उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की सम्पूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की सम्पूर्ण खबरें देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**
🛑
उत्तरकाशी 04 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगा व यमुना नदी को उद्गम क्षेत्र से ही स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों व संगठनों को प्रतिबद्धता के साथ ठोस प्रयास करने के निर्देश देते हुए इसके लिए सीवरेज व ठोस कूड़ा प्रबंधन की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है। जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी नगर के जोशियाड़ा क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के निर्माण के साथ ही ड्रेनेज व सीवरेज प्रबंधन के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर संबंधित विभागों को प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए इन योजनाओं के लिए उपयुक्त भूमि की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी भटवाड़ी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक समिति गठित की है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में गंगा व यमुना नदी के तटवर्ती कस्बों एवं यात्रा पड़ावों पर सीवरेज व ठोस कूड़ा प्रबंधन के कारगर उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए इस संबंध में विभागों के स्तर पर की गई कार्रवाईयों एवं प्रस्तावित योजनाओं का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तरकाशी नगर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता व नेटवर्क लाईनों के विस्तार के साथ ही गंगोरी और जोशियाड़ा क्षेत्र में भी सीवरेज प्रबंधन की उपयुक्त योजनाएं जल्द तैयार की जानी जरूरी हैं। जोशियाड़ा क्षेत्र में सड़कों व ड्रेनेज की समस्या के समाधान के लिए भूमि की उपलब्धता और प्रभावित परिसंपत्तियों के प्रतिकर के आकलन के लिए उप जिलाधिकारी भटवाड़ी की अध्यक्षता में समिति गठित कर जिलाधिकारी ने इस बावत जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इस समिति में राजस्व, सिंचाई, नगर पालिका एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने गंगोत्री धाम के सीवरेज प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत बताते हुए जल संस्थान को किसी विशेषज्ञ संगठन को साथ लेकर गंगोत्री में पानी के नूमनों की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल को यमुनोत्री धाम व इसके पैदल मार्ग पर एकत्र होने वाले कूड़े को सुरक्षित निस्तारण के लिए जानकीचट्टी लाने के साथ ही शौचालयों का बेहतर रख-रखाव करने की भी हिदायत दी।
बैठक में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अभियंता ने बताया कि जिले के गंगा-यमुना के तटवर्ती कस्बों व नगरों के सीवरेज प्रबंधन के लिए अनेक योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। हर्षिल एवं झाला के सीवरेज प्रबंधन की प्रथम चरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जानकीचट्टी-खरसाली क्षेत्र का जल्द सर्वेक्षण कर प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवरेज प्रबंधन की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करते समय जिले में आने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की संख्या का भी ध्यान रखा जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि जानकीचट्टी में स्थापित आधुनिक तकनीक वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के द्वारा उत्सर्जित किए जाने वाले धुएं और राख का भी किसी विशेषज्ञ संगठन से विश्लेषण कराया जाएगा और इस प्लांट का उत्सर्जन निर्धारित मानकों व सीमा के अनुसार उपयुक्त पाए जाने पर इस तरह के प्लांट अन्य स्थानों पर भी संचालित करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने नगर निकायों को सीवरेज व सेप्टेज प्लांट की स्थापना की योजनाओं पर तेजी से आगे बढने और ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों व मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़ा पृथक्करण व कॉम्पेक्टर सेंटर स्थापित किए जाने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने बड़े होटलों एवं धर्मशालाओं में नियमानुसार सीवरेज प्रबंधन की व्यवस्था की जांच किए जाने के भी निर्देश दिए और सभी संबंधित विभागों व संगठनों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी दशा में नदियों में गंदगी प्रवाहित न हो।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, रविन्द्र पुंडीर, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पाण्डेय, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस चौहान, अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला, मृख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, अभिषेक कुमार, गंगा प्रदूषण नियंत्रण नियंत्रण इकाई के अभियंता धर्मेंन्द्र प्रसाद सहित नगर निकायों के अधिकारियों और समिति के गैर सरकारी सदस्य गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजन लोकेन्द्र बिष्ट तथा अशोक समवाल आदि ने भाग लिय🛑
उत्तरकाशी 04 अक्टूबर 2024
जिले में ट्रैकर्स की सुरक्षा और सुगमता के दृष्टिगत ट्रैकिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अंतिम ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस एसओपी के प्रारूप और ट्रैकिंग की ऑनलाईन अनुमति हेतु सिंगल विंडो सिस्टम के साथ परीक्षण करने के बाद शीघ्र अंतिम रूप देकर लागू कर दिया जाएगा।
उत्तरकाशी जिले की गंगा, यमुना व टौंस घाटी में अनेक आकर्षक और चुनौतीपूर्ण ट्रैक रूट मौजूद हैं। जहां साल भर बड़ी संख्या में देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से ट्रैकर्स का आवागमन बना रहता है। जिसके चलते ट्रैकिंग व्यसाय इस जिले की आर्थिकी का एक प्रमुख स्रोत बन गया है। इस सेक्टर में कार्यरत स्थानीय लोगों व अन्य हितधारकों के साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा व सुगमता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ट्रैकिंग के लिए जिला स्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाए जाने के निर्देश देते हुए इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। समिति में पर्यटन विभाग, वन विभाग, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, एसडीआरएफ,पुलिस, आपदा प्रबंधन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय ट्रैकिंग व माउंटेनियरिंग संगठन के पदाधिकारियों को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया था। इस समिति के द्वारा सभी हितधारकों की राय लेने के बाद मानवीय व पर्यावरणीय सुरक्षा को विशेष महत्व देते हुए ट्रैकिंग की एसओपी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इस ड्राफ्ट में ट्रैक रूटों के आसान, मध्यम और कठिन श्रेणी में वगीकृत करते हुए उन पर ट्रैंकिग के लिए मानकों व आवश्यक व्यवस्थाओं का निर्धारण करने के साथ ही ट्रैकिंग एजेंसी व एग्रीगेटर्स के लिए भी मानक तय कर उनकी ऑडीटिंग के प्राविधान भी रखे गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय में आयोजित एक बैठक में समिति के द्वारा तैयार ट्रैकिंग की एसओपी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एसओपी में सुरक्षा के उपायों एवं एहतियातों को सर्वोपरि रखने के साथ ही जिले में ट्रैकिंग को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस एसओपी के अनुसार ट्रैकिंग की अनुमति देने एवं निगरानी रखने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम में आवश्यक प्राविधान किए जांय और स्थानीय ट्रैकिंग व माउंटेनियरिंग संगठनों की सहमति के अनुरूप इस व्यवस्था का परीक्षण करने के बाद जल्द लागू करने का प्रयास किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को ट्रैकिंग गंतव्यों की धारण क्षमता बढाने के उपाय करने के साथ ही ट्रैक रूटों व पड़ावों पर फाईबर हट व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए पहले चरण में 10 प्रमुख ट्रैक रूट्स को सुधारने का काम किया जाय। जिला प्रशासन इसके आवश्यकतानुसार धनराशि एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था में पूरा सहयोग करेगा।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, रविन्द्र पुंडीर, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पाण्डेय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की सम्पूर्ण खबरें देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516***286 ग्राम चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2025 के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में कल 03.10.2024 की रात्रि मे *मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी-नैटवाड रोड पासा गॉव तिराहा के पास से शेखर व सारंग नामक दो युवकों को Honda Jazz(UK 07AF 4392) से अवैध चरस परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जनके कब्जे से 286 ग्राम चरस बरामद किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/20/60* में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- शेखर पन्त पुत्र प्रेम पन्त निवासी इन्दिरा कॉलोनी चख्खूवाला, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
2- सारंग बलूनी पूत्र महेश बलूनी निवासी नेशविल्ला रोड देहरादून, उम्र 29 वर्ष।
*बरामद माल-* 286 ग्राम चरस ( कीमत करीब 50 हजार रु0)
*पुलिस टीम-*
1- श्री रणवीर सिंह- थानाध्यक्ष मोरी
2- कानि0 अनिल तोमर
3- कानि0 मनवीर सिंह
4- कानि0 सत्यपाल
5- कानि0 अरविन्द
6- कानि0 आदित्य कुमार
7- कानि0 प्रमोद
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**मोरी पुलिस ने जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को किया जागरुक*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम मे आज दिनांक 03.10.2024 को *श्री रणवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज नैटवाड़ में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर अपराध, यातायत, महिला अपराधों/अधिकारों एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।* इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों से रुबरु करवाते हुये नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने, गलत संगत में न रहने की हिदायत दी गयी। साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराध की घटनाएं बढती जा रही है, जानकारी ही साइबर अपराधों से बचने का तरीका है, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना OTP या अन्य व्यक्तिगत जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें, अनजान कॉल, मैसेज व लिंक पर क्लिक व रिप्लाई न करें, छात्र/छात्राओं को डायल 112 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी भी साझा की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को जनजागरुकता हस्त पुस्तिका भी वितरित की गयी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**पुरोला पुलिस ने ली मोटर मैकेनिकों की गोष्टी*
पुरोला में चौकी बाजार पुरोला पर आज 04.10.2024 को पुलिस द्वारा मोटर मैकेनिकों के साथ एक गोष्टी आयोजित की गयी। गोष्टी में सभी को अपराध नियंत्रण/ प्रभावी यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न हिदायतें दी गयी।
1- मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाये।
2- मैकेनिक/ गैराज/ वर्कशॉप के आस-पास सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा ना करें, न ही वाहनों का सर्विस सम्बन्धी कार्य सड़क पर करें, जिससे यातायात अवरूद्ध हो।
3- वर्कशॉप में दुपहिया वाहनों पर मॉडिफाइड/ रेट्रो साइलेंसर न लगायें।
4- वर्कशॉप पर सर्विस हेतु आने वाले वाहन स्वामियों/ चालकों के नाम,पता, मो0 नं0 व वाहन सं0/ प्रकार का विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रुप से अंकित करें।
5- गेैराज/ वर्कशॉप पर सुरक्षा उपकरण रखने व सुरक्षा उपायों का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गयी।
6- सुरक्षा के दृष्टिगत वर्कशॉप /गैराज के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**मित्रता, सेवा, सुरक्षा।*
तिरुपति, आन्ध्र प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु पी0 राहुल का आज 04.10.2024 को गंगोत्री धाम यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम पर मोबाईल फोन खो गया था, जिस सम्बन्ध मे उनके द्वारा गंगोत्री पुलिस कन्ट्रोल रुम पर जाकर सहायता मांगी गयी, पुलिस कन्ट्रोल रुम गंगोत्री में तैनात वायरलेंस ऑपरेटर अजय रमोला द्वारा सीसीटीवी कैमरा व सर्विलांस के माध्यम से मोबाईल को तलाश कर वापस श्रृद्धालु के सुपुर्द किया गया। पुलिस की त्वरित सहायता हेतु श्रृद्धालु द्वारा वायरलेंस ऑपरेटर अजय रमोला व उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment