*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*विशेष सूचना=भारत में पहली बार पहली सर्वधर्म भारतीय संविधान ज्ञान सप्ताह यज्ञ एवं भारतीय संविधान सप्ताहिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन 20 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 विधि दिवस / संविधान दिवस तक गंगा यमुना उद्गम जिला उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में होना सुनिश्चित हुआ है । समाज के हर वर्ग जाति व समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है ।आएँ मिलकर इस संविधान जागरूकता सम्मेलन का हिस्सा बनें और स्वस्थ मानव जागरूक समाज का निर्माण एवं सशक्त व अखंड भारत को मजबूती दें । अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र=81262 16516, 96348 49834**
*आमंत्रण पत्र*
*भारतीय संविधान ज्ञान सप्ताह यज्ञ एवं सर्वधर्म भारतीय संविधान जागरूकता सम्मेलन*
स्थान = चिनियालीसोड़ उत्तरकाशी।
दिनांक 20-10-2024 से 26 नंवबर 2024 तक
समय दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक
आप समस्त जनमानस को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि देश में पहली बार संविधान के ज्ञान एवं कर्तव्यों के प्रति सर्मपण भाव से अंगीकृत कराने के लिए समाज को कथा के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से एक आयोजन गंगा यमुना के उदगम जिला उत्तरकाशी के चिनियालीसोड़ में किया जा रहा है ताकि हम एक सशक्त एवं अखंड भारत को मजबूती दे सके। संविधान कथा के मुख्य वक्ता पीठ पर श्री महेश बहुगुणा बिराजमान होंगे। अतः आप जागरूक नागरिकों से अनुरोध कि उक्त तिथि पर, सपरिवार पधारकर इस सम्मेलन का हिस्सा बनें ।
निवेदक संविधान जागरूकता समिति उत्तरकाशी।
*मीडिया के मेरे आदर्श एवं मार्गदर्शक श्रीवर्धन त्रिवेदी (ABP सनसनी) संविधान सप्ताहिक जागरूकता सम्मेलन की रूपरेखा एवं अध्ययन तैयारी की समीक्षा करते हुए*
No comments:
Post a Comment