*उत्तरकाशी जिला प्रशासन एवम पुलिस की सम्पूर्ण खबरें देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**
🛑
उत्तरकाशी, 7 अक्टूबर 2024
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले की पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के संबंध में अधिसूचना जारी की है।
जिलाधिकारी द्वारा जिले की पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु तय कार्यक्रम के अनुसार 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2024 तक क्षेत्र पंचायत नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों पर्यवेक्षकों की नियुक्ति आगामी 10 से 13 अक्टूबर के मध्य की जाएगी। 14 से 19 अक्टूबर तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त करना, प्रशिक्षण देना और गणना-सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक लेखन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य संपन्न कराया जाएगा। संगणकों द्वारा आगामी 20 अक्टूबर से 16 नवंबर तक घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। आगामी 17 से 20 नवंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार करने के बाद 21-22 नवंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय में जमा की जाएंगी। 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा इंट्री एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करने का काम होगा। 23-24 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केंद्रवार तैनात कर्मचारियों को जनसामान्य के निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। 25 दिसंबर को निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन किया जाएगा। 26 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक निर्वाचक नामावली के आलेख्य निरीक्षण कराने और दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आगामी 2 से 5 जनवरी 2025 तक प्राप्त दावों की जांच व आपत्तियों का निस्तारण करने के उपरांत 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को पूरक पाण्डुलिपियां तैयार कर इन्हें 8 एवं 9 जनवरी को पंचास्थानी चुनवालय को उपलब्ध कराया जाएगा। 10 एवं 11 जनवरी 2025 को पूरक सूचियों की डाटा इंट्री व फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करने व मूल सूची के साथ संलग्न करने का कार्य संपन्न कराने के बाद तैयार निर्वाचक नामावली को 12 जनवरी 2025 को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त कराया जाएगा। तय कार्यक्रमानुसार आगामी 12 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
🛑
उत्तरकाशी, 8 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा कार्यहित में जिले के सभी उप जिलाधिकारियों तथा तीन तहसीलदारों का स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार उपजिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी को उपजिलाधिकारी बड़कोट, उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक को उपजिलाधिकारी पुरोला, उपजिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला को उपजिलाधिकारी भटवाड़ी और उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद को उपजिलाधिकारी डुंडा के पद पर नई तैनाती दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार रीनू सैनी को तहसीलदार डुंडा से बड़कोट, महेंद्र सिंह बिष्ट को तहसीलदार चिन्यालीसौड़ से डुंडा और धनीराम डंगवाल को तहसीलदार बड़कोट से चिन्यालीसौड़ के पद पर नई तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी के द्वारा स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल ही नई तैनाती स्थान पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
6 अक्टूबर 2024*
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में दिनांक 3, 4 एवं 5 अक्टूबर 24 को क्रमशः ब्लाॅक नौगांव, मोरी एवं पुरोला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत के दिशा - निर्देशों के क्रम में ब्लाॅक के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सी0एच0ओ0, ए0एन0एम0, आशा फैसिलिटेटर सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्लाॅक स्तरीय चिकित्साधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में टी03 प्लस (टेस्ट, ट्रीट, टाॅक एवं ट्रैक) कैम्प के सम्बन्ध में चर्चा की गयी एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु कहा गया।
साथ ही बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य के अन्तर्गत सुमन (SUMAN) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गयी, साथ ही निगरानी एवं सहयोग हेतु ब्लाॅक स्तर पर अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया।
बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत समस्त कार्यक्रम की लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य प्राप्ति पर केन्द्रवार समीक्षा की गयी एवं शत - प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन एच एम हरदेव राणा एवम जिला कंसल्टेंट एन टी सी पी ज्ञानेंद्र पंवार मौजूद रहे।
*उत्तरकाशी जिला प्रशासन एवम पुलिस की सम्पूर्ण खबरें देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**
*गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस चलायेगी अभियान “ऑपरेशन स्माइल”*
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के निदेशों के क्रम मे उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश हेतु *आगामी 15 अक्टूबर से प्रदेशभर में 2 माह का “ऑपरेशन स्माइल”* अभियान चलाया जायेगा। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन मे जनपद मे ऑपरेशन स्माइल अभियान को सफल बनाने हेतु आज 30.04.2024 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नोडल अधिकारी, श्री प्रशान्त कुमार* द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में ऑपरेशन स्माइल अभियान से जुडे विभिन्न विभागों के साथ समन्वय मीटिंग की गयी, मीटिंग में अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न महत्तवपूर्ण पहलुओं तथा आपसी समन्वय पर चर्चा-परिचर्चा कर उनके द्वारा सभी को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।
*मीटिंग में सी0डब्ल्यू0सी0, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण केन्द्र, श्रम विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाईन आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*धरासू पुलिस ने छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर, यातायात नियम व महिला अपराध व अधिकारों के प्रति किया जागरुक*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.10.2024 को *थाना धरासू पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़* जनजागरूकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के उपाय, यातायात नियमों की जानकारी, महिला सम्बन्धी अपराध व अधिकार तथा नशे एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव और नशे से बचने के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया । इस दौरान *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री अमरचंद शर्मा* द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे के कुप्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बताया गया कि आजकल युवा गलत संगत में पडकर नशे के आदी हो जा रहे हैं व अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं, नशा हमें मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाकर तबाह कर देता है, हम सभी को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करना है, नशा अपनी पढाई व उज्ज्वल भविष्य का करें, इसके साथ ही उनके द्वारा छात्र/छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सुरक्षित तरीके से उपयोग में लाने की जानकारी भी प्रदान की गई और सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए । किसी भी प्रकार के फेक/फ्रॉड कॉल व मैसेजैस से सावधान रहने तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी प्रदान की गयी।
*SHO पुरोला ने वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर जानी कुशलक्षेम*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध एवं पुलिस सम्बन्धी समस्याओं के निवारण हेतु आज 09.10.2024 को पुरोला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गावों का भ्रमण कर सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलता जानी गयी, इस दौरान *एसएचओ पुरोला श्री दिनेश कुमार* द्वारा थाना पुरोला क्षेत्र के *ग्राम कंताडी, पांणी, विणाई, नैलाड़ी, हुडोली* आदि गांवों का भ्रमण कर गांव के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी गयी, सभी को पुलिस सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिया गया, उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं की जानकारी व पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव लिए गये, किसी भी समस्या व सहायता हेतु वरिष्ठ नागरिकों को थाना पुरोला व प्रभारी निरीक्षक के सम्पर्क नम्बरों को साझा किया गया।
No comments:
Post a Comment