ओपन बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 05 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2024 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मनेरा मे किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में प्रत्येक जनपद की केवल एक ही टीम को प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली इच्छुक टीम 02 अक्टूबर 2024 तक प्रतिभाग करने की सूचना 9411798098, 9897180830, 9639949211 या sportsofficeruki@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते हैं।
🛑
उत्तरकाशी 01 अक्टूबर 2024
गांधी जयंती पर 02 अक्टूबर 2024 को जिलें में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिले के सभी विभागों व कार्यालयों के अधिकारियों को एक परिपत्र जारी करते हुए जिलाधिकारी ने गॉंधी जयंती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
शासन के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों व राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। प्रातः 8 बजे सभी कार्यालयों, विद्यालयों व अन्य संस्थानों में गॉंधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें गांधी जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश सेवा, जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डालने के साथ ही निर्बलों के कल्याण के संबंधी ‘अन्त्योदय‘ की अवधारणा, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में गांधी जी के विचारों से भी अवगत कराया जाएगा।
गांधी जयंती पर विद्यालयों में गांधी जी की जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर वाद-विवाद प्रतियोगताओं या गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
विषय:- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
स्थान वृद्धाश्रम डुंडा
जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निर्देशों के क्रम में
आज विकासखण्ड डुण्डा सैणी मैं निर्मित वृद्ध आश्रम में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 35 वृद्धि जनों ने प्रतिभाग किया एवं दो वृद्ध जनों द्वारा आश्रम में प्रवेश किया गया। श्री सुधीर जोशी जी द्वारा वृद्ध जनों को माल्यार्पण एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सरकार द्वारा वृद्ध जनों के कल्याणार्थ संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं आश्रम के नियमों एवं प्रवेश के बारे में भी जानकारी दी गई। सभी उपस्थित सदस्यों को वृद्धजन दिवस पर सपथ भी दिलाई गई ।।उसके बाद वृद्ध जनों को मध्यान भोजन कराया गया। वृद्ध जनों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं जिला प्रशासन,समाज कल्याण एवं सरकार का आभार व्यक्त किया गया ।।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सुधीर जोशी, खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रकाश पंवार जी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हेमराज निजोन जी, अधीक्षक वृद्ध आश्रम श्री गणेश भंडारी जी आदि उपस्थित रहे ।
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*बच्चों की फीस के नाम पर 1 करोड से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली लिपिक को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*फर्जी फीस रसीद तैयार कर करती थी धोखाधड़ी*
माह सितम्बर 2024 में *उत्तरकाशी अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ0 जया पटेल* द्वारा अल्पाइन स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि श्रीमती अनुराधा (लिपिक अल्पाइन पब्लिक स्कूल) द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर षडयंत्र कर स्कूल की फर्जी फीस रसीद तैयार कर *1 करोड़ 9 लाख 12 हजार 143 रु0 की धोखाधड़ी की गयी।* तहरीर के आधार पर उक्त मामले में पुलिस द्वारा अनुराधा व अन्य खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
फर्जीवाडे के उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस अधिकारियों को मामले में निष्पक्ष जांच व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रकरण में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में पुलिस टीम गटित की गयी, पुलिस टीम द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच करते हुये स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट, घटना स्थल का निरीक्षण, बच्चों,अभिभावकों व मामले से जुडे अन्य लोगों के बयान व पूछताछ में साक्ष्य जुटाकर उक्त मामले में मुख्य अभियुक्ता अनुराधा को कल 1.10.2024 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*अभियुक्ता-* अनुराधा पत्नी श्री विकास रावत हाल निवास पंवार भवन निकट पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी उम्र- 42 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
1- श्री अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी
2- व0उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट
3- म0कानि0 रुचि नेगी
*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर ली सत्य व अहिंसा की शपथ*
आज 2 अक्टूबर 2024 को *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी* की जयंती अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी व जनपद के समस्त थाना/चौकी व शाखा पर उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किए गये। सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सत्य व अहिंसा की शपथ ली गयी।
इस अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू में *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अमित श्रीवास्तव* द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण कर उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सत्य व अहिंसा की शपथ दिलात हुये गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों व बलिदानों का स्मरण किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूरे विश्व में शान्ति व अहिंसा के लिए विख्यात हैं, हम सभी को सदैव उनके आदर्शों पर चलते हुये हिंसा को त्यागकर अहिंसा व शान्ति का मार्ग अपनाना चाहिए। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर जी के आदर्शों को याद करते हुये बताया गया कि शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्टता के प्रतीक हैं वह हम सभी के लिए आदर्श हैं, उन्होने हमेशा देश को सर्वोपरि समझते हुये अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी व समर्पण भाव के साथ निर्वहन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भेंट स्वरुप कम्बल वितरित किये गये। वहीं *जनपद के सभी थाना/चौकी व शाखाओं पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को सत्य व हिंसा की शपथ दिलाते हुये गांधी जी व शास्त्री जी क बलिदानों को याद किया गया ।* अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर अपने-अपने थाना/चौकी व शाखाओं की साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया गया।
*अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 युवक गिरफ्तार*
अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये थाना बडकोट पुलिस द्वारा कल 1.10.2024 की रात्रि में चैकिंग के दौरान एक युवक *प्रदीप जगूड़ी पुत्र राजेन्द्र जगूड़ी निवासी पोलगांव बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 29 वर्ष को 57 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम-*
1-अ0उ0नि0 अनिल बिष्ट
2-हे0कानि0 मोहन ठाकुर
3-पीआरडी जगदीश रावत
No comments:
Post a Comment